TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2019 IN HINDI
current affairs for upsc 2019 |
Q.1 हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच होने वाली संयुक्त नदी आयोग की बैठक को बांग्लादेश द्वारा निरस्त कर दिया गया?
ANSWER - भारत
Q.2 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
ANSWER - वर्नन फिलेंडर
Q.3 फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने किस देश को लगातार दूसरी बार वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
ANSWER - बेल्जियम
Q.4 भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में किस नाम से बड़े पैमाने पर एंटी-हाईजैकिंग अभ्यास किया गया?
ANSWER - अपहरण
Q.5 केंद्र सरकार द्वारा जारी गुड गवर्नेंस सूचकांक में जिस राज्य को पहला स्थान मिला है?
ANSWER - तमिलनाडु
Q.6 हाल ही में आठ पश्चिमी अफ़्रीकी देशों ने कॉमन करेंसी को क्या नाम दिया है?
ANSWER - ECO
Q.7 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हाल ही में किस विधानसभा सदस्य की सदस्यता फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के कारण रद्द कर दी है?
ANSWER - अब्दुल्ला आज़म खान
Q.8 केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में रोहतांग सुरंग का नाम बदलकर यह रखा गया है?
ANSWER - अटल सुरंग
Q.9 हाल ही में किस देश ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की?
ANSWER - पुर्तगाल
Q.10 वह भारतीय क्रिकेटर किसका नाम विजडन द्वारा सदी के पांच बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है?
ANSWER - विराट कोहली
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment