TOP 10 CURRENT AFFAIRS 2020 IN HINDI
current affairs for upsc 2020 |
Q.1 आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने हेतु किस पुलिस स्टेशन की स्थापना की?
ANSWER - दिशा पुलिस स्टेशन
Q.2 हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने मुगल बादशाह शाहजहां के किस बेटे की दिल्ली में कब्र खोजने हेतु पुरातत्व विभाग का पैनल गठित किया है?
ANSWER - दारा शिकोह
Q.3 ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?
ANSWER - 5%
Q.4 हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी है?
ANSWER - महाराष्ट्र
Q.5 हाल ही में राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन ने घोषणा की है कि उसने नए संभावित मिशनों की अवधारणा संबंधी अध्ययन हेतु कितने अनुसंधान कार्यक्रमों का चयन किया है?
ANSWER - चार
Q.6 दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में किस देश के पहलवान हिस्सा नहीं लेंगे?
ANSWER - चीन
Q.7 वह राज्य सरकार जिसने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह-छह करोड़ रुपये देने की घोषणा की?
ANSWER - हरियाणा
Q.8 वह देश जो वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13वें COP की मेज़बानी करेगा?
ANSWER - भारत
Q.9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2020 को चंदौली में वीडियो कांफ्रेस के जरिए किस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
ANSWER - काशी-महाकाल एक्सप्रेस
Q.10 हाल ही में ‘केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण’ का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया?
ANSWER - नई दिल्ली
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment