Tuesday 21 April 2020

HPSSSB SUB INSPECTOR EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2

HPSSC SUB INSPECTOR QUESTION PAPER  

HPSSSB SUB INSPECTOR EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2, hp si question paper,


HP SI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER

Q.86 कौन सी ग्रन्थि लिम्फोसाइट्स और एन्टीबॉडीज के उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(A) हाइपोथैलेमस 
(B) एड्रिनल 
(C) थायमस 
(D) थायरॉइड 

Q.87 लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए कौन सा विटामिन आवश्यक है? 
(A) थाइमिन 
(B) फॉलिक एसिड 
(C) राइबोफ्लेविन 
(D) नियासीन

Q.88 निम्न में से कौन सा प्राणी असमतापी है ?
(A) डॉल्फिन 
(B) शार्क 
(C) व्हेल 
(D) पॉरपोइस 

Q.89 निम्न में से कौन मानव में मूत्र का पीला रंग प्रदान करता है?
(A) पित्त लवण 
(B) लसीका 
(C) कोलेस्टेरॉल 
(D) यूरोक्रोम 

Q.90 केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है? 
(A) पत्ती
(B) तना 
(C) वर्तिकाग्र और वर्तिका
(D) इनमें से कोई नहीं 

Q.91 निम्न में से किसे 'गरीब व्यक्ति की गाय' कहा जाता है ?  
(A) भेड़ 
(B) भैंस 
(C) बकरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.92 एक कम्प्यूटर को बूट नहीं किया जा सकता यदि उसमें नहीं है?
(A) कम्पाइलर 
(B) लोडर 
(C) ऐसेम्बलर 
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम 

Q.93 वर्षा की बूंद का गोल आकार किसके कारण होता है ?
(A) श्यानता 
(B) पृष्ठ तनाव 
(C) प्रत्यास्थता 
(D) गुरुत्वाकर्षण 

Q.94 ध्वनि सबसे तेज गति करती है?
(A) स्टील में 
(B) निर्वात में 
(C) वायु में 
(D) जल में 

Q.95 विद्युत हीटर की कोईल किसकी बनी होती है ?
(A) ऐलुमिनियम 
(B) टंगस्टन 
(C) नाइक्रोम 
(D) इनमें से कोई नहीं 

READ THIS TOO - HPSSSB EXAM RELATED GK ALL PART

Q.96 पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है जिसके कारण - 
(A) गन्दगी दूर होती है।
(B) पानी साफ होता है। 
(C) बैक्टीरिया मर जाते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं 

Q.97 एस्कॉर्बिक एसिड है -
(A) एमीनो एसिड 
(B) एन्जाइम
(C) प्रोटीन 
(D) विटामिन 

Q.98  एंथ्रेक्स  (गिलटी-रोग) किसके कारण होता है ? 
(A) विषाणु 
(B) जीवाणु 
(C) माइकोप्लाज्मा 
(D) शैवाल

Q.99  पेनिसिलिन किससे पृथक होता है ? 
(A) फफूंदी 
(B) विषाणु
(C) जीवाणु
(D) शैवाल

Q.100 निम्न में से कौन सी खरीफ फसल नहीं है ?
(A) कपास 
(B) सरसों 
(C) मूंगफली 
(D) मक्का 

Q.101 जिस प्रकार 'डॉक्टर' सम्बन्धित है 'मरीज' से, उसी प्रकार 'वकील' किससे सम्बन्धित है?
(A) ग्राहक
(B) अपराधी
(C) मजिस्ट्रेट
(D) मुवक्किल

Q.102 यदि अंग्रेजी वर्णमाला को उलटे क्रम में लिखा जाता है, तो दायें से तीसरे अक्षर के बायें तेरहवाँ अक्षर कौन सा होगा?
(A) P
(B) N
(C) R
(D) Q

Q.103 प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए 'EPRY' से कितने अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार से अधिक

Q.104 यदि CUP = 40, तो KITE किसके बराबर है?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 500

Q.105 यदि पहली अक्टूबर रविवार है, तो पहली नवम्बर होगा
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरुवार

READ THIS TOO - CURRENT AFFAIRS ALL PART

Q.106 मोनी शीला की बेटी है । शीला मेरी पत्नी के भाई की पत्नी है । मोनी मेरी पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) कजिन
(B) भतीजी
(C) बहन
(D) भाभी

Q.107 एक व्यक्ति 6 किमी दक्षिण की ओर चलता है, बायें मुड़ता है और 4 किमी चलता है. फिर से बायें। मडता है और 5 किमी चलता है । अब वह किस दिशा के अभिमुख है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Q.108  यदि घड़ी  8:30pm दर्शाती है. तो घण्टे की सुई  और मिनट की सूई के बीच कोण कितना होगा ? 
(A) 60° 
(B) 75° 
(C) 90° 
(D) 120°

Q.109 निखिल अपने भाई रोहन से 8 वर्ष छोटा है। रोहन कितने वर्ष का होगा जब वह निखिल की आयु से दुगुना होगा ? 
(A) 4 वर्ष 
(B) 6 वर्ष 
(C) 8 वर्ष
(D) 16 वर्ष 

Q.110  1089 पेज की एक पुस्तक में विषम संख्या वाले पेज कितने हैं ?
(A) 542 
(B) 545 
(C) 544 
(D) 546 

Q.111   ई-अपशिष्ट संकट से निपटने में सहायता के लिए विश्व की प्रथम माइक्रो फैक्टरी किस भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने प्रारम्भ की है ?
(A) सुभाष खोट 
(B) वीना सहजवाला 
(C) कृष्णा चटर्जी 
(D) यादविन्दर माल्ही 

Q.112  किस IIT ने भारत की पहली 5G रेडियो लैबोरेट्री स्थापित की है ?
(A) IIT-दिल्ली 
(B) IIT-मुम्बई 
(C) IIT -इन्दौर 
(D) IIT-रूड़की 

Q.113 2018 राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व की थीम क्या है ? 
(A) सैफ मदरहुड
(B) केयर फॉर चाइल्ड
(C) अवेयर फॉर सैफ मदरहुड
(D) रिस्पेक्टफुल मैटरनिटी केयर

Q.114 उच्च-गति विद्युत इंजन हाल ही में किस राज्य से चलाया गया ? 
(A) बिहार 
(B) महाराष्ट्र 
(C) उत्तर प्रदेश 
(D) असम

Q.115 संयुक्त सैन्य अभ्यास (2018) 'डेजर्ट टाईगर 5 यू ए ई और किस देश के बीच सम्पन्न हआ ?
(A) मलेशिया 
(B) वियतनाम 
(C) इण्डोनेशिया 
(D) डेनमार्क 

READ THIS TOO - HP GK ALL PART

Q.116  भारत की प्रथम हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस किस शहर में शुरू की गई है?
(A) बंगलुरू 
(B) कोची 
(C) नई दिल्ली 
(D) कोलकाता 

Q.117 विश्व प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (IYF-2018) का 29वां सस्करण भारत के किस राज्य में सम्पन्न हुआ?
(A) उत्तर प्रदेश 
(B) उत्तराखण्ड 
(C) झारखण्ड 
(D) मध्य प्रदेश 

Q.118 कौन सा देश डिजीटल लीगल टैण्डर 'सॉवरिन' (2018) जारी करने वाला विश्व का पहला देश बन जायेगा?
(A) किरीबती 
(B) फिजी 
(C) मार्शल आइलैण्ड 
(D) नौरू 

Q.119 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (2018) के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा कौन सा प्लेटफॉर्म प्रारम्भ किया गया है? 
(A) महिला उद्यमी प्लेटफॉर्म
(B) महिला संघर्ष प्लेटफॉर्म 
(C) महिला शक्ति प्लेटफॉर्म
(D) महिला साक्षरता प्लेटफॉर्म 

Q.120 न्याय के क्षेत्र से 'नारी शक्ति पुरस्कार' से नवाजी जाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन बनी?
(A) फातिमा बीवी 
(B) सुजाता मनोहर 
(C) ज्ञान सुधा मिश्रा 
(D) गीता मित्तल

Q.121 इण्डो-तिब्बतन बॉर्डर पलिस (ITBP) में प्रथम डायरेक्ट एन्टी कॉम्बेट ऑफिसर के रूप में प्रविष्ट होने वाली प्रथम महिला ऑफिसर कौन बनी ?
(A) प्रकृति 
(B) गीतांजली 
(C) राधिका 
(D) सुधा 

Q.122 अंजुम मौदगिल किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेनिस 
(B) बैडमिण्टन 
(C) निशानेबाजी 
(D) मुक्केबाजी 

Q.123 प्रथम इण्डो-फ्रेंच ज्ञान शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित हुआ था ?
(A) गोवा 
(B) पुडुचेरी 
(C) मुम्बई 
(D) नई दिल्ली 

Q.124 किस भारतीय शहर ने इण्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP-2018) की मेजबानी की ?
(A) कोलकाता 
(B) अजमेर 
(C) नई दिल्ली 
(D) भोपाल 

Q.125 विज़डन इण्डिया आल्मेनैक 2018 के छठे संस्करण में किसे 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' से नामित किया गया ?
(A) सरेश रैना 
(B) एम.एस. धोनी 
(C) विराट कोहली 
(D) के.एल. राहुल 

READ THIS TOO - PATWARI EXAM GK ALL PART

Q.126 निम्न में से किसे हाल ही में यूनस्का के कार्यकारी मण्डल में भारत के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया ?
(A) जे.एस. राजपूत 
(B) रविश कुमार 
(C) सूरज गुप्ता 
(D) प्रियांक सेन 

Q.127 पेरू के नये राष्ट्रपति (2018) के रूप में किसने शपथ ली?
(A) मैरीसोल एस्पिनोजा
(B) मर्सिडीज अराओज़ 
(C) मार्टिन विजकैरा
(D) पाब्लो कुजिन्सकी

Q.128 सतलुज नदी तिब्बत से हिमाचल में प्रवेश करती है
(A) रोहतांग से 
(B) शिपकी से
(C) मकोरी जोत से 
(D) इनमें से कोई नहीं 

Q.129 'सूरजताल' हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पिति 
(B) शिमला 
(C) किन्नौर 
(D) मण्डी 

Q.130 हिमाचल दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है-
(A) 25 जनवरी 
(B) 15 अप्रैल 
(C) 1 सितम्बर 
(D) 1 नवम्बर 

Q.131 हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है- 
(A) जुटोग 
(B) भौरंज
(C) डढोल 
(D) धर्मशाला  

Q.132 निम्न में से कौन सा जिला 'नये हिमाचल में नहीं आता है ?
(A) चम्बा 
(B) कुल्लू 
(C) लाहौल-स्पिति 
(D) काँगड़ा 

Q.133  नैना देवी पहाड़ियाँ स्थित हैं-
(A) बिलासपुर में 
(B) हमीरपुर में 
(C) काँगड़ा में 
(D) ऊना में 

Q.134 चन्द्रखानी दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू 
(B) चम्बा 
(C) किन्नौर 
(D) सिरमौर 

Q.135 जोगिनी झरना स्थित है -  
(A) मनाली में 
(B) मण्डी में 
(C) समरहिल में 
(D) सुन्दरनगर में 

READ THIS TOO - ALLIED EXAM GK ALL PART

Q.136  हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना रियासती राज्य निम्न में से कौन सा था ?
(A) त्रिगर्त 
(B) कुलूता 
(C) हिन्दूर 
(D) सुकेत

Q.137 किन्नौर का प्रथम राजा कौन माना जाता था ?
(A) परीक्षित 
(B) प्रद्युमन
(C) पिपरू
(D) अर्जुन्य

Q.138 हिन्दूर के शासक वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) जसकरण चन्द 
(B) अहल चन्द 
(C) कहल चन्द 
(D) अजात 

Q.139 "बिलासपुर के रंगमहल' का निर्माण किसके शासनकाल के दौरान हुआ था ?
(A) हरिचन्द 
(B) कबीरचन्द 
(C) सुहागचन्द 
(D) बिजयचन्द 

Q.140 कुटलेहर राज्य की राजधानी थी?
(A) तलहटी 
(B) पैपरोला 
(C) कोट-कहलूर 
(D) चौकी 

Q.141 भारत-पाक शिमला समझौता (1972) कहाँ सम्पन्न हुआ था ?
(A) बर्नेस कोर्ट 
(B) पीटरहॉफ 
(C) बोइलेवगंज 
(D) द रिट्रीट 

Q.142 सिरमौर प्रजा मण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1939 
(B) 1923 
(C) 1936 
(D) 1942 

Q.143 1948 में स्थापित हिमालयन प्रान्त प्रोविजनल गवर्नमेन्ट की अध्यक्षता किसने की ? 
(A) डॉ. वाय.एस. परमार
(B) रामलाल 
(C) भास्कर नन्द
(D) शिवनन्द रामौल 

Q.144 रिवालसर किसका जन्म स्थल है ?
(A) राजा प्रीक्षित 
(B) हिडिम्बा 
(C) गुरु गोबिन्द सिंह 
(D) पद्मसम्भव 

Q.145 बगुलामुखी का मन्दिर किसके समीप स्थित है? 
(A) देहरा
(B) ऊना 
(C) अर्की
(D) नाहन 

READ THIS TOO - HP LATEST RECRUITMENT

Q.146 गद्दी होते हैं
(A) एकविवाही 
(B) बहुविवाही 
(C) बहुपतिका 
(D) इनमें से कोई नहीं 

Q.147 चित्रकला की अर्की शैली किस रियासती राज्य में समृद्ध हुई ? 
(A) बज्जि 
(B) भगत
(C) जुब्बल
(D) भागल

Q.148 हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला नमक की खानों के लिए प्रसिद्ध है ? 
(A) काँगड़ा 
(B) सोलन
(C) मण्डी
(D) कुल्लू 

Q.149 ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सोलन 
(B) मण्डी 
(C) लाहौल-स्पिति 
(D) कुल्लू 

Q.150 नाथपा-झाकरी जल परियोजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई ?
(A) 1988 
(B) 1991 
(C) 1994 
(D) 1995 

Directions (Q. Nos. 151 - 155) : Choose the most appropriate word out of the
four given options A, B, C and D to fill in the blank. 

Q.151 Can I stay _the weekend?
(A) until 
(B) by 
(C) for 
(D) off 

Q.152 You are very patient__me.
(A) towards 
(B) to 
(C) for 
(D) with 

Q.153 Let's try to agree a date.
(A) with 
(B) about 
(C) on 
(D) to 

Q.154 The tyre of a moving car presses _the road. 
(A) at 
(B) on
(C) against 
(D) beside 

Q.155 We should abide the same law of land. 
(A) under 
(B) to
(C) by
(D) before

READ THIS TOO - PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER

Directions (Q. Nos. 156 to 160) : Choose the word out of the given options A, B.
C and D which is opposite in meaning to the given word. 

Q.156 Clergy 
(A) Clerk 
(B) Priest
(C) Laity 
(D) Church attendent 

Q.157 Vulgar
(A) Simple 
(B) Restrained 
(C) Retired 
(D) Graceful 

Q.158 Abhorrence 
(A) apprehension 
(B) aversion
(C) appreciation 
(D) liking 

Q.159 Infringe
(A) keep 
(B) break 
(C) violate 
(D) trespass 

Q.160 Majestic
(A) august 
(B) sublime 
(C) regal 
(D) paltrya

Q.161 'किरण' का पर्यायवाची है । 
(A) अंशु 
(B) प्रकाश
(C) रोशनी
(D) मारीचि 

Q.162 'जो देखा न जा सके' के लिए एक शब्द है 
(A) द्रक्षय 
(B) अदृश्य 
(C) पारदर्श
(D) अपारदर्श 

Q.163 'अक्ल चरने वाला' मुहावरे का अर्थ है
(A) बुद्धि होना 
(B) बुद्धि न होना 
(C) बुद्धि करना 
(D) बुद्धि भ्रष्ट करना 

Q.164 मनु + अन्तर: की संधि है।
(A) मनवन्तर 
(B) मनुअन्तर 
(C) मनोन्तर 
(D) मन्वन्तर 

Q.165 शुद्ध शब्द है
(A) अतयोक्ति 
(B) अत्युक्ति 
(C) अतयोक्ति 
(D) आत्युक्ति 

Q.166 'पृथ्वी' का विशेषण है
(A) पार्थिव 
(B) पृथिविता 
(C) प्रार्थिव 
(D) पाथिक 

Q.167 'मधुर' का भाववाचक है 
(A) मधुकर 
(B) मोध
(C) माधो 
(D) माधुर्य 

Q.168 'माँ-बाप' में समास है
(A) बहुब्रीहि 
(B) तत्पुरुष 
(C) अव्ययीभाव 
(D) द्वन्द्व 

Q.169 संज्ञा शब्द है
(A) देवता 
(B) देवत्व 
(C) देवाह
(D) देव 

Q.170 'ट' वर्ण का उच्चारण स्थान है
(A) कंठ
(B) ताल
(C) ओष्ठ
(D) मूर्द्धा

HPSSSB SUB INSPECTOR EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

READ THIS TOO -

Hpsssb steno typist previous year question paper part 1

Hpsssb steno typist previous year question paper part 2

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 1

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 2

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 1

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 2


इसे भी पढ़ें - 


HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆
Aaj aapne HPSSSB SUB INSPECTOR EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2 ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment