Tuesday, 9 November 2021

Very Important Questions Related To The Rivers Of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश की नदियों से सम्बंधित 101 अति महत्वपूर्ण प्रश्न

Very Important Questions Related To The Rivers Of Himachal Pradesh


Very Important Questions Related To The Rivers Of Himachal Pradesh


1. हि.प्र. की किस नदी में सोना पाया गया है? 
(A) रावी
(B) व्यास 
(C) चिनाब
(D) सतलुज 

2. भागा नदी किस स्थान पर जास्कर नदी से मिलती है? 
(A) टांडी
(B) काजा 
(C) दारशा 
(D) केलांग 

3. कौन-सी  खड्ड हमीरपुर जिले में नहीं बहती है? 
(A) बेकर
(B) सुकर 
(C) मुण्डखर 
(D) सीर 

4. रावी नदी किस स्थान पर चम्बा जिले को छोड़कर अन्य राज्य में प्रवेश करती है? 
(A) खैरो
(B) सलूणी 
(C) चम्बा
(D) सुण्डला

5. चिरचिंड, स्यूल, बुढिल और टुण्डा बजलेड़ी किसकी सहायक नदियाँ हैं? 
(A) रावी
(B) ब्यास 
(C) सतलुज 
(D) चिनाब  ( HP Rivers )

6. स्पीति नदी किस स्थान पर सतलुज में मिलती है? 
(A) बस्पा
(B) किलाड़ 
(C) केलांग 
(D) खाब

7. जनविश्वास के अनुसार शतुद्री नदी को मानसरोवर झील से हिमाचल प्रदेश में लाने का श्रेय किसे है?
(A) परशुराम
(B) बाणासुर
(C) जमदग्नि
(D) सहस्रबाहु

8. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) पुरुशनी
(B) चन्द्रभागा
(C) अर्जीकिया
(D) सतद्रू

9. 'बुद्धिल' धारा का उद्गम होता है
(A) बड़ा भंगाल से
(B) चंद्रताल से
(C) मणिमहेश से
(D) रेणुका से

10. चम्बा पत्तन पुल जो बिना स्तम्भों के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अपनी किस्म का पहला पुल है, किस नदी पर बना है?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D ) ब्यास

11. निम्न में से कौन-सी ब्यास की सहायक नदी नहीं है?
(A) सुकेती
(B) बाणगंगा
(C) अली
(D) उहल

12. गिरी नदी किस चोटी से निकलती है?
(A) कुपर चोटी
(B) सोलांग चोटी
(C) हनुमान टिब्बा
(D) शिल्ला चोटी

13. सतलुज हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर प्रवेश करती है?
(A) शिपकी (किन्नौर)
(B) शिल्ला (किन्नौर)
(C) पूह (किन्नौर)
(D) टापरी (किन्नौर)

14. किस नदी का संस्कृत नाम 'विपाशा' है?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) व्यास
(D) यमुना

15. व्यास नदी का वैदिक नाम क्या था?
(A) पुरूष्णी 
(B) शतुदी 
(C) अर्जिकीया
(D) कालिंदी 

16. यमुना नदी किस स्थान पर हि.प्र. से निकलकर हरियाणा में प्रवेश करती है? 
(A) नाहन
(B) ताजेवाला 
(C) पौंटा साहिब 
(D) खोदरी माजरी 

17. 'गिरिगंगा' किस स्थान पर यमुना नदी में विलय होती है?
(A) ताजेवाला 
(B) खोदरी माजरी
(C) रामपुर घाट 
(D) भांगल 

18. टोंस नदी किस स्थान पर यमुना नदी में विलय करती है। उस स्थान से यमुना हि.प्र. में प्रवेश करती है? 
(A) ताजेवाला 
(B) खोदरी
(C) रामपुर घाट 
(D) पौंटा साहिब 

19. चम्बा किस नदी के दायें किनारे अवस्थित है
(A) ब्यास
(B) रावी 
(C) सतलुज 
(D) चन्द्रभागा 

20. यमुना नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) अर्जिकीया 
(B) अस्किनी
(C) कालिंदी 
(D) परुष्णी

21. व्यास नदी निम्न किस जिले से सम्बन्धित नहीं है?
(A) ऊना
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) काँगड़ा 

22. बाणगंगा निम्न में से किसकी सहायक नदी है?
(A) व्यास नदी
(B) यमुना की 
(C) गंगा की 
(D) इनमें से कोई नहीं 

23. किस ग्लेशियर से रावी नदी का उद्गम होता है?
(A) बड़ा शिगड़ी 
(B) बड़ा भंगाल
(C) रोहतांग 
(D) दुधोन 

24. टौंस' किसकी सहायक नदी है?
(A) सतलुज 
(B) रावी 
(C) यमुना
(D) ब्यास ( HP River GK )

25..........नदी का वैदिक नाम अर्जिकीया था।
(A) रावी
(B) सतलुज 
(C) व्यास
(D) यमुना 

26. सियुल धारा किस नदी की सहायक है?
(A) चिनाब 
(B) यमुना 
(C) रावी
(D) ब्यास 

27. डोडरा कवार किस नदी-घाटी में स्थित है?
(A) पब्बर 
(B) टौन्स 
(C) यमुना
(D) गिरी 

28. निम्न में से कौन ब्यास नदी की सहायक नदी है?
(A) चन्द्रा
(B) मानखुड 
(C) बैरा
(D) सियरखुड 

29. ब्यास का उद्गम स्थल है
(A) कश्मीर के वेरीनाग 
(B) ब्यास कुण्ड  
(C) कैलाश मानसरोवर 
(D) गंगोत्री 

30. तिब्बत में मानसरोवर से प्रारंभ होकर और किन्नौर जिले में शिपकी में भारतीय सीमा में प्रवेश करती है, वह कौन-सी नदी है?
(A) व्यास
(B) यमुना
(C) सतलुज
(D) रावी

31. हिमाचल प्रदेश में कितनी मुख्य नदियाँ बहती हैं? 
(A) एक
(B) तीन 
(C) छः
(D) पाँच

32. चिनाब नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) अर्जीकीया 
(B) अस्कनी
(C) पुरुष्णी 
(D) शतुद्री 

33. भाखड़ा बाँध किस नदी पर बना है?
(A) सतलुज 
(B) व्यास 
(C) रावी
(D) यमुना 

34. सतलुज नदी तिब्बत से निकलते हुए किस स्थान पर हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है? 
(A) शिपकी 
(B) संघोल
(C) मूरथल 
(D) ताजेवाला 

35. अस्किनी' नाम इस नदी से संबंधित है
(A) ब्यास
(B) चिनाब 
(C) रावी
(D) यमुना 

36. व्यास नदी काँगड़ा जिले को जहाँ छोड़ती है, वह कहलाता है
(A) नादौन 
(B) मूरथल
(C) संधोल 
(D) नूरपुर 

37. निम्नलिखित में से ब्यास नदी किस जिले में नहीं बहती?
(A) कुल्लू
(B) मण्डी 
(C) काँगड़ा 
(D) बिलासपुर 

38. सतलुज नदी कहाँ से निकलती है? 
(A) मानसरोवर 
(B) रिवालसर 
(C) बिलासपुर (दधोल) 
(D) धर्मशाला 

39. हिमाचल प्रदेश में किस नदी बेसिन में अधिकतम जल शक्ति क्षमता है? 
(A) रावी
(B) ब्यास 
(C) चंद्रा व भागा 
(D) सतलुज 

40. रेणुका बाँध' किस नदी पर प्रस्तावित है?
(A) गिरी
(B) टोन्स 
(C) पब्बर
(D) रेणुका

41. पब्बर नदी का उद्गम स्थान है
(A) चिरगाँव 
(B) हमटा दर्रा
(C) चान्सल चोटी 
(D) पिन दर्रा 

42. सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वप्रथम  प्रवेश करती है? 
(A) किन्नौर 
(B) शिमला
(C) बिलासपुर 
(D) कुल्लू 

43. बाणगंगा किस जिले में बहती है?
(A) काँगड़ा 
(B) सिरमौर
(C) कुनिहर 
(D) इनमें से कोई नहीं 

44. चन्द्रा और भागा नदियों का आपस में संगम किस स्थान पर होता है? 
(A) भागसूनाथ 
(B) ताण्डी
(C) बिलासपुर 
(D) चन्द्रनगर 

45. जलराशि की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है? 
(A) रावी
(B) यमुना 
(C) चिनाब 
(D) ब्यास 

46. पौंग बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(A) ब्यास 
(B) सतलुज
(C) रावी 
(D) यमुना 

47. कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर नहीं बहती है?
(A) यमुना 
(B) गंगा
(C) चिनाब 
(D) रावी 

48. वैदिक काल में किस नदी को 'पुरुष्णी' के नाम से जाना जाता था ?
(A) सतलुज
(B) झेलम 
(C) रावी
(D) यमुना 

49. ग्लेशियर निर्मित भांदल व तन्तागिरी धाराएँ किस नदी का निर्माण करती हैं?
(A) चिनाब
(B) ब्यास 
(C) रावी
(D) सतलुज

50. व्यास नदी किस स्थान पर मैदानी भाग में प्रवेश करती है ?
(A) ताण्डी
(B) मिर्थल 
(C) शिपकिला 
(D) भाखड़ा 

51. यमुना नदी का उद्गम किस राज्य में है?
(A) जम्मू कश्मीर 
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड 
(D) हिमाचल प्रदेश 

52. ब्यास नदी किस स्थान पर पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है ?
(A) इन्दौरा व मिथरल के बीच 
(B) रामपुर बुशहर एवं लार्जी के बीच 
(C) बड़ा बंगाल की पर्वत ग्रन्थि से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

53. कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश से गुजरकर जम्मू कश्मीर में प्रवेश करती है? 
(A) चिनाब 
(B) झेलम 
(C) सतलुज
(D) रावी  ( हिमाचल प्रदेश की नदियाँ )

54. सुकेती किसकी सहायक नदी है?
(A) सतलुज 
(B) यमुना 
(C) व्यास
(D) रावी 

55. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है?
(A) तिस्ता
(B) ब्यास 
(C) गंगा
(D) सोन ( Himachal Ki Nadiyan )

56. अर्जिकीया किस नदी का वैदिक नाम था?
(A) व्यास
(B) रावी 
(C) यमुना 
(D) चंद्रभागा 

57. हिमाचल प्रदेश को छोड़कर मिरथल के पास कौन-सी नदी मैदानों में प्रवेश करती है?
(A) सतलुज
(B) व्यास 
(C) रावी
(D) चिनाब

58. काँगड़ा जिले का पौंग बाँध किस नदी पर बनाया गया हैं?
(A) रावी
(B) व्यास 
(C) सतलुज 
(D) चिनाब 

59. ब्यास नदी का संस्कृत नाम क्या था? .
(A) भापती
(B) विपाशा 
(C) इरावती
(D) मंदाकिनी

60. लाल नदी  किसे कहते हैं?
(A) सतलुज
(B) राबी 
(C) ब्यास
(D) यमना 

61. सतलुज नदी मानसरोवर झील से निकलकर हि.प्र. में कितना मार्ग तय करती है? 
(A) 290 किमी 
(B) 320 किमी
(C) 350 किमी 
(D) 156 किमी 

62. व्यास नदी का उद्गम किस दर्रे से होता है? 
(A) बारालाचा दर्रा 
(B) रोहतांग दर्रा 
(C) शिपकी दर्रा 
(D) छोबिया दर्रा

63. व्यास नदी हि.प्र. में कितना मार्ग तय करती है? 
(A) 320 किमी 
(B) 156 किमी
(C) 256 किमी 
(D) 240 किमी  ( Hp River Related Gk )

 64. पब्बर नदी' का उद्गम स्थान कौन-सी झील है?
(A) मणिमहेश 
(B) नाको
(C) चन्द्रनाहन 
(D) चन्द्रताल  

65. हि.प्र. में रावी नदी कुल कितना मार्ग तय करती है?
(A) 100 किमी 
(B) 122 किमी
(C) 158 किमी 
(D) 182 किमी 

66. कौन-सी नदी शिमला जिले से संबंधित नहीं है?
(A) सतलुज 
(B) व्यास 
(C) पब्बर
(D) गिरी 

67. सैंज, तीर्थन और मलाणा आदि खड्ड प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) हमीरपुर 
(C) काँगड़ा 
(D) चम्बा 

68. हि.प्र. में चिनाब नदी का प्रवाह क्षेत्र कितने कि.मी. में है ?
(A) 110 किमी.
(B) 115 किमी. 
(C) 122 किमी. 
(D) 135 किमी. 

69. हि.प्र. की सबसे पूर्वीय नदी कौन-सी है?
(A) यमुना
(B) रावी 
(C) व्यास
(D) चिनाब 

70. यमुना नदी का पौराणिक संबंध किससे है? 
(A) चन्द्रमा
(B) सूर्य 
(C) विष्णु
(D) व्यास  

71. 'गिरिगंगा' किसकी सहायक नदी है? 
(A) रावी
(B) व्यास 
(C) सतलुज
(D) यमुना 

72. 'पब्बर' किसकी सहायक नदी है? 
(A) रावी
(B) ब्यास 
(C) सतलुज
(D) यमुना

73. 'बस्पा' किसकी सहायक नदी है? 
(A) रावी
(B) व्यास 
(C) सतलुज 
(D) यमुना 

74. दुलिंग, सोलदांग, और गम्भर किसकी सहायक नदियाँ है ?
(A) ब्यास
(B) सतलुज 
(C) रावी
(D) चिनाब 

75. किस स्थान पर ब्यास नदी का पानी सुरंग से सतलुज में मिलाया जाता है? 
(A) मण्डी
(B) पण्डोह 
(C) पौंग
(D) काँगड़ा 

76. सतलुज नदी बिलासपुर जिले में किस स्थान पर प्रवेश करती है? 
(A) दूधोन 
(B) तिर्थन
(C) कसोल 
(D) घुमारवीं  ( Himachal River Gk )

77. सतलुज का सबसे बड़ा सहायक खड्ड कौन-सा है? 
(A) गम्भर
(B) सीर 
(C) अली
(D) सुकर 

78. सतलुज की सहायक नदी अली खड्ड अर्की के किस गाँव से निकलती है? 
(A) फिरनू
(B) मांगू 
(C) फेरा
(D) टोबा 

79. पौंटा साहिब गुरुद्वारा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) सतलुज 
(C) व्यास
(D) रावी 

80. रावी नदी कहाँ से निकलती है? 
(A) बारालाचा 
(B) बड़ा बंगाल
(C) मणिकर्ण 
(D) शिवालिक 

81. हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) सतलुज 
(B) व्यास
(C) चिनाब 
(D) रावी 

82. कौन-सा खड्ड काँगड़ा किले से होकर बहता है?
(A) पार्वती 
(B) चन्द्रा
(C) गिरि गंगा 
(D) बाण गंगा  

83. सतलुज नदी का ऋग्वेदकालीन नाम क्या है?
(A) सरवरी
(B) विपासा 
(C) शताद्री ( शतुद्री )
(D) सुजोइन 

84. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश में नहीं है?
(A) ब्यास
(B) सतलुज 
(C) चिनाब
(D) रावी 

85. चन्द्राभागा नदियाँ कहाँ मिलती हैं?
(A) तान्दी
(B) उदयपुर 
(C) जाहलमा 
(D) कोकसर

86. सतलुज नदी मण्डी जिले में कहाँ से प्रवेश करती है? 
(A) मण्डी
(B) सुन्दरनगर 
(C) लारजी 
(D) फिरनू 

87. 1809 की सिखों एवं अंग्रेजों के बीच की संधि का आधार कौन-सी नदी बनी? 
(A) सतलुज 
(B) रावी 
(C) व्यास
(D) सिंधु  ( Rivers Of Himachal Pradesh )

88. सतलुज की सहायक नदी नहीं है?
(A) तैंती
(B) कशांग 
(C) बस्पा
(D) स्पिन

89. कौन-सी व्यास की सहायक नदी नहीं है?
(A) सोलंग 
(B) मुलगुन
(C) सुजान 
(D) पार्वती 

90. न्यूगल, फोजल, मलाणा, सरवारी, कुनाह और मान किसकी सहायक नदियाँ हैं? 
(A) व्यास
(B) रावी 
(C) यमुना 
(D) सतलुज 

91. देहर, चक्की, ऊहल, सुकेती और बाण गंगा किसकी सहायक नदियाँ हैं? 
(A) रावी
(B) व्यास 
(C) सतलुज 
(D) चिनाब 

92. 'ब्यास नदी' किस स्थान से काँगड़ा जिले में प्रवेश करती हैं?
(A) संसारीनाला 
(B) संधोल 
(C) टांडी
(D) बजौरा

93. 'ब्यास नदी' किस स्थान से मण्डी जिले में प्रवेश करती हैं?
(A) मूरथल 
(B) संधोल
(C) बजौरा 
(D) टांडी 

94. 'सैंज नाला' किस स्थान पर सतलुज में मिलता है?
(A) लारजी 
(B) बजौरा 
(C) कुल्लू
(D) निर्मण्ड 

95. चिनाब नदी लाहौल से निकलकर किस स्थान पर चम्बा जिले में प्रवेश करती है? 
(A) संसारीनाला 
(B) भुजिंद 
(C) टांडी
(D) चुवाड़ी 

96. चिनाब नदी चम्बा से निकल कर कश्मीर घाटी में किस स्थान से प्रवेश करती है? 
(A) जम्मू
(B) संसारीनाला 
(C) भुजिंद
(D) डोडा  

97. हिमाचल प्रदेश की कौन-सी प्रमुख नदी से काँगड़ा और कुल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब

98. इनमें से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश में प्रवाहित नहीं होती हैं?

(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) झेलम

99. चिनाब नदी का उद्गम स्थल है
                      या 
चन्द्रभागा नदी का उद्गम स्थल है

(A) चम्बा घाटी
(B) धौलाधार
(C) रोहतांग दर्रा
(D) बारालाचा दर्रा

100. एक लोकप्रिय हिमाचली मिथक के अनुसार वह स्थान जहाँ रुद्र अपनी आयुधशाला से विद्युत पृथ्वी पर प्रसारित करने के लिये प्रकट हुए थे, वह स्थान दो नदियों के संगम पर अवस्थित है। वे नदियाँ हैं :
(A) पार्वती और व्यास
(B) चन्द्रा और भागा
(C) स्पीति और भागा
(D) पार्वती और तांदी

101 . निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) सतलुज मानसरोवर झील (तिब्बत) से निकलती है।
(B) ब्यास रोहतांग दर्रा के पास ब्यास कुण्ड से निकलती है।
(C) रावी काँगड़ा में बड़ा-भंगाल से निकलती है।
(D) यमुना पूह (किन्नौर) से निकलती है।



इसे भी पढ़ें - 

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆
Aaj aapne Hp Rivers Gk se related ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment