Monday 4 May 2020

GK | GENERAL KNOWLEDGE QUESTION AND ANSWER IN HINDI

TOP GK QUESTION ANSWER IN HINDI

TOP GK QUESTION ANSWER IN HINDI,GK QUESTION ANSWER IN HINDI,



GENERAL KNOWLEDGE QUESTION AND ANSWER IN HINDI 

Q.1 चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे  ?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर 
(B) नील्स रिबर्ग फिनसेन
(C) डॉ हरगोविन्द खुराना
(D) अमर्त्य सेन

Q.2 भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है ?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड ( gk in hindi )

Q.3 भारत में इनमें से कौन सा पद एक निर्वाचित पद है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल

Q.4 प्रसिद्द दोहा 'दुःख में सुमिरन सब करें, सुख में करे न कोय ' में सुमिरन का अर्थ क्या है ?
(A) याद करना
(B) भुला देना
(C) खोजना
(D) पुकारना

Q.5 व्हाइट हाउस इयर्स किसकी रचना है ?
(A) हेनरी किसिंगर
(B) यशपाल
(C) डोमानिक लेपियर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6  गांधीजी ने सर्वप्रथम भारत में सत्याग्रह का प्रयोग कहाँ किया ?
(A) खेडा में
(B) अहमदाबाद में
(C) चम्पारन में
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7 संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) महात्मा गांधी ( gk in hindi )


Q.8 भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1985

Q.9 विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील है ?
(A) सुपीरियर झील
(B) बैकाल झील
(C) मिशीगन झील
(D) विक्टोरिया झील

Q.10 भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11 काला सागर किस देश के दक्षिण में स्थित है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) बिटेन ( gk in hindi )

Q.12 सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?
(A) पशुपति की
(B) ब्रह्मा की
(C) विष्णु की
(D) इन्द्र की

Q.13 चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा
(C) स्वदेशी
(D) जलियाँवाला बाग

Q.14 सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
(A) 330 ई. पू.
(B) 325 ई. पू.
(C) 326 ई. पू.
(D) 300 ई. पू.

Q.15 गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) कुशीनगर
(B) बोधगया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ


इसे भी पढ़ें - 

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment