Thursday, 13 September 2018

physics very important top 10 quetion answer in hindi || JSR STUDY ||



1. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?
JSR STUDY
(A) अपवर्तन के कारण
(B) सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) प्रकीर्णन के कारण
ANS - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

2. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
JSR STUDY
(A) निर्वात में
(B) कांच में
(C) पानी में
(D) हीरे में
ANS -  निर्वात में

3. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
JSR STUDY
(A) उत्प्लावन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) प्रकीर्णन
ANS -अपवर्तन

4. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान-
JSR STUDY
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) तेजी से बढ़ेगा
ANS -घटेगा

5. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
JSR STUDY
(A) पास्कल का सिद्धान्त
(B) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(C) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS -आर्किमिडीज का सिद्धान्त

6. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
JSR STUDY
(A) पृष्ठ तनाव
(B) अल्प भार
(C) श्यानता
(D) वायुमण्डलीय दाब
ANS - पृष्ठ तनाव

7. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?
JSR STUDY
(A) संवेग दुगना हो जाता है
(B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS - उपर्युक्त दोनों

8. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
JSR STUDY
(A) न्यूटन
(B) रदरफोर्ड
(C) जॉन्सन
(D) गैलीलियो
ANS - गैलीलियो

9. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
JSR STUDY
(A) ग्राहम बेल
(B) स्टीफन हाकिंग
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS - ग्राहम बेल

10. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?
JSR STUDY
(A) लेन्ज का नियम
(B) फैराडे के नियम
(C) ओम का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS -फैराडे के नियम

No comments:

Post a Comment