VERY IMPORTANT COMPUTER GK IN HINDI
51. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है?
Answer - डाटा बेस
52. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है?
Answer - यू. पी. एस. ( UPS - uninterruptible power supply)
53. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?
Answer - सिस्टम बस
54. प्रथम गणना यंत्र है ?
Answer - अबैकस
55. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है?
Answer - Millennium
56. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है ?
Answer - मोडेम (modem)
57. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
Answer - वार्म बूटिंग
58. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है?
Answer - टैक्स्ट एडीटर की
59. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है ?
Answer - सीपीयू में
60. वेबसाइट कलेक्शन है ?
Answer - वेब पेजेस का
61. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
Answer - मशीन लैंग्वेज
62. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है ?
Answer - .xls
63. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?
Answer - फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
64. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है ?
Answer - वर्कशीट का
65. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं?
Answer - प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
66. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं?
Answer - डिजाइन से
67. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है?
Answer - सिद्धार्थ
68. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है, मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है ?
Answer - सोर्स कोड
69. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं?
Answer - 256
70. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?
Answer - सिलिकॉन
71. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
Answer - आयरन ऑक्साइड
72. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
Answer - बिट
73. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है ?
Answer - फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
74. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
Answer - 15 अगस्त, 1995
75. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
Answer - सिक्किम
76. MICR में C का पूरा नाम क्या है?
Answer - कैरेक्टर
77. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है ?
Answer - बाइट
78. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
Answer - GUI (Graphical user interface)
79. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं?
Answer - गेटवे (Gateway)
80. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?
Answer - नंबर्स
81. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?
Answer - ROM (Read-only memory)
82. एक बाइट का कलेक्शन है ?
Answer - आठ बिट्स
83. CD-ROM किसका उदाहरण है ?
Answer - इनपुट डिवाइस का
84. कम्पाइलर है ?
Answer - स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
85. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
Answer - RAM (Random-access memory)
86. जावा (JAVA) उदाहरण है ?
Answer - उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
87. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है ?
Answer - सीपीयू
88. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है?
Answer - प्रोसेसिंग
89. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है ?
Answer - बार कोड रीडर
90. एक कंप्यूटर प्रोग्राम ?
Answer - अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
91. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं ?
Answer - प्वाइंट-ऑफ-सेल
92. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स ?
Answer - कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
93. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं ?
Answer - इनपुट की
94. RAM का पूरा नाम है ?
Answer - रैंडम एक्सेस मेमोरी
95. विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है ?
Answer - ऑपरेटिंग सिस्टम
96. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है ?
Answer - मिनी कंप्यूटर
97. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है ?
Answer - ऑपरेटिंग सिस्टम
98. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
Answer - सुपर कंप्यूटर
99. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं?
Answer - वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web)
100. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
Answer - डॉक्युमेंट्स
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
Aaj aapne hpsssb answer key ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .
No comments:
Post a Comment