Sunday 22 March 2020

HPSSSB SHASTRI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

HPSSC SHASTRI QUESTION PAPER 

HP SHASTRI TET QUESTION PAPER ,SHASTRI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER ,



1. ऋग्वेद में सूक्तों की संख्या है :
(A) 1080 
(B) 1028
(C) 1040
(D) 1020

2. ऋग्वेद की वर्तमान में उपलब्ध शाखाएँ हैं : 
(A) 21 
(B) 8
(C) 5
(D) 15

3. ऐतरेय ब्राह्मण का सम्बन्ध किस वेद से है ? 
(A) ऋग्वेद 
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद

4. ज्योतिष को वेद पुरुष का कौन सा अङ्ग कहा गया है ? 
(A) घ्राण 
(B) नेत्र 
(C) मुख
(D) हाथ

5. ईशावास्योपनिषद् यजुर्वेद का कौन सा अध्याय है ? 
(A) 31वाँ 
(B) 34वाँ 
(C) 36वाँ
(D) 40वाँ

6. 'माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः' मंत्रांश किस वेद में संकलित है ?
(A) ऋग्वेद 
(B) अथर्ववेद 
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद

7. वेदाङ्गों की संख्या कितनी है ?
(A) 5 
(B) 7
(C) 4
(D) 6

8. सामवेद से सम्बन्धित ब्राह्मण है : 
(A) गोपथ 
(B) आर्षेय
(C) तैत्तिरीय
(D) ऐतरेय

9. “ब्राह्मणेन निष्कारणः षडङ्गो वेदोऽध्येयो ज्ञेयश्च” यह उक्ति है:
(A) पाणिनी की 
(B) वेदव्यास की 
(C) पतञ्जली की 
(D) कात्यायन की

10. निरुक्तकार ने षड्भावविकार के सम्बन्ध में किस आचार्य का मत उद्धृत किया है ?
(A) वार्ष्यायणि 
(B) औदुम्बरायण 
(C) शाकटायन 
(D) गार्ग्य


ll. श्रीमद्भगवद्गीता में कुल कितने अध्याय हैं ?
(A) 16 
(B) 17
(C) 18
(D) 19

12. तस्माद् यज्ञात् सर्वहुतः ऋचः सामानि जज्ञिरे ।
छन्दांसि जज्ञिरे तस्माद् यजुस्तस्मादजायत् ।। - पुरुष सूक्त के इस मंत्र में कितने वेदों की चर्चा की गई है? 
(A) 1
(B) 2 
(C) 3 
(D) 4

13. तैत्तिरीयारण्यक में प्रपाठक हैं :
(A) 8 
(B) 6
(C) 10
(D) 12

14. 'आ ब्रह्मन् ब्रह्मणो ब्रह्मवर्चसी जायताम्' यह वैदिक प्रार्थना किस वेद में है ?
(A) यजुर्वेद 
(B) ऋग्वेद 
(C) सामवेद 
(D) अथर्ववेद

15. संस्कृत में लौकिक साहित्य का प्रथम काव्य है :
(A) महाभारत 
(B) रामायण 
(C) रघुवंश
(D) बुद्धचरित

READ THIS TOO - HPSSSB EXAM RELATED GK ALL PART

16. कालिदास द्वारा लिखित नाटकों की संख्या है :
(A) 2 
(B) 4 
(C) 5
(D) 3

17. 'बुद्धचरितम्' किस कवि की रचना है ?
(A) अश्वघोष 
(B) भगवान बुद्ध
(C) कालिदास
(D) भारवि

18. 'शिशुपाल वधम्' में सर्गों की संख्या है :
(A) 19 
(B) 18
(C) 21
(D) 20

19. 'अभिज्ञानशाकुन्तलम्' में शकुन्तला की विदाई का वर्णन किस अङ्क में है ?
(A) तृतीय 
(B) चतुर्थ 
(C) पञ्चम् 
(D) द्वितीय

20. 'उत्तररामचरितम्' नाटक का मुख्य रस है :
(A) शृंगार 
(B) वीर
(C) हास्य
(D) करुण


21. 'स्वप्नवासवदत्तम्' नाटक में पद्मावती की शिरोवेदना का वर्णन किस अङ्क में वर्णित है ?
(A) प्रथम 
(B) तृतीय 
(C) पञ्चम 
(D) चतुर्थ

