एमसी मेरी कॉम ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत कर रचा इतिहास
एमएसी मेरी कॉम ने एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 35 वर्षीय मेरी कॉम ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रच दिया है । 48 kg कैटिगरी की फाइनल फाइट में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओकोता को हराया और वर्ल्ड रेकॉर्ड छठी बार महिला विश्व कप का खिताब जीत क गौरव हासिल कर लिया ।
यह फाइनल फाइट दिल्ली के केडी जाधव हॉल में हुई और मैरी कॉम ने अपने दृढ़ हौसले के दम पर यह जीत अपने नाम कर ली । जीत क़े बाद मेरी कॉम बहुत ही भाबुक हो गई और तिरंगे को लहराते हुए उनकी आँखों में आंसू आ गये । वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब 6 बार जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बनी मेरी कॉम
इस जीत के साथ ही 35 वर्षीय स्टार भारतीय बॉक्सर आयरलैंड की कैटी टेलर को पीछे छोड़ कर सबसे अधिक 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गईं है। इससे पहले मेरी कोम और कैटी टेलर 5-5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बराबरी पर थीं।
मेरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में 6 खिताब जीतने के सभी वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 6 बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव उनसे पहले पुरुष बॉक्सर 'फेलिक्स सेवोन' के नाम था। पर अब यह रिकॉर्ड मेरी कॉम के पास भी है ।
No comments:
Post a Comment