TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2019 IN HINDI
current affairs for upsc 2019 |
Q.1 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया है?
ANSWER - अंधाधुन
Q.2 जनवरी 2020 में विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा?
ANSWER - दावोस (स्विट्जरलैंड)
Q.3 किसे हाल ही में अंग्रेजी का साहित्य अकादमी सम्मान-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है?
ANSWER - शशि थरूर
Q.4 31 दिसंबर तक आयकर विभाग ने आधार कार्ड को किस डॉक्यूमेंट से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है?
ANSWER - पैन कार्ड
Q.5 वह देश जिसके राष्ट्रपति (मिगुएल डियाज कैनल) ने हाल ही में 43 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
ANSWER - क्यूबा
Q.6 आईसीसी ने धीमी ओवर गति के कारण किस टीम के खिलाड़ियों पर मैच शुल्क का 80% जुर्माना लगाया गया है?
ANSWER - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Q.7 गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में भारत वंदना पार्क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया?
ANSWER - नई दिल्ली
Q.8 किसे हाल ही में विदेश सचिव नियुक्त किया गया ?
ANSWER - हर्षवर्धन श्रृंगला
Q.9 अमित खरे की जगह किसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है?
ANSWER - रवि मित्तल
Q.10 हाल ही में किस राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में गैंडों को लाने से संबंधित प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है?
ANSWER - उत्तराखंड
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment