Thursday, 23 February 2023

Very Important 5000+ General Knowledge Question Answer in Hindi For All Competitive Exams - 8

Very Important 5000+ General Knowledge Question Answer in Hindi

Very Important 5000+ General Knowledge Question Answer in Hindi For All Competitive Exams



Q.351 राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ?

Ans. 1956 ई.


Q.352 रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्व में मंत्रालय का गठन किया गया?

Ans. सरदार पटेल के नेतृत्व में


Q.353 गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था?

Ans. मन्नारायण


Q.354 स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी?

Ans. 1948


Q.355 औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गयाजिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था?

Ans. 1951


Q.356 अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ?

Ans. 30 जनवरी, 1950


Q.357 सर्वोदय योजना का विकास किसने किया?

Ans. जय प्रकाश नारायण


Q.358 कोलंबों योजना की अवधि क्या थी?

Ans. 1951 से 1957


Q.359 योजना आयोग किस तरह की संस्था है?

Ans. अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था


Q.360 प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?

Ans. डोमर संवद्धि मॉडल


Q.361 प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी?

Ans. 1951-56


Q.362 द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था?

Ans. 1956-61


Q.363 राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

Ans. फजल अली


Q.364 नागालैंड को अलग राज्य को दर्जा कब प्राप्त हुआ?

Ans. 1 दिसंबर, 1963 में


Q.365 राज्यों का निर्माण किस अनुच्छेद के अंतर्गत होता है?

Ans. अनुच्छेद-3


Q.366 भारतीय संघ में 28वाँ राज्य कौन-सा बना?

Ans. झारखंड


Q.367 गुप्त संवत् एवं शक संवत् में कितना अंतर है?

Ans. 241 वर्ष


Q.368 किस वंश के शासकों ने चाँदी की मुद्राओं का प्रचलन किया?

Ans. गुप्त वंश के शासकों ने


Q.369 किसने समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियमन कहा था?

Ans. विन्र्सेट स्मिथ ने


Q.370 गुप्तकाल में प्रमुख शिक्षा केंद्र कौन-से थे?

Ans. पाटलिपुत्र, उज्जयिनी


Q.371 गुप्तवंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans. विष्णुगुप्त


Q.372 सती होने का प्रमाण प्रथम बार कब मिला?

Ans. 510 ई.


Q.373 ‘सूर्य सिद्धांत’ नामक ग्रंथ किसने लिखा?

Ans. आर्यभट्ट ने


Q.374 नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?

Ans. 415-454 ई.


Q.375 पुष्यभूति वंश की स्थापना किसने की?

Ans. पुष्यभूतिवर्धन


Q.376 पुष्यभूति वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था?

Ans. हर्षवर्धन


Q.377 देश का पहला लौह-इस्पात कारखाना कब और कहाँ लगा?

Ans. 1875 ई., कुल्टी (प. बंगाल)


Q.378 भारत में पहला एल्युमीनियम कारखाना कहाँ लगा?

Ans. 1937 ई., आसनलोन


Q.379 आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है?

Ans. उत्पादन


Q.380 केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है?

Ans. वित्त आयोग


Q.381 न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?

Ans. कृषि लागत व मूल्य आयोग


Q.382 उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है?

Ans. पूँजी


Q.383 किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है?

Ans. जोखिम उठाना


Q.384 कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?

Ans. रिजर्व बैंक के पास


Q.385 भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

Ans. 1949 में


Q.386 भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय औरविक्रय में क्या है?

Ans. सरकारी बांडों का


Q.387 सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है?

Ans. ब्याज की दर कम होना


Q.388 सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है?

Ans. रिजर्व बैंक से


Q.389 भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा कब निर्धारित की गई?

Ans. 15 अगस्त, 1947 को


Q.390 महेन्द्रगिरी की पहाड़ियाँ किन दो राज्यों के तट पर है?

Ans. ओड़िशा एवं आंध्र प्रदेश


Q.391 पम्बन द्वीप कहाँ स्थित है?

Ans. मन्नार की खाड़ी में


Q.392 केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे बड़ा पत्तन कौन-सा है?

Ans. पोर्ट ब्लेयर


Q.393 कोलाबा प्वांइट कहाँ है?

Ans. मुंबई में


Q.394 डूरंगड रेखा जो भारत और अफगानिस्तान के मध्य है, कब निर्धारित की गई थी?

Ans. 1896 मे


Q.395 भारत की पवित्र नदी कौन-सी है?

Ans. गंगा


Q.396 गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?

Ans. पद्मा


Q.397 गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?

Ans. मेघना


Q.398 भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है?

Ans. गंगा व ब्रह्मपुत्र


Q.399 SAIL का पूरा नाम क्या है?

Ans. स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लि.


Q.400 सेल की स्थापना कब की गई?

Ans. 1973 ई.


< Previous Part                                 Next Part >


Also Read :-

100 very important questions and answers related to Indian Constitution

Very Important Question Answer Related to Governor General and Viceroy of India


इसे भी पढ़ें - 

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆

Aaj aapne Very Important 5000+ General Knowledge Question Answer in Hindi  se related new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho 

No comments:

Post a Comment