Saturday 15 September 2018

HISTORY TOP 10 QUESTION ANSWER IN HINDI



Q. 1 अजमेर में किस सूफी संत की दरगाह है ?
JSR STUDY
(A) सलीम चिश्ती
(B) ख्वाजा मोहम्मद दीन चिश्ती
(C) बाबा फरीद
(D) निजामुद्दीन औलिया
ANSWER - ख्वाजा मोहम्मद दीन चिश्ती

Q.2 भारत के चारों कोनों में चार मठ किसके द्वारा स्थापित किए गए थे ?
JSR STUDY
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) शंकराचार्य
(D) संत नामदेव
ANSWER - शंकराचार्य

Q.3 निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसने अपने राज्य को मजबूत करने के लिए सबको साथ लेकर चलने की नीति का अनुसरण किया ? 
JSR STUDY
(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) ऑर्गजेब
ANSWER - अकबर

Q.4 बाबर ने 1526 ईस्वी में किस को हराकर भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की ?
JSR STUDY
(A) दौलत का
(B) इब्राहिम लोदी
(C) राणा सांगा
(D) अलाउद्दीन खिलजी
ANSWER - इब्राहिम लोदी

Q.5 निम्नलिखित में से किस मुगल शासक को पढ़ना और लिखना नहीं आता था ?
JSR STUDY
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर
ANSWER - अकबर

6. पुरा-पाषाण काल के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ? 
JSR STUDY
(A) पशुपालन
(B) कृषि
(C) मत्स्य पालन
(D) आखेट एवं खाना एकत्रीकरण
ANSWER - आखेट एवं खाना एकत्रीकरण

Q.7 सिंधु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे ?
JSR STUDY
(A) पशुपति
(B) इन्द्र और वरुण
(C) विष्णु
(D) वायु
ANSWER - पशुपति

Q.8 मोहनजोदड़ो अब किस देश में स्थित है ?
JSR STUDY
(A) मिस्र
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
ANSWER - पाकिस्तान

Q.9 जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
JSR STUDY
(A)ऋषभदेव
(B) पार्श्वनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) महाबीर
ANSWER - ऋषभदेव

Q.10 अजंता भित्ति चित्रों में किस की गाथाएं चित्रित है ?
JSR STUDY
(A) रामायण
(B) जातक कथाएं
(C) शिव पुराण
(D) महाभारत
ANSWER - जातक कथाएं


No comments:

Post a Comment