Monday 4 November 2019

Latest Current Affairs 2019 in Hindi for All Competitive Exams part 8, हिंदी करंट अफेयर्स,current affairs for upsc 2019

TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2019 IN HINDI

current affairs for upsc 2019,CURRENT AFFAIRS 2019,
current affairs for upsc 2019

Q.1 एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने किस एयरपोर्ट को यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
ANSWER - कोची इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( केरल )

Q.2 नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस जगह पर देश का पहला ‘हेलीकॉप्टर शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया है ?
ANSWER - देहरादून (उत्तराखंड)

Q.3 विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) कब मनाया जाता है ?
ANSWER - 27 सितम्बर

Q.4 रियो डी जेनेरो में खेले गये ISSF( International Shooting Sport Federation) वर्ल्ड कप में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
ANSWER - भारत

Q.5 किस भारतीय बॉडीबिल्डर ने एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है ?
ANSWER - मेजर अब्दुल कादिर खान


Q.6 NASA द्वारा साल 2006 में खोजे गए ग्रह ‘VP32’ का नाम बदलकर अब किस भारतीय शास्त्रीय गायक के नाम पर रख दिया है ?
ANSWER - पंडित जसराज

Q.7 किस संगीतकार को ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ के लिए चुना गया है ?
ANSWER - ऊषा खन्ना

Q.8 किस देश ने स्पेस स्टेशन के लिए ‘दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन स्पेसशिप लॉन्च किया है ? 
ANSWER -  जापान

Q.9 किसे IAF (Indian Air Force) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
ANSWER - एयर मार्शल एचएस अरोड़ा

Q.10 हाल ही में किस देश ने OPEC (Organization of the Petroleum Exporting Countries) की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है ?
ANSWER - इक्वाडोर

इसे भी पढ़ें -

Hp forest Guard Recruitment 2019 - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment