HIMACHAL PRADESH GK QUIZ IN HINDI
Q.1 प्रदेश के प्रथम परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले व्यक्ति कौन थे ?
(A) सोमनाथ शर्मा(B) संजय कुमार
(C) विक्रम बत्रा
(D) सौरभ सिंह
Q.2 अपने नाम के पीछे 'वर्मन' लगाने वाला चम्बा का पहला शासक कौन था?
(A) आदित्य वर्मन(B) साहिल वर्मन
(C) मेरु वर्मन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.3 छतराणी निम्न में से किस मुख्य नदी की सहायक नदी है?
(A) व्यास(B) सतलुज
(C) रावी
(D) यमुना
Q.4 प्रदेश में किस स्थान पर स्लेट की खाने हैं?
(A) खनियारा(B) दाड़लाघाट
(C) द्रंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 बिलासपुर जिले की सीमाएँ निम्न में से किस जिले के साथ नहीं लगती हैं ?
(A) मण्डी(B) हमीरपुर
(C) सिरमौर
(D) ऊना
Q.6 हिमाचल के किस गाँव में प्रवेश करने से पहले मुखिया की आज्ञा लेनी पड़ती है?
(A) मलाणा(B) नगरकोट
(C) करसोग
(D) मणीकरण
Q.7 1514 में कौन से सिख गुरु बुशहर आये थे?
(A) गुरु अर्जुन देव(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु नानक देव
(D) गुरु तेग बहादुर
Q.8 शिमला में भारत छोडो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(A) मियां जवाहर सिंह(B) राजकुमारी अमृतकौर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ये सभी
Q.9 काँगड़ा जिले का विश्व प्रसिद्ध रॉक कट मन्दिर निम्न में से किस शैली में बना है ?
(A) शिखर शैली(B) पैगोड़ा शैली
(C) बन्द- छत शैली
(D) स्तूपकार शैली
Q.10 सत्यानन्द स्टोक्स ने पहला बगीचा कहाँ लगाया?
(A) मशोबरा(B) निरमंड
(C) कोटगढ़
(D) नग्गर
No comments:
Post a Comment