हिमाचल कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में कुल 3686 नौकरियों को दी मंजूरी
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सबका एक बार फिर से मेरे ब्लॉग JSR STUDY मे.....
दोस्तों आज की पोस्ट मे मै आपके लिए एक LATEST NEWS लेके आया हूँ। दोस्तों सोमवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में एक विभिन्न निर्णय लिया गया है इस निर्णय के मुताविक हिमाचल प्रदेश में सरकार विभिन्न- विभागों में अलग-अलग श्रेणियों के 3686 पद भरेगी।
जी हाँ दोस्तों इसमें अकेले शिक्षा विभाग में ही 3636 पद भरे जाएंगे। ये निर्णय बैठक में लिया गया है। इसमें टीजीटी आर्ट्स के 684 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल के 359, टीजीटी मेडिकल के 261, शास्त्री के 1049, भाषा अध्यापक के 590 तथा जेबीटी के 693 पद भरे जाएंगे। दोस्तों ये भर्तियां अनुबंध आधार पर की जाएंगी। आयुर्वेद विभाग में दिहाड़ीदार के 35 पद भरे जाएंगे। आईपीएच विभाग में विधि अधिकारियों के ३ पद सीधी भर्ती के तौर पर भरे जाएंगे।
इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के आर्किटेक्ट विंग में 10 पद सीधी भर्ती और बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के काजा और केलांग में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तहत दो पद चपड़ासी के दैनिक भोगी के तौर पर भरने का निर्णय लिया गया है।
इसे भी पढ़ें -
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment