Thursday 7 November 2019

Latest Current Affairs 2019 in Hindi for All Competitive Exams part 11, हिंदी करंट अफेयर्स,current affairs for upsc 2019

TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2019 IN HINDI

daily current affairs in hindi,sports current affairs,top 10 current affairs,
top 10 current affairs

Q.1 वह देश जिसने हाल ही में अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया है ? 
ANSWER - चीन ( CHINA )

Q.2 भारत का वह शहर जिसे यूनेस्को की UCCN सूची में पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है ?
ANSWER - हैदराबाद ( Hyderabad )

Q.3 वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है ? 
ANSWER - सऊदी अरब ( Saudi Arabia )

Q.4 वह भारतीय एयरलाइन्स जिसने अपने एक विमान के टेल पर सिख धर्म का प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ बनाया है ? 
ANSWER - एयर इंडिया ( Air India )

Q.5 इन्हें हाल ही में भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है? 
ANSWER - जस्टिस एस ए बोबडे ( Sharad Arvind Bobde )


Q.6 सीपीआई के पूर्व सांसद और दिग्गज वामपंथी नेता जिनका हाल ही में निधन हो गया है? 
ANSWER - गुरुदास दासगुप्ता ( Gurudas Dasgupta )

Q.7 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
ANSWER - अरविंद सिंह ( Arvind Singh )

Q.8 4 वां भारत-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
ANSWER - फिलीपींस ( Philippines )

Q.9 किस राज्य में एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाया जाएगा ?
ANSWER - गुजरात ( Gujarat )

Q.10 देश की पहली नेत्रहीन महिला IAS कौन बनी हैं ?
ANSWER - प्रांजल पाटिल ( Pranjal Patil )

इसे भी पढ़ें -

Hp forest Guard Recruitment 2019 - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment