1. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
JSR STUDY
Ans 122वाँ (101वाँ )
2. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
JSR STUDY
Ans 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 2
3. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
JSR STUDY
Ans शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
4. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
JSR STUDY
Ans असीम दास गुप्ता.
5. जीएसटी की दरें है?
JSR STUDY
Ans पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
6. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
JSR STUDY
Ans 19%
7. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
JSR STUDY
Ans 1 जुलाई 2017 से.
8. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?
JSR STUDY
Ans सितंबर 2016.
9. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
JSR STUDY
Ans 2%
10. जीएसटी के प्रकार है?
JSR STUDY
Ans तीन (SGST, CGST, IGST)
इसे भी पढ़ें - GST पर आधारित प्रश्न PART 1
No comments:
Post a Comment