History quiz in hindi |
history-quiz-in-hindi |
Q.1 भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 9 अगस्त 1942(B) 15 अगस्त 1942
(C) 25 अगस्त 1942
(D) 26 अगस्त 1942
Q.2 दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण बताया है ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक(B) इब्राहिम लोदी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन
Q.3 भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
(A) लार्ड वेलेस्ली(B) लार्ड एमहर्स्ट
(C) लार्ड लिनलिथगो
(D) लार्ड विलिंगडन
Q.4 दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था ?
(A) सी.एफ.एण्ड्रूज(B) चितरंजन दास
(C) जी. इस. खरपड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 प्रार्थना समाज की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई ?
(A) गोपाल हरि देशमुख(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) विद्यासागर
Q.6 गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) तलवंडी(B) मुल्तान
(C) अमृतसर
(D) रोपड़
Q.7 निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?
(A) सितार(B) सरोद
(C) वीणा
(D) तबला
Q.8 गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे ?
(A) दीनार(B) रूपक
(C) रूपये
(D) ये सभी
Q.9 अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?
(A) प्राकृत(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) पालि
Q.10 'प्रार्थना समाज' के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती(B) स्वामी सहजानंद
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) लोकमान्य तिलक
No comments:
Post a Comment