Sunday 27 June 2021

B.ed Entrance Exam Previous Year Solved Question Paper in Hindi

 HPU B.ed Entrance Exam Previous Year Question Paper

HPU B.ed Entrance Exam Previous Year Question Paper

HP B.ed. Entrance Exam Previous Year Question Paper


1. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को "एलोरा और अजंता'' के नाम से जाना जाता है?

(A) सुजानपुर तीरा 

(B) मसरूर 

(C) सुकेती 

(D) नाको


2. हिमालय में अनुदैर्ध्य श्लेष घाटी को निम्न के रूप में जाना जाता है 

(A) जॉर्ज 

(B) दून घाटी

(C) वी-आकृति घाटी 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


3.  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 

(A) कृष्णचंदर 

(B) जयवंतराम 

(C) तपिन्दर सिंह 

(D) देशराज महाजन


4. कुहलूर राज्य स्थापित किया गया था?

(A) वीर चंद द्वारा 

(B) मियां चंद द्वारा

(C) दान चंद द्वारा 

(D) इनमें से कोई नहीं


5. हिमाचल प्रदेश में धामी आंदोलन के नेता कौन थे?  

(A) स्वामी परमानंद 

(B) लाला हरदयाल

(C) महात्मा गाँधी 

(D) भागमल सौठा


6. काला टॉप वन्य जीव अभयारण्य किस स्थान पर स्थित है? 

(A) मंडी

(B) ऊना 

(C) लाहौल 

(D) चंबा


7. खज्जियार को औपचारिक रूप से किस स्विस अधिकारी द्वारा "मिनी स्विट्जरलैंड' घोषित किया गया? 

(A) विली टी ब्लेज़र 

(B) एंड्रयू नॉक्स 

(a) मेजर आर्महर्ट 

(D) वान डैम नोह


8. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला कौन-सा जिला है? 

(A) मंडी 

(B) चंबा

(C) कुल्लू

(D) हमीरपुर


9. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान किस स्थान पर स्थित है? 

(A) धर्मशाला 

(B) चैल 

(C) बेमलोई 

(D) मनाली 


10. भारत के किस वायसराय ने कालका शिमला रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था? 

(A) लॉर्ड रीडिंग

(B) लार्ड हार्डिंग 

(C) लॉर्ड कर्जन 

(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक


11. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बिजली महादेव मंदिर है? 

(A) शिमला (HP B.ed. Previous Year Question Paper)

(B) सिरमौर 

(C) किन्नौर 

(D) कुल्लू


12. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन-सी है? 

(A) भृगु झील

(B) रिवाल्सर झील 

(C) रेणुका झील 

(D) खजियार


13. 'श्रीमहोत्सव' किस महीने में मनाया जाता है?

(A) मार्च 

(B) जनवरी 

(C) सितम्बर 

(D) अगस्त


इसे भी पढ़े - HPSSSB EXAM RELATED GK ALL PART


14. "मिलिन्द पहो'' के लेखक कौन हैं? 

(A) नागसेन 

(B) देवार्थी 

(C) अश्वघोष 

(D) धर्मपाल 


15. हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे? 

(A) वाई.एस. परमार 

(B) ठाकुर राम सिंह

(C) ई. पैंड्रल मून 

(D) एस. चक्रवर्ती


16. सशस्त्र बल का सर्वोच्च कमांडर है ?

(A) राष्ट्रपति 

(B) प्रधानमंत्री 

(C) सेना जनरल 

(D) रक्षा मंत्री


17. भारत में फसलों के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्रफल का उपयोग किसकी खेती के लिए किया जाता है ?

(A) गेहूँ 

(B) चावल 

(C) गन्ना 

(D) कपास 


18. मानव रक्त में आर.बी.सी. का जीवनकाल है ?

(A) 30 दिन का 

(B) 60 दिन का 

(C) 120 दिन का 

(D) 15 दिन का


19. सुब्रतो कप किस खेल से संबंधित है? 

(A) हॉकी 

(B) फुटबॉल 

(C) बास्केटबॉल 

(D) बैडमिंटन


20. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे? 

(A) पतंजली शास्त्री

(B) एच.जे. कनिया

(c) एस.आर. दास

(D) चंद महाजन


21. सुनील गंगोपाध्याय द्वारा लिखित प्रथम उपन्यास है ?

(A) अथमो प्रकाश (स्व-प्रकाशन)

(B) प्रथम अल (प्रथम प्रकाश)

(C) पूर्वापचिम (पूर्व और पश्चिम)

(D) शी शोमि (वो दिन)


22. भारतीय शास्त्रीय नृत्य को विदेशों में किसने लोकप्रिय बनाया था?

(A) केलुचरण 

(B) रुक्मणी देवी 

(C) गोपी कृष्ण 

(D) उदयशंकर


23. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र निम्न में से किसे सौंपता है? 

(A) उपाध्यक्ष को 

(B) अध्यक्ष को 

(C) प्रधानमंत्री को 

(D) विधि मंत्री को 


24. निम्नलिखित में से कौन-सा लेख वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) से संबंधित है? 

(A) अनुच्छेद 108 

(B) अनुच्छेद 110 

(C) अनुच्छेद 112 

(D) अनुच्छेद 115


25. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है? 

(A) 21 जून 

(B) 21 मार्च 

(C) 22 अप्रैल 

(D) 31 मई (HP B.ed. Entrance Exam Question Paper)


26. "शिखर से पुकार" डॉक्यूमेंट्री फिल्म.........से संबंधित है?

(A) बालिका शिक्षा 

(B) जल संरक्षण 

(C) महिला सशक्तिकरण 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


 27. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?  

(A) स्टर्लिंग प्राइज 

(B) प्रिज़कर पुरस्कार 

(C) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 

(D) अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार 


इसे भी पढ़े - CURRENT AFFAIRS ALL PART


28. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहाँ स्थित है? 

(A) हैदराबाद 

(B) भोपाल 

(C) चेन्नई 

(D) पूणे


29. भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है ?

(A) कोलकाता से जम्मू 

(B) जम्मू से कन्याकुमारी 

(C) अम्बाला से नागरकोइल 

(D) वाराणसी से कन्याकुमारी तक


30. आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?

(A) विकिरण के कारण 

(B) दूरी के कारण 

(C) फैलाव के कारण 

(D) अपवर्तन के कारण


31. “सर्योदय" शब्द किस सन्धि का प्रकार है? 

(A) गुण सन्धि 

(B) वृद्धि सन्धि 

(C) यण सन्धि 

(D) दीर्घस्वर सन्धि


32. निम्न में से कौन-सा शब्द सर्वनाम से बना हआ विश्लेषण है? 

(A) मैं 

(B) वह 

(C) कोई 

(D) तेरा


33. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है? 

(A) वायुसखा 

(B) हताशन 

(C) बिभावस् 

(D) विपथगा


34. निम्न में से कौन-सा शब्द कर्मकारक है? 

(A) पेड़ से फल गिरा 

(B) मैने हरि को बुलाया 

(C) लड़का पेड़ से गिरा 

(D) हरि मोहन को रुपये देता है


35. निम्न में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए : 

(A) आग 

(B) हरिद्रा 

(C) चक्षु 

(D) जीव


36. द्विगु समास का उदाहरण है 

(A) आजीवन 

(B) भूदान 

(C) सप्ताह 

(D) पुरुषसिंह


37. 'महाशय शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है? 

(A) महाशिनी 

(B) महाशयी 

(C) महाशया 

(D) महाशियी


38. 'गाल बजाना' का अर्थ क्या है? 

(A) अधिक बोलना 

(B) बहुत अधिक चिल्लाना 

(C) बढ़-चढ़ कर बातें करना 

(D) गाल से गीत गाना


39. नीलगाय शब्द का समास विग्रह है 

(A) नीली है जिसकी गाय 

(B) नीली है जो गाय 

(C) गाय का नीला रंग 

(D) गाय नीला है


40. सम्मुख का विलोम शब्द है 

(A) उन्मुख 

(B) विमुख 

(C) अधिमुख 

(D) प्रमुख


41. 'वारिद का पर्यायवाची शब्द है 

(A) कमल 

(B) चन्द्रमा 

(C) बिजली 

(D) बादल


42. क्ष, त्र, और ज्ञ तीनों कौन-से व्यंजन हैं? 

(A) संयुक्त व्यंजन 

(B) उष्म व्यंजन 

(C) तवर्गीय व्यंजन 

(D) इनमें से कोई नहीं


43. 'नवयुवक कौन-सा समास है? 

(A) कर्मधारय 

(B) बहब्रीहि 

(C) द्वन्दव 

(D) द्विगु (HP B.ed. Entrance Question Paper)


44. जंगल में लगने वाली आग को कहते हैं : 

(A) दावानल 

(B) कामानल 

(C) बडवानल 

(D) जठरानल


45. जातिवाचक संज्ञा शब्द है : 

(A) चीन 

(B) रेगिस्तान 

(C) गंगा 

(D) राम


इसे भी पढ़े - HP GK ALL PART


निदेश (प्रश्न संख्या 46 से 50 ): निम्न गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें।

मेरे मकान के आगे चौराहे पर ढाबे के आगे फुटपाथ पर खाना खाने वाले लोग बैठते हैं - रिक्शेवाले, मजदुर, फेरीवाले, कबाड़ी वाले। आना-जाना लगा ही रहता है । लोग कहते हैं – “आपको बुरा नहीं लगता? लोग सड़क पर गंदगी फैला रहे हैं और आप इन्हें बरदाश्त कर रहे हैं? इनके कारण पूरे मोहल्ले की आबोहवा खराब हो रही है ।” मैं उनकी बातों को हल्के में ही लेता हूँ । मुझे पता है कि यहाँ जो लोग जुटते हैं वे गरीब लोग होते हैं |अपने काम-धाम के बीच रोटी खाने चले आते हैं और खाकर चले जाते हैं । ये आमतौर पर बिहार से आए गरीब ईमानदार लोग हैं जो हमारे इस परिसर के स्थायी सदस्य हो गए हैं । ये उन अशिष्ट अमीरों से भिन्न हैं जो साधारण-सी बात पर भी हंगामा खड़ा कर देते हैं । लोगों के पास पैसा तो आ गया पर धनी होने का स्वर नहीं आया । अधजल गगरी छलकत जाए की तर्ज पर इनमें दिखावे की भावना उबल खाती है । असल में यह ढाबा हमें भी अपने माहौल से जोड़ता है । मैं लेखक हूँ तो क्या हुआ? गाँव के एक सामान्य घर से आया हुआ व्यक्ति हूँ । बचपन में गाँव-घरों की गरीबी देखी है और भोगी भी है । खेतों की मिट्टी में रमा हूँ, वह मुझमें रमी है । आज भी उस मिट्टी को झाइझ्ड कर भले ही शहरी बनने की कोशिश करता हूँ, बन नहीं पाता । वह मिट्टी बाहर से चाहे न दिखाई दे, अपनी महक और रसमयता से वह मेरे भीतर बसी हुई है । इसीलिए मुझे मिट्टी से जुड़े ये तमाम लोग भाते हैं । इस दुनिया में कहा-सुनी होती है, हाथापाई भी हो जाती है लेकिन कोई किसी के प्रति गाँठ नहीं बाँधता । दुसरे-तीसरे ही दिन परस्पर हँसते-बतियाते और एक-दुसरे के दुःख-दर्द में शामिल होते दिखाई पड़ते हैं । ये सभी कभी-न-कभी एक-दूसरे से लड़ चुके हैं लेकिन कभी प्रतीत नहीं होती कि ये लड़ चुके हैं । कल के गुस्से को अगले दिन धुल की तरह झाड़कर फेंक देते हैं।


46. “इस दुनिया में कहा-सुनी होती है" - इस दुनिया का संकेत है 

(A) गाँव से शहर आब-आब से गरीब 

(B) शहर से गाँव आब से मजदूरों की दुनिया 

(C) लेखक को उकसाने वाला पड़ोस 

(D) अमौर किन्तु अशिष्ट लोग


47. प्रस्तुत गद्यांश साहित्य की किस विधा के अंतर्गत आएगा? 

(A) कहानी 

(B) जीवनी 

(C) संस्मरण 

(D) रेखाचित्र


48. साधारण बात पर भी हंगामा कौन खड़ा कर देते हैं? 

(A) लेखक के परिचित लोग 

(B) अशिष्ट रेहड़ी-पटरी वाले 

(C) गाँव से आए गरीब मजदूर 

(D) अमीर किन्तु असभ्य लोग


49. लेखक लोगों की शिकायतों को हल्के में लेता है, क्योंकि 

(A) शिकायत करना लोगों की आदत होती है 

(B) वह किसी बात को गंभीरता से नहीं लेता 

(C) लेखक उन्हें जानता-पहचानता है 

(D) जुटने वाले लोग गरीब और ईमानदार हैं


50. लोग लेखक से क्यों पूछते हैं कि क्या अपको बुरा नहीं लगता? 

(A) वे लोग आस-पास गंदगी बिखेर देते हैं 

(B) वे लेखक से रुष्ट रहते हैं 

(C) उन्हें गरीबों से मेल-जोल पसंद नहीं 

(D) वे गंदे लोग हैं


Directions (Q. Nos. 51-52) Read each sentences to find out whether there is any g error in it.


51. The night adored his 

(A) Pride wife 

(B) But he was in 

(C) Mortal fear of 

(D) Her fierce temper.


52.(A) I regrets 

(B) To inform you that 

(C) Your application 

(D) Has been rejected


53. Select the correct word 

(A) Agressive 

(B) Agrressive 

(C) Aggessive 

(D) Aggressive


54. "I did not mind he has only through his hat" give meaning of this phrase 

(A) Talking nonsense 

(B) Talking ignorantly 

(C) Talking irresponsible 

(D) Talking insultingly


इसे भी पढ़े - PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER


55. He saw me by chance and ___the car. 

(A) Stop 

(B) Stopped 

(C) Stops 

(D) Was stopping


56. A person who does believe in the existence of God? 

(A) Atheist 

(B) Chaperon 

(C) Sycophant 

(D) Parasite


57. Select the proper prefix of Human 

(A) De 

(B) In 

(C) Un 

(D) Non (HP B.ed. Previous Year Question Paper)


58. Find out the antonyms of the word given: 

(A) Weaken 

(B) Expand 

(C) Destroy 

(D) Build


59. Select the correct plural form of Ox: 

(A) Oxis 

(B) Oxen 

(C) Oxeis 

(D) Oxesses


60. No, she is not here she ....just....out 

(A) Has, gone 

(B) Is, going 

(C) Was, going 

(D) Will have gone


61. I have been ill_____last Sunday. 

(A) Since 

(B) For 

(C) From 

(D) By


62. It certainly is attractive but is it_ 

(A) Genuine 

(B) Valualile 

(C) Bonafide 

(D) Rare


63. The Shepherded was looking after the ___ of sheep. 

(A) Crew 

(B) Gang 

(C) Fleet 

(D) Flock


Directions (Q. Nos. 64-68): Find the suitable alternatives for these questions on the basis of the following paragraph.


The window offered a view of the house opposite. The two families did not speak to each other because of a property dispute. One day, Ruchira's textbooks lay untouched as the young girl's gaze was on the happenings in the house opposite. There were two new faces in the neighbouring household- that of an elderly widow and a girl aged sixteen. Sometimes the elderly lady would sit by the window, doing the young girl's hair. On other days she was absent. The new young neighbour's daily routine could be seen through the window - she cleaned the rice paddy; split nuts, put the cushions in the sun to air them. In the afternoons while the men were all around the world some of the women slept and others played cards. The girl sat on the terrace and read. Sometimes she wrote. One day there was a hindrance. She was writing when the elderly woman snatched the unfinished letter from her hands. Thereafter the girl was not to be seen on the terrace. Sometimes during the day sounds came from the house indicating that a massive argument was going on inside. A few days passed. One evening Ruchira noticed the girl standing on the terrace in tears. The evening prayer was in progress. As she did daily, the girl bowed several times in prayer. Then she went downstairs. That night Ruchira wrote a letter. She went out and posted it that very instant. But as she lay in bed that night, she prayed fervently that her offer of friendship wouldn't reach its destination. Ruchira then left for Madhupur and returned when it was time for college to start. She found the house opposite in darkness, locked. They had left. When she stepped into her room she found the desk piled with letters one had a local stamp on it with her name and address in unfamiliar handwriting. She quickly read it. They continued to write to each other for the next twenty years.


64. Why did Ruchira write a letter to her new neighbour? 

(A) She wanted to offer her, her help 

(B) She wanted to be friends with her 

(C) To apologize for her family's behavior towards her family 

(D) To encourage her to continue learning to read and write


65. How did the new young neighbour spend her days? 

(A) She was busy writing letters to Ruchira 

(B) She used to daydream about her past experiences 

(C) She would attend to the needs of the widow 

(D) She spent her time learning to read and write.


66. What was the major argument in the house about? 

(A) There were too many people living there, which resulted in arguments 

(B) The young girl was insisting on attending college 

(C) The young girl had been wasting her time instead of working 

(D) The old woman did not guard the young girl closely.


67. Which of the following is TRUE in the context of the passage? 

(A) The young girl was very devout and prayed everyday. 

(B) Only two letters were exchanged between the two girls. 

(C) The new young neighbour was a servant. 

(D) The afternoon was a time to relax for everyone.


68. Choose the word which is most nearly the SAME in meaning as the word printed in bold as used in the passage. Hindrance 

(A) Handicapped 

(B) Delay 

(C) Interruption 

(D) Difficult


Directions (Q. Nos. 69 - 70) : Choose the correct meaning of the idioms given in bold in the sentences.


69. We should guard against our green-eyed friend. 

(A) Rich 

(B) Jealous 

(C) Handsome 

(D) Enthusiastic


70. He is not worth his salt if fails at this juncture. 

(A) Quite Worthless 

(B) Very proud of himself 

(C) Quite depressed 

(D) Very strange



READ THIS TOO 

















इसे भी पढ़ें - 

Computer gk For Joa(IT) Exam - Click Here

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆
Aaj aapne Hp previous year question paper se related ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment