General Science Most Important Questions and Answer
Q.1 -- 6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है ?
ANS दूध के दांत
Q.2 उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है ?
ANS फ्यूज
Q.3 सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं ?
ANS मिट्टी के तेल मे
Q.4 धमनियों का मुख्य कार्य क्या है ?
ANS ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना
Q.5 ठंडी हवा जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है ?
ANS थल समीर
Q.6 कौन से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं ?
ANS शुक्र और अरुण
Q.7 यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
ANS द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है
Q.8 मासिक धर्म से ग्रसित लड़कियों को इससे भरपूर भोजन खाने की आवश्यकता होती है ?
ANS लोहे और कैल्शियम
Q.9 एक बल्ब में एक पतला तार होता है , जो जलता है जब उसमें धारा का प्रवाह होता है, इसे क्या कहते है ?
ANS फिलामेंट
Q.10 वह लघुत्तम समय अंतराल जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है ?
ANS एक सेकंड
Q.11 पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
ANS समतल दर्पण का
Q.12 घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है ?
ANS सेल्यूलोस
Q.13 मौसम के पूर्वानुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?
ANS अधिकतम न्यूनतम तापमापी का
Q.14 सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है ?
ANS विकिरण
Q.15 पुलों और गाड़ियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती देने के लिए जिंक की कोटिंग की जाती है , जो इसे
ANS संक्षारण और जंग लगने से बचाता है
Q.16 टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
ANS अवतल दर्पण
Q.17 ज्वलनशील पदार्थ बड़ी शीघ्रता से आप पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें -
ANS प्रज्वलन ताप कम होता है
Q.18 जब मृदा में बालू के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे –
ANS बलुई मिट्टी कहा जाता है
Q.19 WWTP का फुल फॉर्म क्या है ?
ANS Waste Water Treatment Plant
Q.20 विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है ?
ANS ओम में
No comments:
Post a Comment