Himachal gk in hindi
Q.1 काँगड़ा रियासत के किस राजा ने अपनी बेटी का विवाह ध्यान सिंह के बेटे से करने से मना कर दिया और महाराजा रणजीत सिंह के क्रोध से अपनी जान और मान बचाने के लिए उसे भागना पड़ा था ?
JSR STUDY
(A) राम सिंह
(D) संसार चन्द
(B) जयचन्द
(D) अनिरुद्ध चंद
ANSWER -- अनिरुद्ध चंद
Q.2 पार्वती नदी का उदगम् स्थान निम्न में से कौन सा है ?
JSR STUDY
(A) मनतलाई झील
(B) सुखसागर झील
(C) सरवालसर झील
(D) कुमारवाह झील
ANSWER -- मनतलाई झील
Q.3 शिमला में भारत छोडो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
JSR STUDY
(A) मियां जवाहर सिंह
(B) महात्मा गांधी
(C) राजकुमारी अमृतकौर
(D) मियां राम सिंह
ANSWER -- राजकुमारी अमृतकौर
Q.4 निम्न में से किस अंग्रेज ऑफिसर के प्रयासो से शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई गई थी ?
JSR STUDY
(A) लार्ड लारेंस
(B) लार्ड रिपिन
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड डलहौजी
ANSWER -- लार्ड लारेंस
Q.5 निम्न में से कौन सा दर्रा चन्द्रभागा नदी का स्त्रोत है ?
JSR STUDY
(A) तामसर
(B) बारालाचा
(C) चोभिया
(D) कुन्जुम
ANSWER -- बारालाचा
Q.6 हिमाचल में तीन स्तरीय पंचायती राज कानून कब लागू हुआ ?
JSR STUDY
(A) 1968
(B) 1949
(C) 1978
(D) 1973
ANSWER -- 1968
Q.7 प्राचीन समय का प्रसिद्ध 'रानी का बाग़' हिमाचल के किस स्थान पर है ?
JSR STUDY
(A) नूरपुर
(B) नाहन
(C) रिवालसर
(D) मणीकरण
ANSWER -- नाहन
Q.8 गदर पार्टी के निम्न सदस्यों में में कौन स्वामी कृष्णानंद के नाम से प्रसिद्ध हुए थे ?
JSR STUDY
(A) भाई हिरदा राम
(B) हरदेव सिंह
(C) लाला हरदयाल सिंह
(D) निधान सिंह
ANSWER -- हरदेव सिंह
Q.9 थल सेना मुख्यालय शिमला से दिल्ली कब स्थानांतरित कर दिया गया था ?
JSR STUDY
(A) 1920
(B) 1924
(C) 1941
(D) 1948
ANSWER -- 1941 में
Q.10 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की स्थापना कब हुई ?
JSR STUDY
(A) 2 अक्टूबर 1970
(B) 2 अक्टूबर 1972
(C) 2 अक्टूबर 1973
(D) 2 अक्टूबर 1974
ANSWER -- 2 अक्टूबर 1974
Perfect questions answer.... thanks for gk....
ReplyDeleteThanks🙏🙇 Sir
ReplyDelete