Tuesday, 11 February 2020

himachal Pradesh top 15 gk Question in hindi | part 72 | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान ,hp gk

HIMACHAL PRADESH VERY IMPORTANT GK IN HINDI

hp gk in hindi

Q.1 पूर्व राजवंशी राज्य  बाघल और बघाट किस जिले के भाग थे ?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
Answer - सोलन

Q.2 स्वतंत्रता से पूर्व पटियाला के महाराजा की ग्रीष्मकालीन कहाँ स्थित थी? 
(A) शिमला 
(B) नालदेहरा
(C) मेशोब्रा
(D) चायल 
Answer - चायल

Q.3 सोलन जिला कब बना? 
(A) 1966 में 
(B) 1971 में 
(C) 1972 में 
(D) 1975 में
Answer - 1972 में 

Q.4 निम्नलिखित देशी रियासतों में से कौन वर्तमान सोलन जिले का भाग नहीं है? 
(A) मांगल 
(B) बेजा
(C) थरोच 
(D) बाघल
Answer - बाघल

Q.5 राजा दुर्गासिंह कहाँ के आखिरी शासक थे?
(A) सुकेत रियासत 
(B) चम्बा रियासत 
(C) नालागढ़ रियासत 
(D) बघाट रियासत
Answer - बघाट रियासत

Q.6 हण्डूर (नालागढ़) रियासत की स्थापना किसने की थी? 
(A) वीरचंद 
(B) हरिचंद 
(C) अजयचंद 
(D) अहलचंद
Answer - अजयचंद


Q.7 सोलन जिले की जनसंख्या वृद्धि दर 2011 में कितनी थी? 
(A) 25.80% 
(B) 17.53% 
(C) 15.21% 
(D) 23.48%
Answer - 15.21% 

Q.8 सोलन जिले का लिंग अनुपात 2011 में कितना था? 
(A) 884
(B) 851
(C) 804 
(D) 898
Answer  - 884

Q.9 सोलन जिले का क्षेत्रफल कितना है? 
(A) 1540 वर्ग किमी.
(B) 1936 वर्ग किमी. 
(C) 2825 वर्ग किमी. 
(D) 1118 वर्ग किमी.
Answer - 1936 वर्ग किमी. 

Q.10 हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर महिला पालिटेकनिक संस्थान है? 
(A) सोलन 
(B) शिमला
(C) कण्डाघाट 
(D) हमीरपुर 
Answer - कण्डाघाट 

Q.11 किस शहर को 'खुम्भ नगरी' के नाम से जाना जाता है?
(A) सोलन 
(B) शिमला
(C) कण्डाघाट 
(D) हमीरपुर
Answer - सोलन 

Q.12 सोलन में कितनी विधानसभा सीटें हैं? 
(A) 4
(B) 5 
(C) 6
(D) 3 
Answer - 5


Q.13 1966 में हिमाचल प्रदेश में पंजाब से मिलने से पूर्व कण्डाघाट पंजाब (वर्तमान में हरियाणा) के किस जिले का हिस्सा था? 
(A) अम्बाला 
(B) गुरदासपुर
(C) होशियारपुर 
(D) कुरुक्षेत्र
Answer - अम्बाला 

Q.14 हण्डूर (नालागढ़) और भागल पूर्व में किस राज्य की जागीरे रही हैं? 
(A) सिरमौर 
(B) बिलासपुर
(C) क्योंथल 
(D) मण्डी
Answer - बिलासपुर

Q.15  महलोग रियासत की स्थापना किसने की थी?
(A) वीरचंद 
(B) दुनीचंद
(C) जगतचंद 
(D) रामचंद
Answer - वीरचंद

Part - 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 .... 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69  70 71 72

इसे भी पढ़ें - 

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment