Tuesday, 18 February 2020

himachal Pradesh top 15 gk Question in hindi | part 76 | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान ,hp gk

HIMACHAL PRADESH VERY IMPORTANT GK IN HINDI

hp gk in hindi

Q.1 हिमाचल में 'इष्ट देवता' .............. का देवता होता है?
(A) व्यक्ति
(B) कुल
(C) कुल
(D) ग्राम
ANSWER - व्यक्ति

Q.2 मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?
(A) कच्चा नारियल
(B) सफेद ऊनी शॉल
(C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
(D) सोने का छत्र
ANSWER - चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति

Q.3 हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का अग्रदूत कौन रहा है ?
(A) राजा साहिल वर्मन
(B) राजा मारु वर्मन
(C) राजा प्रताप वर्मन
(D) राजा बलभद्र वर्मन
ANSWER - राजा साहिल वर्मन

Q.4 हाटकोटी, निचार और सराहन के बीच क्या समानता पाई जाती है?
(A) फलों के बगीचे
(B) चरागाह
(C) देवी की पूजा का स्थान
(D) शिव पूजा का स्थान
ANSWER - देवी की पूजा का स्थान

Q.5 किसने यह आदेश दिया कि भगवान की मूर्ति के पास रखे एक रुपये और तांबे के 2 सिक्कों को अलग कर हर वर्ष अयोध्या भेजा जाये।
(A) राजा जगत सिंह, कुल्लू
(B) राजा बिशन सिंह, गुलेर 
(C) राजा सूरजसेन, मण्डी
(D) राजा ईश्वरसेन, सुकेत
ANSWER - राजा जगत सिंह, कुल्लू

Q.6 हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में किस धर्म के अनुयायियों का बाहुल्य है?
(A) बौद्ध धर्म की महायान शाखा के
(B) हीनयान शाखा के
(C) वज्रयान शाखा के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER - वज्रयान शाखा के


Q.7 पांडवमहिषी द्रोपदी का अंत्येष्टि स्थल किसे माना है?
(A) जास्कर
(B) टाण्डी
(C) रोहतांग
(D) गोंदला
ANSWER - टाण्डी

Q.8 रेणुका थाम इनमें से किससे संबद्ध है?
(A) श्रीकृष्ण
(B) संसारचंद
(C) परशुराम
(D) वशिष्ठ
ANSWER - परशुराम

Q.9 गुरु गोविंद सिंह इनमें से किस स्थान पर कभी नहीं गए ?
(A) मण्डी
(B) धर्मशाला
(C) नैना देवी
(D) पौंटा साहिब
ANSWER - धर्मशाला

Q.10 हि.प्र. के अधिकतर बौद्ध धर्म की तीसरी शाखा को मानते हैं जो हैं-
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) वज्रयान
(D) दृष्टयान
ANSWER - वज्रयान

Q.11 हिमाचल प्रदेश में कितने शक्तिपीठ स्थित हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 8
ANSWER - 4

Q.12 हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान शिव की 81 फुट की प्रतिमा की स्थापना की गई है?
(A) जोगिन्द्र नगर (मण्डी)
(B) कोटला कलान (ऊना)
(C) संगला (किन्नौर)
(D) नूरपुर (काँगड़ा)
ANSWER - कोटला कलान (ऊना)


Q.13 महान धर्मगुरु पद्मसंभव ने किस शताब्दी में हि.प्र. में बौद्ध धर्म का प्रचार किया था?
(A) ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी
(B) ईसा पश्चात् पाँचवीं शताब्दी
(C) ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी
(D) ईसा पश्चात् तीसरी शताब्दी
ANSWER - ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी

Q.14 रिन चान सांग पो कौन थे?
(A) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से सम्बंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था
(B) तिब्बत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार
(C) तिब्बती शासक जिसने पृथक् तिब्बत राज्य की  स्थापना की थी
(D) एक प्रसिद्ध तिब्बती कवि
ANSWER - एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से सम्बंधित  अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था

Q15. लवी का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है?
(क) सिरमौर
(ख) शिमला
(ग) चंबा
(घ) कुल्लू
ANSWER - शिमला

Part - 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 .... 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76

इसे भी पढ़ें - 

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें


No comments:

Post a Comment