Wednesday, 5 September 2018

General science most important question and answer in hindi Part - 2

       General Science Most Important Question And Answer  





Q.21 पौधों की जड़ों में पाए जाने वाला बैक्टीरिया जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को विलेय रूप में रूपांतरित कर सकता है जिससे उसका प्रयोग पौधों द्वारा किया जा सके –
ANS राइजोबियम

Q.22 विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है ?
ANS  एंटीबायोटिक

Q.23 भूजल का पुनर्भरण किस प्रक्रिया द्वारा होता है ? 
अन्तस्यन्दन ( Infiltration )

Q.24 लाइकेन इनके बीच का सहजीवी संबंध होता है ?
ANS शैवाल और कवक

Q.25 किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की रॉड के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का संचरण होता है ?
ANS  चालन ( Conduction )

Q.26 कवक और बैक्टीरिया जैसे जीवों का प्रयोग खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है , ऐसे जैविक घटक क्या कहलाते हैं  ?
ANS बायो वीडिसाइट्स

Q.27. लकड़ी , कागज जैसे ठोस ईंधनों के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य अग्निशामक कौन सा है ?
ANS  जल अग्निशामक

Q.28 वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है ?
ANS  वास्तविक प्रतिबिंब

Q.29 कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है ? 
ANS आयन

Q.30 पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है ?
ANS  प्रकाश का अपवर्तन


Q.31 किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता  ?
ANS  हाइड्रा

Q.32 धूमकोहरा (SMOG) किसका मिश्रित रूप है  ?
ANS  धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )

Q.33 खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं  ?
ANS  निर्जलीकरण

Q.34 द्रव द्वारा लगाया गया दबाव – 
ANS गहराई के साथ बढ़ जाता है

Q.35 जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है ?
ANS  वायरस

Q.36 अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है ?
ANS  प्रभाजी आसवन

Q.37 कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है ?
ANS केंचुआ

Q.38 एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है ?
ANS बेलन घर्षण

Q.39 आवर्धक लेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है ?
ANS अवतल लेंस

Q.40 जंग लगना कौन सा परिवर्तन है ?
ANS  रासायनिक परिवर्तन


No comments:

Post a Comment