TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2020 IN HINDI
current affairs for upsc 2020 |
Q.1 वह देश जिसने भारत को एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली बेचे जाने की मंजूरी दे दी है?
ANSWER - अमेरिका
Q.2 स्वीडन में खेले गए गोल्डन गर्ल्स चैम्पियनशिप में भारत के मुक्केबाजों ने कितने स्वर्ण पदक हासिल किये हैं?
ANSWER - छह
Q.3 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किस देश के चितेत्सु वातानाबे को दुनिया का सबसे उम्रदराज़ जीवित व्यक्ति घोषित किया है?
ANSWER - जापान
Q.4 वह क्षेत्र कौन सा है जिसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है?
ANSWER - कावेरी डेल्टा क्षेत्र
Q.5 किस प्रदेश के मुख्यमंत्री 15 एवं 16 फरवरी को अमेरिका की हॉवर्ड में आयोजित चर्चा में भाग लेंगे?
ANSWER - छत्तीसगढ़ (भूपेश बघेल)
Q.6 चीन ने किस देश की एक एंटीवायरल प्रायोगिक दवा रेम्डेसिविर पर पेटेंट के लिये आवेदन किया है?
ANSWER - अमेरिका
Q.7 केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार नये एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होंगे?
ANSWER - वित्त सचिव
Q.8 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 12 फरवरी 2020 को किस देश के लिए एक प्रस्ताव पारित करके दीर्घकालिक संघर्ष विराम की अपील की है?
ANSWER - लीबिया
Q.9 विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निर्माण कहाँ पर किया जा रहा है जिसका उद्घाटन डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किया जायेगा ?
ANSWER - गुजरात
Q.10 नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ हाल ही में प्रस्ताव पास करते ही कौन सा राज्य ऐसा करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश बन गया है?
ANSWER - पुद्दुचेरी
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment