Monday 23 March 2020

HPSSSB SHASTRI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2

HPSSC SHASTRI QUESTION PAPER 

HP SHASTRI TET QUESTION PAPER ,SHASTRI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER ,


101. ‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव' पद्यांश में कौन सा छन्द है ?
(A) इन्द्रवज्रा 
(B) स्रग्धरा 
(c) वसन्ततिलका 
(D) उपेन्द्रवज्रा

102. किस छन्द में चार यगण होते हैं ?
(A) शार्दूलविक्रीड़ित 
(B) वंशस्थ
(C) भुजंगप्रयात
(D) अनुष्टुप

103. जहाँ बिना कारण के कार्य का होना बताया जाये उस अलंकार का नाम क्या है ?
(A) व्यतिरेक 
(B) विभावना 
(C) विशेषोक्ति 
(D) विरोधाभास

104. काव्यदीपिका के रचयिता कौन हैं ?
(A) आचार्य मम्मट 
(B) अन्न भट्ट
(c) वाग्भट्ट
(D) कान्ति चंद्र भट्ट

105. साक्षात्संकेतित अर्थ का बोध कराने वाली शब्दशक्ति को क्या कहते हैं ?
(A) व्यंजना 
(B) लक्षणा 
(C) लक्षण लक्षणा 
(D) इनमें से कोई नहीं

106. रसनिष्पत्ति के विषय में अभिव्यक्तिवाद के समर्थक विद्वान कौन हैं ?
(A) भट्टनायक 
(B) भट्ट लोल्लट 
(c) शंकुक
(D) अभिनवगुप्त

107. करुण रस का स्थायी भाव क्या है?
(A) दया 
(B) उत्साह
(C) शोक
(D) शमः ( Shastri question paper )

108. 'चतुर्विंशति साहस्री संहिता किसे कहते हैं ?
(A) ऋग्वेद 
(B) सामवेद
(C) महाभारत
(D) रामायण

109. हरिवंश किस ग्रन्थ का परिशिष्ट है ?
(A) विष्णु पुराण 
(B) भागवद् पुराण 
(C) रामायण
(D) महाभारत

110. भगवद्गीता के किस अध्याय में श्रीकृष्ण अपना विराट रूप दिखाते हैं ?
(A) अष्टम् 
(B) अष्टादश 
(C) त्रयोदश 
(D) एकादश


111. 'दीपशिखा' की उपाधि किस कवि को दी गयी है ?
(A) बाणभट्ट 
(B) कालिदास 
(C) भारवि
(D) कुमारदास

112. 'सन्देहपदेषु वस्तुषु प्रमाणमन्तःकरणप्रवृत्तयः' वाक्यांश किस ग्रन्थ से उद्धत है ? 
(A) रघुवंश
(B) अभिज्ञानशाकुंतलम् 
(C) उत्तररामचरितम्
(D) रामायण

113. स्वल्पतम् शब्दों के द्वारा विपुल अर्थों के प्रकटीकरण की कला को क्या कहते हैं ?
(A) अर्थ गांभीर्य 
(B) अर्थगौरव 
(C) अर्थलाघव 
(D) अर्थशास्त्र

114. किस महाकाव्य को विद्वदौषधम्' कहा गया है ?
(A) बुद्धचरितम् 
(B) नैषधीयचरितम् 
(C) कुमारपालचरितम् 
(D) दशावतारचरितम्

115. 'राजतरंगिणी' के रचनाकार कौन हैं ?
(A) हेमचंद्र 
(B) विल्हण
(C) कल्हण
(D) सोमेश्वर

READ THIS TOO - HPSSSB EXAM RELATED GK ALL PART

116. ‘सहसा विदधीत् न क्रियामविवेको परमापदां पदम् सूक्ति किस ग्रन्थ से उद्धृत है ?
(A) कुमारसंभव 
(B) किरातार्जुनीयम् 
(C) शिशुपालवध 
(D) जानकीहरणम्

117. 'विद्यामभ्यसनेनैव प्रसादयितुमर्हसि सूक्ति किस ग्रंथ से संबंधित है ? 
(A) कुमारसंभव
(B) अभिज्ञानशाकुन्तलम् 
(C) रघुवंश
(D) मेघदूत

118. उत्तरवैदिक काल में लोगों के सर्वाधिक प्रिय देवता कौन से थे ?
(A) इन्द्र 
(B) अग्नि 
(C) प्रजापति
(D) वरुण 

119. 'खण्डनखण्डखाद्य काव्य किसकी कृति है ?
(A) श्री हर्ष 
(B) हर्ष
(C) अश्वघोष
(D) इनमें से कोई नहीं

120. भास के अधिकतर नाटकों के कथानक किस कथा पर आधारित हैं ?
(A) रामायण 
(B) महाभारत 
(C) लोककथा
(D) इनमें से कोई नहीं


121. 'पदवाक्यप्रमाणज्ञ' की उपाधि धारण करने वाले कवि कौन थे ?
(A) भट्ट नारायण 
(B) भवभूति 
(C) विशाखदत्त
(D) भास

122. निम्न में से कौन नाटकीय नायकों का प्रकार नहीं है ?
(A) धीरोदात्त 
(B) धीरोद्धत 
(C) धीरललित
(D) धीरगम्भीर

123. नाटक के अन्त में प्रयुक्त होने वाला मंगलाचरण सूचक वाक्य क्या कहलाता है ?
(A) नान्दी 
(B) भरतवाक्य 
(C) प्रवेशक 
(D) विष्कंभक

124. शुकनासोपदेश किस गद्यकाव्य का अंश है ?
(A) दशकुमारचरित 
(B) हर्षचरित
(C) कादंबरी
(D) इनमें से कोई नहीं

125. वासवदत्ता गद्यकाव्य के प्रणेता कौन हैं ?
(A) देशबन्धु 
(B) वसुबन्धु 
(C) सुबन्धु
(D) इनमें से कोई नहीं

READ THIS TOO - CURRENT AFFAIRS ALL PART

126. शिवराजविजय नामक गद्यकाव्य किस कवि की रचना है ? 
(A) महर्षि व्यास
(B) पं. अम्बिकादत्त व्यास 
(C) महाकवि भास
(D) अश्वघोष

127. पदलालित्य निम्न में से किस गद्य कवि का वैशिष्ट्य है ?
(A) बाणभट्ट 
(B) दण्डी 
(C) धनपाल
(D) सुबन्धु ( Shastri previous year question paper )

128. गीतगोविन्द के रचनाकार कौन हैं?
(A) जयदेव 
(B) सुखदेव
(C) भर्तृहरि
(D) अमरुक

129. मेघदूत की रचना किस छन्द में की गयी है ?
(A) वसन्ततिलका 
(B) इन्द्रवजा
(C) द्रुतविलंबित
(D) मन्दाक्रान्ता

130. पंचतंत्र के पाँचवें तंत्र का नाम क्या है ?
(A) मित्रभेद 
(B) लब्ध-प्रणाश 
(C) काकोलूकीय 
(D) अपरीक्षितकारक


131. नारायणपंडित विरचित कृति का क्या नाम है ?
(A) सुखोपदेश 
(B) हितोपदेश 
(C) गुरूपदेश
(D) शुकनासोपदेश

132. इन्द्रियार्थ सन्निकर्ष कितने प्रकार का होता है ?
(A) चार 
(B) छः 
(C) सात
(D) पाँच

133. 'यत्र यत्र धूमः तत्र तत्र अग्निः' इस साहचर्य नियम को क्या कहते हैं ?
(A) अनुमिति 
(B) परामर्श 
(C) स्मृति
(D) व्याप्ति

134. घटरूप के प्रत्यक्ष में कौन सा सन्निकर्ष होता है ?
(A) संयोग 
(B) संयुक्त समवाय 
(C) समवाय
(D) समवेत समवाय

135. पंच अवयव वाक्यों का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?
(A) स्वार्थानुमान 
(B) उपमान 
(C) परार्थानुमान
(D) अनुमान

READ THIS TOO - HP GK ALL PART

136. वैशेषिक दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) गौतम 
(B) कपिल
(C) शंकर
(D) कणाद

137. निम्न में से किस दर्शन का नाम लोकायत दर्शन भी है ?
(A) न्याय 
(B) वेदान्त 
(C) योग
(D) चार्वाक

138. जातकालंकार के रचयिता कौन हैं ?
(A) वराहमिहिर 
(B) भास्कर
(C) गणेश
(D) बलभद्र

139. प्राचीन भारतीय सुप्रसिद्ध शल्यचिकित्सक का नाम क्या है ?
(A) चरक 
(B) धन्वन्तरि 
(C) वाग्भट्ट
(D) सुश्रुत

140. भारतीय संस्कृति में परम पुरुषार्थ किसे माना गया है ? 
(A) अर्थ 
(B) काम 
(C) मोक्ष 
(D) धर्म


141. जैन धर्म के संस्थापक कौन थे ?
(A) ऋषभदेव 
(B) पार्श्वनाथ
(C) महावीर
(D) इनमें से कोई नहीं

142. महात्मा बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) लुम्बिनी 
(B) सारनाथ
(C) बोधगया
(D) कुशीनगर

143. मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे ?
(A) अशोक 
(B) बिन्दुसार
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य 
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

144. चोल राज्य का प्रतीक चिह्न क्या था ?
(A) मोर 
(B) मछली
(C) धनुष
(D) बाघ

145. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
(A) अशोक 
(B) कनिष्क
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

READ THIS TOO - PATWARI EXAM GK ALL PART

146. हर्षवर्धन ने किसे अपनी राजधानी बनाया था ?
(A) पाटलिपुत्र 
(B) थानेश्वर 
(C) कन्नौज
(D) वैशाली ( Shastri previous year question paper )

147. विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) धर्मपाल 
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय 
(C) हर्षवर्धन
(D) अशोक

148. महमूद गजनवी ने सोमनाथ मन्दिर पर कब आक्रमण किया था ?
(A) 1009 ई. 
(B) 1017 ई. 
(C) 1001 ई.
(D) 1025 ई.

149. दिल्ली सल्तनत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका कौन थी ?
(A) रजिया सुल्तान 
(B) मुमताज महल 
(C) मेहरून्निसा
(D) इनमें से कोई नहीं

150. किस मुगल बादशाह की सीढ़ियों से गिरने के कारण मृत्यु हुई थी ?
(A) बाबर 
(B) हुमायूँ 
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ


151. आदिग्रन्थ का संकलन किस सिख गुरु द्वारा किया गया था ?
(A) गुरु नानक 
(B) गुरु अंगद 
(C) गुरु गोविन्द सिंह 
(D) गुरु अर्जुन देव

152. किसके मन्त्रिमण्डल को 'अष्टप्रधान' कहा जाता था ?
(A) अकबर 
(B) अशोक 
(C) शिवाजी
(D) कनिष्क

153. शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का श्रेय किस गवर्नर जनरल को जाता है ?
(A) लॉर्ड डलहौजी 
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स 
(C) लॉर्ड कर्जन 
(D) लॉर्ड वेलेजली

154. 'सत्यार्थ प्रकाश' की रचना किसने की ?
(A) राजा राममोहन राय 
(B) विवेकानन्द 
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) दयानन्द सरस्वती

155. 'मुस्लिम लीग' की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1940 ई. 
(B) 1916 ई.
(c) 1907 ई.
(D) 1906 ई.

READ THIS TOO - ALLIED EXAM GK ALL PART

156. “बिहू' किस राज्य का लोकनृत्य है ?
(A) मणिपुर 
(B) असम
(c) त्रिपुरा
(D) मेघालय

157. रात्रि में लाल दिखाई देने वाला ग्रह कौन सा है ?
(A) शुक्र 
(B) बुध 
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

158. ओजोन परत किस मण्डल में पाई जाती है ?
(A) क्षोभमण्डल 
(B) समतापमण्डल 
(C) मध्यमण्डल
(D) आयनमण्डल

159. 'हरिकेन' चक्रवात से संबंधित स्थल कौन सा है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया 
(B) चीन 
(C) भारत
(D) मैक्सिको खाड़ी

160. 'हम्बोल्ट धारा' किस महासागर से संबंधित है ?
(A) प्रशान्त 
(B) हिन्द 
(C) अटलाण्टिक 
(D) आर्कटिक


161. 'सफेद हाथियों का देश' किसे कहते हैं ?
(A) फिनलैण्ड 
(B) क्यूबा
(C) नॉर्वे
(D) थाइलैण्ड

162. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
(A) मध्यप्रदेश 
(B) राजस्थान 
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र ( Shastri previous year question paper )

163. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) गोमती 
(B) हुगली
(C) मूसी
(D) क्षिप्रा

164. टिहरी बाँध परियोजना किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश 
(B) उत्तरप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) आन्ध्रप्रदेश

165. पूर्वी रेलवे मण्डल का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कोलकाता 
(B) गोरखपुर
(C) हाजीपुर
(D) भुवनेश्वर

READ THIS TOO - HP LATEST RECRUITMENT

166. एकमात्र तैरता राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में है ?
(A) असम 
(B) मणिपुर 
(c) सिक्किम
(D) ओडिशा

167. पंचायती राज से संबंधित भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची है ?
(A) पहली 
(B) आठवीं 
(C) दसवीं 
(D) ग्यारहवीं

168. नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमन्त्री 
(C) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति 
(D) उप-प्रधानमन्त्री

169. राज्यसभा सदस्य बनने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
(A) 21 वर्ष 
(B) 25 वर्ष 
(C) 30 वर्ष 
(D) 35 वर्ष

170. भारत के राष्ट्रपति को कौन शपथ दिलाता है ?
(A) उपराष्ट्रपति 
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) लोकसभा स्पीकर
(D) इनमें से कोई नहीं


171. डिजिटल इन्डिया कार्यक्रम भारत सरकार ने किस वर्ष में प्रारम्भ किया ?
(A) 2014 
(B) 2015 
(C) 2016 
(D) 2017

172. 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था ?
(A) 1964 
(B) 1969 
(C) 1975 
(D) 1980

173. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (टिस्को) कारखाना कहाँ है ?
(A) जमशेदपुर 
(B) बर्नपुर 
(C) भद्रावती
(D) राउरकेला

174. 'एपीकल्चर किससे संबंधित है ?
(A) मधुमक्खी पालन 
(C) अंगूर की कृषि
(B) बागवानी 
(D) केंचुआ पालन

175. प्रथम अधिकृत जनगणना कब हुई थी?
(A) 1872 
(B) 1881
(C) 1951
(D) 1961

READ THIS TOO - PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER

176. पी.ए. संगमा को मरणोपरान्त 2017 में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) पदमश्री 
(B) पदम भूषण 
(C) पदमविभूषण 
(D) भारत रत्न

177. बासठवें फिल्मफेयर अवार्ड्स-2017 समारोह में किसको सर्वश्रेष्ठ निर्देशक से पुरस्कृत किया गया ? 
(A) नितेश तिवारी
(B) करण जोहर 
(C) विक्रम भट्ट
(D) प्रियदर्शन

178. एशिया कप (अंडर 19) 2016 की विजेता टीम कौन सी थी ?
(A) भारत 
(B) बांग्लादेश 
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका

179. नवम्बर 2016 में विश्व का प्रथम बोलीवुड पार्क किस जगह में खोला गया ?
(A) दुबई 
(B) न्यूयोर्क 
(C) ब्रिटेन 
(D) शंघाई

180. 2017 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
(A) अचलकुमार ज्योति 
(B) ओमप्रकाश रावत
(C) नसीम जैदी
(D) इनमें से कोई नहीं


181. बसपा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) लाहौल-स्पिति 
(B) चम्बा 
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू

182. हिमाचल प्रदेश की कौन सी नदी गंगा नदी की सहायक नदी है ?
(A) व्यास 
(B) सतलुज 
(C) यमुना
(D) रावी ( Shastri question paper )

183. भादल हिमखण्ड हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ? 
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर 
(C) लाहौल-स्पिति
(D) काँगड़ा

184. चन्द्रताल झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ? 
(A) शिमला
(B) लाहौल-स्पिति 
(C) सिरमौर
(D) बिलासपुर

185. कुगती अभयारण्य (Wild life Sanctuary) हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) चम्बा 
(B) सोलन 
(C) कुल्लू 
(D) किन्नौर

READ THIS TOO - LATEST NOTIFICATION 

186. पंडोह बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) सतलुज 
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चेनाब

187. बहादुरपुर किला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ? 
(A) सिरमौर
(B) सोलन 
(C) मण्डी
(D) बिलासपुर

188. रंग महल की नींव चम्बा के किस राजा द्वारा रखी गई थी ? 
(A) उमेद सिंह
(B) श्री सिंह 
(C) साहिल वर्मन
(D) लक्ष्मण वर्मन

189. जिला सिरमौर का सबसे बड़ा उपमण्डल कौन सा है ? 
(A) राजगढ़
(B) नाहन 
(C) पांवटा साहिब
(D) संगडाह

190. डेरा बाबा बड़भाग सिंह गुरुद्वारा कहाँ है ?
(A) पांवटा साहिब 
(B) रिवालसर
(C) सोलन
(D) ऊना


191. 'अभिमान' का विलोम है
(A) नम्रता 
(B) सकाम
(c) अनद्य
(D) सुकाल

192. 'जो रोका न जा सके के लिए एक शब्द है
(A) अमोघ 
(B) अनुर्वरा
(C) अभिनीत
(D) अव्याहत

193. 'कोसो दूर होना' मुहावरे का अर्थ है
(A) पूरी तरह बचे रहना 
(B) साथ छोड़ना
(C) गायब हो जाना
(D)अपदस्थ होना

194. “यथासंख्य’ में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष 
(C) बहुव्रीहि
(B) द्विगु 
(D) अव्ययीभाव

195. 'रामायण' का संधि विच्छेद है
(A) राम + अयण 
(C) रामा - अण
(B) राम + अयन 
(D) रामा + अन

196. Which of the following is a correct sentence?
(A) It is raining since morning. 
(B) It has been raining since morning. 
(C) It has been raining for morning. 
(D) It is raining for morning.

197. It is___useful book.
(A) a 
(B) an
(C) the
(D) None of these

198. The rebellion was put____in no time.
(A) out 
(B) off
(C) down
(D) by

199. Work hard___you should fail. 
(A) otherwise
(B) lest
(C) else
(D) or

200. I cannot put up___this insult. 
(A) on 
(B) upon
(C) with
(D) at

HPSSSB SHASTRI PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1


HP SHASTRI COMMISSION QUESTION PAPER HELD ON 20 DEC 2020


READ THIS TOO -

Hpsssb steno typist previous year question paper part 1

Hpsssb steno typist previous year question paper part 2

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 1

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 2

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 1

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 2

इसे भी पढ़ें - 


PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER - Click Here

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें


⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆

Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment