TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2020 IN HINDI
current affairs for upsc 2020 |
Q.1 यूनिसेफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, किस देश में नववर्ष 2020 के अवसर पर सबसे अधिक बच्चों का जन्म हुआ है?
ANSWER - भारत
Q.2 भारतीय महिला हॉकी टीम की किस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की?
ANSWER - सुनीता लाकड़ा
Q.3 हाल ही में तालिबान परिषद ने किस देश में एक अस्थायी संघर्ष विराम के लिये सहमति व्यक्त की है?
ANSWER - अफगानिस्तान
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है?
ANSWER - राजस्थान सरकार
Q.5 जनरल बिपिन रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद किसे अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है?
ANSWER - मनोज मुकुंद नरवाने
Q.6 रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को कितने वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के लिये नियमों में संशोधन किया है?
ANSWER - 65 वर्ष
Q.7 हाल ही में किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
ANSWER - एस. सौम्या
Q.8 हाल ही में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ग्रहण की ?
ANSWER - अजित पवार
Q.9 हाल ही में किस देश ने कोरल रीफ को प्रदूषित होने से बचाने के लिए देश में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है
ANSWER - पलाऊ
Q.10 रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में कितने वर्ष का कार्य सौंपा गया है ?
ANSWER - 1 वर्ष
इसे भी पढ़ें -
HPSSC RECRUITMENT 2020 - CLICK HERE
HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment