Very Important 5000+ General Knowledge Question Answer in Hindi
651. कौटनाशी गैसों को फैलाने की क्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर – फ्यूमीगेशन
652 डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक किस वर्ष विकसित की गई ?
उत्तर – 1985 ई. में
653. किस श्रृंखला के उपग्रहों का डिजाइन स्वदेशी रॉकेट ‘एसएलव-3 के लिए किया गया था ?
उत्तर – रोहिणी
654. रोहिणी श्रृंखला का प्रथम उपग्रह कब छोड़ा गया था ?
उत्तर – 1979 ई. में
655. भूस्थैतिक कक्षा के उपग्रहों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह (इन्सैट-इंडियन नेशनल सैटेलाइट)
656. किस उपग्रह श्रृंखला का संबंध अंतरिक्ष, दूरसंचार, भारतीय मौसम, रेडियो एवं दूरदर्शन से एक साथ है?
उत्तर – इन्सैट (इंडियन नेशनल सैटेलाइट)
657. सतीश धवन स्पेस सेंटर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – श्रीहरिकोटा में
658. भारत का पहला टाइगर रिजर्व कौन-सा है?
उत्तर – जिम कार्बेट नेशनल पार्क
659. पृथ्वी के औसत तापमान में पिछले 100 वर्षों में लगभग कितने डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है?
उत्तर – 0.6 से 0.8′ C
660. कार्बन फुटप्रिंट का मतलब क्या है?
उत्तर – किसी एक संस्था, व्यक्ति या उत्पाद द्वारा किया जाने वाला कुल कार्बन उत्सर्जन
661. वर्ष 2008 में नासा द्वारा किस अंतरिक्ष यान को मंगल अभियान पर भेजा गया ?
उत्तर – फिनिक्स
662. सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं?
उत्तर – 7 मिनट, 40 सेकण्ड
663. हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं?
उत्तर – एवरेस्ट का
664. शिवालिक श्रेणी का निर्माण कहाँ से हुआ?
उत्तर – सेने जोइक
665. कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – सिक्किम
666. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
उत्तर – अरावली
667. गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – पद्मा के नाम से
668. तिस्ता नदी किस वृहत नदी व्यवस्था के अन्तर्गत आती हैं?
उत्तर – ब्रह्मपुत्र नदी के
669. किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है? उत्तर – गोदावरी नदी को
670. द्वितीय योजनाकाल में लगाए गए तीन नए कारखानें कौन-से थे?
उत्तर – भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला
671. भिलाई, दुर्गापुर एवं राउरकेला कारखानों को किस कंपनी के अंतर्गत रखा गया?
उत्तर – हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
672. तीसरी पंचवर्षीय योजना में कौन-से कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया?
उत्तर – बोकारो
673. बोकारो कारखाने में इस्पात का उत्पादन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
उत्तर – 1974 ई.
674. वर्तमान समय में दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के कारखाने किस कंपनी के अंतर्गत आते हैं?
उत्तर – स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.
675. दुर्गापुर, राउरकेला, बोकारो, भिलाई, सलेम के अलावा और किस जगह लोहा एवं इस्पात के कारखाने स्थापित किये गए हैं?
उत्तर – विशाखापट्टनम एवं विजयनगर
676. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – तिरुअनंतपुरम् में
677. लहोत्से पर्वतश्रेणी किस देश में हैं?
उत्तर – नेपाल में
678. धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्य कौनसी घाटी स्थित हैं?
उत्तर – कुल्लू घाटी
679. वर्जीनिया तम्बाकू प्रमुखत:किस देश में उगाई जाती हैं?
उत्तर – संयुक्त राज्य अमरीका में
680. भारत में कुल कितने टाइगर रिवर्ज हैं?
उत्तर – 42
681. भारत का प्रथम विकसित इको-पर्यटन स्थल कौन-सा है ?
उत्तर – थेनमाला
682. वर्ममान में भारत में कितने टाइगर रिजर्व हैं ?
उत्तर – 42
683. किन देशों के बाद कच्चे इस्पात के सबसे बड़े उत्पादकोंके रूप में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है?
उत्तर – चीन, जापान और अमेरिका
684. भारत के पास कच्चे तेल का और प्राकृतिक गैस का कितना भंडार है?
उत्तर – 757 मिलियन मीट्रिक टन और 1241 बिलियन क्यूबिक मीटर
685. अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है?
उत्तर – गुरु शिखर
686. सबसे बड़ा हिमनद (ग्लेशियर) कौन-सा है?
उत्तर – सिचायिन
687. कौन-सी पर्वतमाला ‘सह्याद्रि’ के नाम से जानी जाती है?
उत्तर – केरल
688. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?
उत्तर – बिहार
689. छोटा नागपुर के पठार की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
उत्तर – पारसनाथ
690. हिमालय के सर्वोच्च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
उत्तर – 8850 मीटर
691. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
उत्तर – पालनी
692. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों व गैस का परिवहन, रिफाइनिंग और मार्केटिंग शामिल है, की देश के सकल घरेलू उत्पादन यानि जीडीपी में कितनी हिस्सेदारी रखता है?
उत्तर – 15% से ज्यादा
693. भारत विश्व का कौन-से नंबर का सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश है?
उत्तर – चौथा
694. सेनफ्रांसिस्को से ब्लाडी वोस्टक के लिए न्यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी?
उत्तर – प्रशान्त महासागर के ऊपर से
695. हमारा सौर मण्डल कौनसी गैलक्सी (Galaxy) में स्थित हैं?
उत्तर – ऐरावत पथ में
696. वर्ष 20। में नासा द्वारा किस यान को मंगल ग्रह के चट्टानों के अन्वेषण हेतु भेजा गया ?
उत्तर – क्यूरिसिटी को
697. बक्काटा नामक वृक्ष की छाल से प्राप्त ‘टेक्सॉल’ नामक क्षार का उपयोग किस रोग के उपचार में होता है ?
उत्तर – रक्त कैंसर के उपचार में
698. किस प्रकार के बन क्षेत्र को पृथ्वी का फेफड़ा’ कहा जाता है?
उत्तर – उष्णकटिबंधीय वर्षा वाले वन क्षेत्र को
699. जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा क्या है?
उत्तर – 0.05 MG प्रति लीटर
700. बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर किससे प्रदूषित होता है ?
उत्तर – आर्सेनिक से
Also Read :-
100 very important questions and answers related to Indian Constitution
Very Important Question Answer Related to Governor General and Viceroy of India
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆
Aaj aapne Very Important 5000+ General Knowledge Question Answer in Hindi se related new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho
No comments:
Post a Comment