Welcome to JSR Study

JSR Study ek leading education blog hai jahan aapko Himachal Pradesh GK in Hindi ke high-quality questions aur notes milte hain – woh bhi exam-oriented format mein. Ye blog HPPSC, HP Police, Patwari, TGT, JBT, Clerk, aur anya Himachal state level exams ke liye ek trusted resource ban chuka hai.

Is blog par aapko milega:

  • HP GK in Hindi – Part-wise questions with answers
  • Updated notes, short tricks, and mock tests
  • Easy-to-read content for fast revision

Niche diye gaye latest posts padhein aur apni tayari ko ek naye level par le jayein. ✍️

Wednesday, 5 September 2018

General scince most important question and answer in hindi Part -1

 General Science Most Important Questions and Answer  




Q.1 -- 6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है ? 
ANS  दूध के दांत

Q.2 उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है ?
ANS  फ्यूज

Q.3 सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं ? 
ANS  मिट्टी के तेल मे

Q.4 धमनियों का मुख्य कार्य क्या है ?
ANS  ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना

Q.5 ठंडी हवा जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है ?
ANS  थल समीर

Q.6 कौन से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं ?
ANS  शुक्र और अरुण

Q.7 यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा  ?
ANS द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है

Q.8 मासिक धर्म से ग्रसित लड़कियों को इससे भरपूर भोजन खाने की आवश्यकता होती है ? 
ANS  लोहे और कैल्शियम

Q.9 एक बल्ब में एक पतला तार होता है , जो जलता है जब उसमें धारा का प्रवाह होता है, इसे क्या कहते है ?
ANS  फिलामेंट

Q.10 वह लघुत्तम समय अंतराल जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है ?
ANS  एक सेकंड



Q.11 पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
ANS समतल दर्पण का

Q.12 घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है ? 
ANS सेल्यूलोस

Q.13 मौसम के पूर्वानुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
ANS अधिकतम न्यूनतम तापमापी का

Q.14 सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है ?
ANS  विकिरण

Q.15 पुलों और गाड़ियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती देने के लिए जिंक की कोटिंग की जाती है , जो इसे 
ANS संक्षारण और जंग लगने से बचाता है

Q.16 टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है ? 
ANS  अवतल दर्पण

Q.17 ज्वलनशील पदार्थ बड़ी शीघ्रता से आप पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें -
ANS  प्रज्वलन ताप कम होता है

Q.18 जब मृदा में बालू के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे –
ANS  बलुई मिट्टी कहा जाता है

Q.19 WWTP का फुल फॉर्म क्या है ?
ANS  Waste Water Treatment Plant

Q.20 विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है ?
ANS  ओम में

No comments:

Post a Comment