22. भारवि की विशेषता है:
(A) उपमा 
(B) पदलालित्य
(C) अर्थगौरव
(D) इनमें से कोई नहीं

23. बाणभट्ट कृत कादम्बरी में नायक के कितने जन्मों की कथा है ?
(A) 3 
(B) 2 
(C) 1
(D) 4

24. निम्नलिखित में से कौन राजा दिलीप के गुरु थे ?
(A) विश्वामित्र 
(B) वसिष्ठ 
(C) अगस्त्य
(D) वामदेव

25. शिवराज विजय में कुल कितने निश्वास हैं ?
(A) 10 
(B) 14 
(C) 8 
(D) 12

READ THIS TOO - CURRENT AFFAIRS ALL PART

26. महाभारत में गीता का उपदेश किस पर्व में है ?
(A) भीष्म पर्व 
(B) वन पर्व 
(C) सभा पर्व
(D) आदि पर्व

27. सतीव योषत् प्रकृतिः सुनिश्चला पुमांसमभ्येतिभवान्तरेष्वपि । यह उक्ति किस कवि की है ?
(A) कालिदास 
(B) श्री हर्ष 
(C) माघ 
(D) भारवि

28. बृहत्त्रयी में कौन से महाकाव्य सम्मिलित हैं ?
(A) रघुवंश-बुद्धचरित-शिशुपालवध 
(B) रघुवंश-जानकीहरण-नैषधीय चरित 
(C) बृद्धचरित-किरातार्जुनीय-नैषधीय चरित 
(D) किरातार्जुनीय-शिशुपालवध-नैषधीय चरित

29. कर्म प्रवचनीय किसका शासन करते हैं ?
(A) क्रिया का 
(B) क्रिया तथा संज्ञा शब्द का 
(C) संज्ञा शब्द का
(D) किसी का नहीं

30. 'अल्पान्तरम्' सूत्र का सम्बन्ध किस समास से है ?
(A) अव्ययीभाव 
(B) द्वन्द्व 
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय


31. महाभाष्यकार ने व्याकरण के मुख्यतया कितने प्रयोजन बताए हैं ?
(A) 5 
(B) 8 
(C) 14
(D) 7

32. भट्टोजि दीक्षित की रचना है -
(A) महाभाष्य 
(B) वाक्यपदीयम् 
(C) सिद्धान्तकौमुदी 
(D) इनमें से कोई नही

33. महर्षि पाणिनी के अनुसार सूत्र के प्रकार हैं :
(A) 4 
(B) 7
(C) 5
(D) 6

34. व्याकरण का दूसरा नाम है :
(A) दर्शनशास्त्र 
(B) शब्दानुशासन 
(C) क्रियाशास्त्र
(D) निरुक्त

35. 'हरये' में कौन सी सन्धि है ?
(A) गुण 
(B) पूर्वरूप
(C) अयादि
(D) वृद्धि

READ THIS TOO - HP GK ALL PART

36. संस्कृत व्याकरण में धातुओं को कितने गणों में बाँटा गया है ?
(A) 10 
(B) 8 
(C) 7
(D) 9

37. संस्कृत में भूतकालबोधक कितने लकार हैं ?
(A) 3 
(B) 4
(C) 5
(D) 2

38.शुद्ध शब्द है : 
(A) निरोग
(B) नीरोग
(C) निःरोग
(D) निर्-रोग

39. संस्कृत में तेईसवाँ' का बोधक शुद्ध रूप है :
(A) त्रयोविंशतिः 
(B) त्रयोविंशः
(C) त्रिविशतिः
(D) त्रिविंशः

40.“इत्थं भूतलक्षणे” इस सूत्र का उदाहरण है : 
(A) कृत हसितेन 
(B) छात्राय हितम् 
(C) जटाभिस्तापसः
(D) कृष्णो मातरि साधुः


41. सेव् धातु लोट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन का रूप है :
(A) सेवन्ते 
(B) सेवताम् 
(C) सेवामहे
(D) सेवन्ताम्

42. 'शशिन्' शब्द का सप्तभी एकवचन का रूप है :
(A) शशिनौ 
(B) शशिनि 
(C) शशौ
(D) शशीनि

43. काव्यशास्त्र के अनुसार 'मुग्धा' किस नायिका का भेद है ?
(A) स्वकीया 
(B) परकीया 
(C) साधारण स्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं

44. विष्कम्भक किसका भेद है ?
(A) सन्धि 
(B) अर्थप्रकृति
(C) अर्थोपक्षेपक 
(D) प्रस्तावना

45. 'काव्य प्रकाश' का सम्बन्ध किस कवि से है ?
(A) विश्वनाथ 
(B) मम्मट 
(C) जगन्नाथ
(D) राजशेखर

READ THIS TOO - PATWARI EXAM GK ALL PART

46. प्रतिकूलतामुपगते हि विधौ विफलत्वमेति बहुसाधनता ।
अवलम्बनाय दिनभर्तुरभून्न पतिष्यतः कर सहसमपि ।। इस पद्य में कौन सा अलङ्कार है ? 
(A) उत्प्रेक्षा 
(B) उपमा 
(C) श्लेष
(D) रूपक

47. काव्यशास्त्र में अलङ्कार क्या हैं ?
(A) काव्य की आत्मा 
(B) रस की आत्मा 
(C) काव्य के शोभाकारक धर्म

(D) इनमें से कोई नहीं

48. शिखरिणी छन्द में कितने अक्षरों पर यति होती है ?
(A) 11,6 
(B) 8,9 
(C) 7, 10
(D) 6, 11

49. वसन्ततिलका छन्द में प्रत्येक चरण में अक्षरों की संख्या है :
(A) 15 
(B) 16 
(C) 14
(D) 17

50. न धर्भशाचं पठतीति कारण, न चापि वेदाध्ययनं दुरात्मनः ।
स्वभाव एवात्र तथातिरिच्यते, यथा प्रकृत्यामधुर गवां पयः ।। इस पद्य में कौन सा छन्द है? 
(A) इन्द्रवज्रा 
(B) वंशस्थ 
(C) द्रुतविलम्बित 
(D) भट्ट लोल्लट


51. 'अभिव्यक्तिवाद' किस आचार्य से सम्बन्धित मत है ?
(A) भट्टनायक 
(B) विश्वनाथ 
(C) अभिनवगुप्त 
(D) उपजाति

52. उपमान और उपमेय की अभेद प्रतीति किस अलङ्कार में होती है ?
(A) उपभा 
(B) उत्प्रेक्षा 
(C) निदर्शना
(D) रूपक

53. यगण में कौन सा अक्षर लघु होता है ?
(A) प्रथम 
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं

54. काव्यशाख में शब्दशक्ति कितने प्रकार की होती है?
(A) 2 
(B) 3 
(C) 4
(D) 5

55. संस्कृत काव्यशास्त्र में कितने सम्प्रदाय हैं ?
(A) 5 
(B) 7
(C) 6
(D) 4

READ THIS TOO - ALLIED EXAM GK ALL PART

56. 'वाक्यं रसात्मक काव्यम्' किस आचार्य का काव्यलक्षण है ?
(A) भम्भट 
(B) आनन्दवर्धन 
(C) दण्डि
(D) विश्वनाथ

57. सर्वदर्शनसंग्रह में किस दर्शन का संग्रह है?
(A) आस्तिक दर्शन 
(B) नास्तिक दर्शन 
(C) अद्वैत दर्शन
(D) सभी दर्शन

58. यथोर्णनाभिः सृजतेगृह्यते च, यथा पृथिव्यामोषधयः सम्भवन्ति । यह मंत्राश किस उपनिषद से है ? 
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद् 
(C) माण्डूक्योपनिषद
(D) तैत्तिरीयोपनिषद्

59. 'अन्नं न निन्द्यात्, तद् ब्रतम्' । यह उपदेश तैत्तिरीयोपनिषद् की किस वल्ली में दिया गया है ?
(A) भृगुवल्ली 
(B) शिक्षावल्ली 
(C) ब्रह्मानन्दवल्ली 
(D) किसी में नहीं

60. प्रश्नोपनिषद् में सुकेशादि ऋषियों के उत्तर किस ऋषि ने दिए हैं ?
(A) भारद्वाज 
(B) वसिष्ठ 
(C) पिप्पलाद
(D) भार्गव


61. 'कणाद गौतभीयम्' में कर्म के कितने भेद कहे गए हैं ? 
(A) 4
(B) 6 
(C) 7
(D) 5

62. 'कणाद गौतभीयम्' किस दर्शन की अधिकृत रचना है ?
(A) न्याय 
(B) वैशेषिक 
(C) सांख्य
(D) न्याय-वैशेषिक

63. तर्कसंग्रह के अनुसार द्रव्य कितने हैं ?
(A) 7 
(B) 8
(C) 9
(D) 10

64. तर्कसंग्रह के अनुसार अनित्य रूपा पृथ्वी के कौन से तीन भेद हैं ? 
(A) शरीर-इन्द्रिय-विषय
(B) मन-शरीर-इन्द्रिय 
(C) आत्मा-भन-इन्द्रिय
(D) आत्मा-शरीर-इन्द्रिय

65. कणादगौतभीय के अनुसार कारण के भेद हैं -
(A) 4 
(B) 3
(C) 2
(D) 5

READ THIS TOO - HP LATEST RECRUITMENT

66. आस्तिक दर्शनों की संख्या है :
(A) 3 
(B) 4
(C ) 5
(D) 6

67. तर्कसंग्रह के रचयिता हैं :
(A) विश्वनाथ 
(B) अन्न भट्ट
(C) शकर मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं

68. 'साध्याभावव्याप्तो हेतुः' यह परिभाषा किस हेत्वाभास भेद की है ?
(A) सव्यभिचार 
(B) सत्प्रतिपक्ष 
(C) असिद्ध
(D) विरुद्ध

69. “यावज्जीवेत् सुख जीवेत्, ऋणं कृत्वा धृतं पिबेत्” ।
यह सिद्धान्त किस दर्शन में है ? 
(A) बौद्ध 
(B) चार्वाक् 
(C) जैन
(D) सांख्य

70. इन्द्रिय और विषय संयोग से उत्पन्न ज्ञान क्या कहलाता है ?
(A) प्रत्यक्ष 
(B) अनुमान 
(C) शब्द
(D) उपमान


71. वेदों में प्राचीनतम् वेद कौन सा है ?
(A) अथर्ववेद 
(B) यजुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) सामवेद

72. 'अध्वर्यु' ऋत्विज का सम्बन्ध किस वेद से है ?
(A) ऋग्वेद 
(B) यजुर्वेद 
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद

73. 'धनुर्वेद किस वेद का उपवेद है ?
(A) ऋग्वेद 
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद

74. “भाता भूमिः पुत्रोऽहम् पृथिव्याः” यह वाक्यांश किस वेद से सम्बन्धित है ?
(A) अथर्ववेद 
(B) यजुर्वेद 
(C) ऋग्वेद 
(D) सामवेद

75. प्रस्थानत्रयी में निम्न में से किस ग्रन्थ की गणना नहीं होती है ?
(A) भगवद्गीता 
(B) उपनिषद् 
(C) भागवदपुराण 
(D) ब्रह्मसूत्र

76. “चरैवेति” वाक्यांश का सम्बन्ध किस ग्रन्थ से है ?
(A) गोपथ ब्राह्मण 
(B) शतपथ ब्राह्मण 
(C) षडविंश ब्राह्मण 
(D) ऐतरेय ब्राह्मण

77. रेखागणित की प्राप्ति कहाँ होती है ? 
(A) ब्रह्मसूत्र 
(B) शुल्वसूत्र
(C) गृह्यसूत्र
(D) श्रौतसूत्र

78. वेदांग ज्योतिष के रचनाकार कौन हैं ?
(A) भास्कराचार्य 
(B) आर्यभट्ट
(C) लगधाचार्य
(D) वराहमिहिर

79. वेदपुरुष का नेत्र किस वेदांग को कहा गया है?
(A) शिक्षा 
(B) व्याकरण 
(C) छन्द
(D) ज्योतिष

80. “त्यक्तेन भुजीथा” वाक्यांश किस उपनिषद से सम्बन्ध रखता है ?
(A) मुण्डकोपनिषद 
(B) ईशावास्योपनिषद् 
(C) केनोपनिषद
(D) कठोपनिषद


81. 'व' का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) कण्ठ 
(B) कण्ठ तालु
(C) कण्ठोष्ठ
(D) दन्तोष्ठ

82.आभ्यन्तर प्रयत्न कितने प्रकार के हैं ? 
(A) तीन 
(B) चार
(C) पाँच
(D) ग्यारह

83.वर्ष में कौन सी सन्धि है ? 
(A) यण सन्धि 
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) विसर्ग सन्धि

84. 'अभी ईशा' में प्रगृह्य संज्ञा विधायक सूत्र कौन सा है ? 
(A) ईदूदेद द्विवचनम् प्रगृह्यम्
(B) ओत् 
(C) अदसो मात्
(D) ऋत्यकः

85. 'राजन्' शब्द का सप्तमी विभक्ति के एकवचन में क्या रूप बनता है ?
(A) राज्ञः 
(B) राजानः 
C) राजि
(D) राशि

READ THIS TOO - PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER

86. 'मधु' शब्द का द्वितीया विभक्ति के बहुवचन में क्या रूप बनता है ?
(A) मध्वी 
(B) मधवः 
(C) मधुनी
(D) मधूनि

87. संस्कृत भाषा में कारक कितने माने गये हैं ?
(A) आठ 
(B) छः
(C) सात
(D) पाँच

88. क्रिया के साधन को क्या कहते हैं ?
(A) अधिकरण कारक 
(B) करण कारक 
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक

89. ‘पादेन् खजः' में पाद शब्द में तृतीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?
(A) इत्थंभूत लक्षणे 
(B) येनांगविकारः 
(C) हेतौ
(D) सहयुक्तेऽप्रधाने

90. 'धिक्' शब्द के योग में किस विभक्ति का प्रयोग होता है ?
(A) चतुर्थी विभक्ति 
(B) द्वितीया विभक्ति 
(C) तृतीया विभक्ति 
(D) पंचभी विभक्ति


91. किन प्रत्ययों की सत् संज्ञा होती है ?
(A) क्त-क्तवतु 
(B) शतृ-शानच
(C) तव्य-तव्यत् 
(D) यत्-ण्यत्

92. 'जनता' शब्द में किस तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A) ता 
(B) तल् 
(C) ताल्
(D) त्व

93. कर्मवाच्य में कर्म किस विभक्ति में होता है ?
(A) तृतीया विभक्ति 
(B) प्रथमा विभक्ति 
(C) द्वितीया विभक्ति 
(D) चतुर्थी विभक्ति

94. “स माम् अनुगच्छति” वाक्य के कर्मवाच्य रूप का चुनाव करें । 
(A) तेन अहं अनुगम्यते
(B) तेन अहं अनुगम्ये 
(C) स भया अनुगच्छते
(D) तेन मया अनुगम्यसे

95. 'गन्तुमिच्छति’ – के लिए सन्नन्त रूप क्या है ?
(A) गमयति 
(B) जिगीषति 
(C) जिगभिषति
(D) जेगीयते

READ THIS TOO - LATEST NOTIFICATION 

96. उत्तरपद की प्रधानता किस समास में होती है ? 
(A) अव्ययीभाव समास
(B) बहुव्रीहि समास 
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

97. 'सभापंडित' में कौन सी विभक्ति का तत्पुरुष समास है ?
(A) द्वितीया तत्पुरुष 
(B) षष्टी तत्पुरुष 
(C) सप्तभी तत्पुरुष 
(D) चतुर्थी तत्पुरुष

98. “भ्रातरौ' में कौन सा समास है ?
(A) सभाहार द्वन्द्व 
(B) इतरेतर द्वन्द्व
(C) एकशेष द्वन्द्व
(D) इनमें से कोई नहीं

99. निम्न में से ‘कर्मधारय तत्पुरुष' समास का उदाहरण है :
(A) प्रत्येकम् 
(B) प्रत्यक्षम् 
(C) प्रतिदिनम्
(D) पीतवस्त्रम्

100. 'पचत् + ङीप्' का स्त्री प्रत्ययान्त रूप क्या है ?
(A) पचती 
(B) पचन्ती 
(C) पच्यती
(D) इनमें से कोई नहीं

HPSSSB SHASTRI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2


READ THIS TOO -

Hpsssb steno typist previous year question paper part 1

Hpsssb steno typist previous year question paper part 2

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 1

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 2

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 1

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 2

इसे भी पढ़ें - 

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER - Click Here

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें


⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆

Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment