Monday 11 November 2019

Latest Current Affairs 2019 in Hindi for All Competitive Exams part 15, हिंदी करंट अफेयर्स,current affairs for upsc 2019

TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2019 IN HINDI

daily current affairs in hindi,sports current affairs,top 10 current affairs,
top 10 current affairs


Q.1 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश के 2 दिवसीय यात्रा पर जायेंगे?
ANSWER - ब्राजील ( Brazil )

Q.2 ब्रिटेन में जन्मे लेखक आतिश अली तासीर का ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड किसने रद्द कर दिया है?
ANSWER - गृह मंत्रालय ( Home Ministry )

Q.3 वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र को सूचित करते हुए स्वयं को पेरिस समझौते से अलग करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है?
ANSWER - अमेरिका ( America )

Q.4 हाल ही में किस देश की हार्वर्ड माइक्रोरोबोटिक्स लेबोरेटरी के शोधकर्त्ताओं ने ‘रोबो-बी’ रोबोट तैयार किया है?
ANSWER - अमेरिका ( America )

Q.5 3 नवंबर, 2019 को 16वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
ANSWER - बैंकाक, थाईलैंड ( Bangkok Capital of Thailand )


Q.6 वह देश जिसने हाल ही में सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है?
ANSWER - चीन ( China )

Q.7 बीएसएफ (BSF) के नए महानिदेशक कौन नियुक्त किए गए?
ANSWER - वीके जौहरी ( Vivek Kumar Johri )

Q.8 सरस्वती सम्मान 2018 जीतने वाले डॉ. के. सिवा रेड्डी किस भाषा से सम्बंधित हैं?
ANSWER - तेलुगु ( Telugu )

Q.9 हाल ही में, 07 अक्टूबर 2019 को किस स्थान पर विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) मनाया गया है ?
ANSWER - जेनेवा (स्विटजरलैंड) / Geneva ( Switzerland )

Q.10 सबसे बड़े खाद्य संकट से निपटने के लिए भारत ने किस देश को 10 लाख डॉलर की सहायता राशि दी है?
ANSWER - उत्तर कोरिया ( North Korea )

इसे भी पढ़ें -

Hp forest Guard Recruitment 2019 - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment