VERY IMPORTANT COMPUTER GK IN HINDI
Answer - चार्ल्स बेबेज
2. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई ?
Answer - 1946 में
3. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है ?
Answer - रीबूटिंग
4. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
Answer - डीबगिंग
5. सीपीयू (CPU) का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है ?
Answer - कंट्रोल यूनिट
6. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं ?
Answer - इनपुट
7. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
Answer - चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
8. A.L.U. का पूरा नाम होता है ?
Answer - Arithmetic logic unit
9. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है ?
Answer - सी. पी.यू. (CPU - Central Processing Unit )
10. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है ?
Answer - सी. पी.यू.
11. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
Answer - जे. एस. किल्बी ने
12. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है ?
Answer - कंट्रोल यूनिट
13. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
Answer - माइक्रोचिप
14. ALU परिचालन संपन्न करता है ?
Answer - अर्थमैटिक
15. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?
Answer - प्रोसेसर
16. CRAY क्या है?
Answer - सुपर कंप्यूटर
17. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है ?
Answer - वायरलेस
18. मेन्यू भाग होते हैं?
Answer - स्टेट्रस बार का
19. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
Answer - रैम
20. डीवीडी (DVD) उदाहरण है ?
Answer - ऑप्टिकल डिस्क
21. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं ?
Answer - ब्राउजर
22. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं?
Answer - इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
23. GUI का पूर्ण रूप है ?
Answer - ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical user interface)
24. ई-कॉमर्स क्या है?
Answer - इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
25. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
Answer - Optical Character Recognition
26. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है?
Answer - 1024
27. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है ?
Answer - 2
28. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है?
Answer - हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है.
29. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
Answer - हाइपरलिंक
30. सीपीयू (cpu) में होता है?
Answer - एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
31. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी ?
Answer - ऑपरेटिंग प्रणाली
32. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?
Answer - ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
33. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है ?
Answer - प्रिंटर्स
34. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ?
Answer - तृतीय पीढ़ी
35. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है?
Answer - पीडीए
36. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
Answer - तीन ( Analog , Digital And Hybrid Computer)
37. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है ?
Answer - माउस को
38. ट्रैक बाल उदाहरण है ?
Answer - पॉइंटिंग डिवाइस
39. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
Answer - प्रिंटेड आउटपुट
40. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
Answer - इनस्टॉलेशन
41. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं ?
Answer - हाई-लेवल
42. ASCII का पूर्ण रूप होता है ?
Answer - American Standard Code for Information Interchange
43. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है ?
Answer - सॉफ्टवेयर
44. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं ?
Answer - प्रणाली यूनिट
45. सॉफ्टवेयर का अर्थ है ?
Answer - प्रोग्राम
46. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है ?
Answer - Ctrl+P
47. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है ?
Answer - आठ बिट्स के योग से
48. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं ?
Answer - आइकॉन्स
49. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं ?
Answer - सुपर कंप्यूटर्स
50. CD-RW का पूरा नाम है ?
Answer - Compact Disc re-writable
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
Aaj aapne hpsssb answer key ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .
No comments:
Post a Comment