CURRENT AFFAIRS 2018
1. टाटा केमिकल्स ने सिलिका का कारोबार करने वाली एलायड सिलिका का कितने करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निर्णय किया है?
a. 160 करोड़ रुपये
b. 123 करोड़ रुपये
c. 150 करोड़ रुपये
d. 200 करोड़ रुपये
a. 160 करोड़ रुपये
b. 123 करोड़ रुपये
c. 150 करोड़ रुपये
d. 200 करोड़ रुपये
b. 123 करोड़ रुपये
विवरण:टाटा केमिकल्स ने सिलिका का कारोबार करने वाली एलायड सिलिका का 123 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निर्णय किया है. कंपनी ने बताया कि इस सौदे के आगामी 3 महीनों में पूरे होने की संभावना है.
विवरण:टाटा केमिकल्स ने सिलिका का कारोबार करने वाली एलायड सिलिका का 123 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निर्णय किया है. कंपनी ने बताया कि इस सौदे के आगामी 3 महीनों में पूरे होने की संभावना है.
2. ब्रेन डेड मामलों पर फैसला लेने के लिए मानक दिशानिर्देश यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अपनाने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
a. केरल
b. पंजाब
c. बिहार
d. झारखंड
a. केरल
b. पंजाब
c. बिहार
d. झारखंड
a. केरल
विवरण:केरल ब्रेन डेड मामलों पर फैसला लेने के लिए मानक दिशानिर्देश यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
विवरण:केरल ब्रेन डेड मामलों पर फैसला लेने के लिए मानक दिशानिर्देश यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
3. भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
.a. रजत पदक
विवरण:भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने 09 अप्रैल 2018 को कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
विवरण:भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने 09 अप्रैल 2018 को कॉमनवेल्थ गेम्स में संयुक्त रिकॉर्ड बनाकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
4. निम्न में से किस सेना द्वारा गगनशक्ति-2018 अभ्यास आयोजित किया गया?
a. भारतीय नौसेना
b. भारतीय वायु सेना
c. भारतीय सेना
d. इनमें से कोई नहीं
a. भारतीय नौसेना
b. भारतीय वायु सेना
c. भारतीय सेना
d. इनमें से कोई नहीं
b. भारतीय वायु सेना
विवरण:भारतीय वायुसेना ने 8 अप्रैल 2018 से पंद्रह दिन तक चलने वाले अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास गगन शक्ति 2018 की शुरुआत की. इस बड़े अभ्यास में वायुसेना की सभी ऑपरेशनल कमांड्स हिस्सा लिए हैं.
विवरण:भारतीय वायुसेना ने 8 अप्रैल 2018 से पंद्रह दिन तक चलने वाले अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास गगन शक्ति 2018 की शुरुआत की. इस बड़े अभ्यास में वायुसेना की सभी ऑपरेशनल कमांड्स हिस्सा लिए हैं.
5. किस देश के राष्ट्रपति ने 'कैच एंड रिलीज' पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
a. भारत
b. नेपाल
c. अमेरिका
d. चीन
a. भारत
b. नेपाल
c. अमेरिका
d. चीन
c. अमेरिका
विवरण:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'कैच एंड रिलीज' पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस परंपरा के तहत अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद रिहा कर दिया जाता है.
विवरण:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'कैच एंड रिलीज' पॉलिसी को खत्म करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस परंपरा के तहत अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद रिहा कर दिया जाता है.
6. निम्न में से किसने सिंगस मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट का स्वर्ण पदक दिला दिया?
a. मनिका बत्रा
b. मौमा दास
c. भाविना पटेल
d. इनमें से कोई नहीं
a. मनिका बत्रा
b. मौमा दास
c. भाविना पटेल
d. इनमें से कोई नहीं
a. मनिका बत्रा
विवरण:मनिका बत्रा ने सिंगस मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट का स्वर्ण पदक दिला दिया.
विवरण:मनिका बत्रा ने सिंगस मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट का स्वर्ण पदक दिला दिया.
7. बेलमोंट शूटिंग सेंटर में आयोजित पुरुषों की कितने मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता?
a. 25 मीटर
b. 15 मीटर
c. 20 मीटर
d. 10 मीटर
a. 25 मीटर
b. 15 मीटर
c. 20 मीटर
d. 10 मीटर
d. 10 मीटर
विवरण:भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 09 अप्रैल 2018 को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया.
विवरण:भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 09 अप्रैल 2018 को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया.
8. भारतीय शूटर मनु भाकर ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में कौन सा पदक जीता?
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
a. स्वर्ण पदक
विवरण:भारतीय शूटर मनु भाकर ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में स्वर्ण पदक जीता. मनु भाकर ने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल कर भारत की झोली में छठा स्वर्ण पदक डाला.
विवरण:भारतीय शूटर मनु भाकर ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में स्वर्ण पदक जीता. मनु भाकर ने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल कर भारत की झोली में छठा स्वर्ण पदक डाला.
9. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला बहुउद्देशीय ‘वन धन विकास केंद्र’ स्थापित किया गया है?
a. छत्तीसगढ़
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखंड
a. छत्तीसगढ़
b. बिहार
c. पंजाब
d. झारखंड
a. छत्तीसगढ़
विवरण:जनजातीय मामले मंत्रालय ने कौशल उन्नयन तथा क्षमता निर्माण प्रशिक्षण प्रदान करने तथा प्राथमिक प्रस्संकरण एवं मूल्य संवर्धन सुविधा केन्द्र की छत्तीसगढ़ राज्य के बीज़ापुर जिले में स्थापना करने के लिए प्रायोगिक आधार पर पहले बहुद्देश्यीय ‘वन धन विकास केंद्र’ की स्थापना को मंजूरी दी है.
विवरण:जनजातीय मामले मंत्रालय ने कौशल उन्नयन तथा क्षमता निर्माण प्रशिक्षण प्रदान करने तथा प्राथमिक प्रस्संकरण एवं मूल्य संवर्धन सुविधा केन्द्र की छत्तीसगढ़ राज्य के बीज़ापुर जिले में स्थापना करने के लिए प्रायोगिक आधार पर पहले बहुद्देश्यीय ‘वन धन विकास केंद्र’ की स्थापना को मंजूरी दी है.
10. किस देश ने मध्य पूर्व क्षेत्र के पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की है?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. कतर
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. कतर
d. कतर
विवरण:कतर ने पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की शुरुआत की है साथ ही देश के अमीर द्वारा जारी कानून के तहत पुरुषों के द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सैन्य सेवा की समयसीमा भी बढ़ा दी है.
विवरण:कतर ने पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की शुरुआत की है साथ ही देश के अमीर द्वारा जारी कानून के तहत पुरुषों के द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सैन्य सेवा की समयसीमा भी बढ़ा दी है.
No comments:
Post a Comment