Saturday, 14 November 2020

HPSSSB LANGUAGE TEACHER PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER - 1

 LT SOLVED PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER 

HPSSSB LANGUAGE TEACHER PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER


1. हिन्दी साहित्य के प्रारम्भिक काल को 'सिद्ध सामन्त काल' नाम किसने दिया? 

(A) डॉ. हरिश्चन्द्र वर्मा

(B) डॉ. गणपतिचन्द्र गुप्त 

(C) महापण्डित राहुल सांकृत्यायन 

(D) डॉ. ग्रियर्सन 


2. 'जयमयंक जस चन्द्रिका' के रचनाकार कौन हैं?

(A) मधुकर 

(B) जगनिक 

(C) दलपति विजय 

(D) आसगु 


3. 'भक्तिकाल' का नाम किसका दिया हुआ है? 

(A) रामखेलावन पाण्डेय

(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल 

(C) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) ग्रियर्सन 


4. रीतिकाल को 'अपकर्ष काल' नाम किसने दिया? 

(A) मिश्रबन्धु

(B) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र 

(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) डॉ. गणपतिचन्द्र गुप्त 


5. 'जनक पचीसी' के रचनाकार कौन हैं?

(A) मुंडन 

(B) आलम 

(C) मतिराम 

(D) घनानन्द 


6. नाथूराम शर्मा 'शंकर' किस युग के साहित्यकार हैं? 

(A) भारतेन्दु युग 

(B) द्विवेदी युग 

(C) हालावाद 

(D) छायावाद 


7. समालोचक मासिक साहित्यिक पत्रिका किस युग में प्रकाशित हुई ? 

(A) भारतेन्दु 

(B) छायावाद 

(C) प्रगतिवाद 

(D) द्विवेदी युग 


8. "भगवतीचरण वर्मा' किस वाद से जुड़े हैं?

(A) प्रयोगवाद 

(B) प्रगतिवाद 

(C) छायावाद 

(D) हालावाद 


9. कृषक-क्रन्दन किसकी काव्य रचना है? 

(A) गया प्रसाद शुक्ल 'स्नेही'

(B) रामचन्द्र शुक्ल 

(C) दुष्यन्त कुमार

(D) महादेवी वर्मा 


10. 'एकान्त संगीत' के रचनाकार कौन हैं? 

(A) दुष्यन्त कुमार

(B) रघुवीर सहाय 

(C) हरिवंशराय बच्चन

(D) नागार्जुन


11. 'जमीन पक रही है' किसकी रचना है? 

(A) अज्ञेय

(B) भारत भूषण अग्रवाल 

(C) केदारनाथ सिंह

(D) श्रीकान्त वर्मा 


12. 'सूरज का सातवाँ घोड़ा' किसका उपन्यास है ? 

(A) धर्मवीर भारती

(B) कृष्णा सोबती 

(C) मनोहर श्याम जोशी

(D) नरेश मेहता 


13. 'रुकोगी नहीं राधिका' के रचनाकार का नाम बताइए।

(A) कृष्णा सोबती 

(B) मन्नू भण्डारी 

(C) मोहन राकेश 

(D) उषा प्रियंवदा 


14. महादेवी वर्मा को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?

(A) नीहार 

(B) यामा 

(C) दीपशिखा 

(D) नीरजा 


15. हरिवंशराय बच्चन को किस रचना पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?

(A) दो चट्टानें 

(B) मधुशाला 

(C) निशा निमंत्रण 

(D) सतरंगिनी 


इसे भी पढ़े - HPSSSB EXAM RELATED GK ALL PART


16. अधोलिखित में से कौन सी रचना कृष्ण काव्य में आती है?

(A) साकेत 

(B) पृथ्वीराज रासो 

(C) परमानन्द सागर 

(D) तुलसीदास 


17. निम्नलिखित में से कौन सी रचना 'खण्ड काव्य' है?

(A) कामायनी 

(B) जयद्रथ वध 

(C) पदमावत् 

(D) रामचरितमानस 


18. 'लूईपाद के पद' कौन सा काव्य है?

(A) जैन काव्य 

(B) नाथ काव्य 

(C) सिद्ध काव्य 

(D) आधुनिक काव्य 


19. 'रविदास' कौन सी काव्य-धारा के कवि हैं?

(A) कृष्ण काव्य 

(B) ज्ञानमार्गी 

(C) राम काव्य 

(D) प्रेममार्गी 


20. बिहारीलाल कौन सी काव्य-धारा से सम्बन्धित हैं ?

(A) रीतिबद्ध 

(B) रीतिमुक्त 

(C) रीतिसिद्ध 

(D) भक्तिकाल 


21. भूषण का काव्य किस कोटि का है?

(A) वीर काव्य 

(B) नीति काव्य 

(C) रीति काव्य 

(D) इनमें से कोई नहीं 


22. लीलाधर जगूड़ी कौन से काल के कवि हैं?

(A) प्रयोगवाद 

(B) छायावाद 

(C) साठोत्तरी कविता 

(D) इनमें से कोई नहीं 


23. मोहन राकेश किस युग के कहानीकार हैं? 

(A) प्रेमचन्द पूर्व युग

(B) प्रेमचन्द युग 

(C) प्रेमचन्दोत्तर युग

(D) स्वातंत्र्योत्तर कहानी


24. पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र' किस युग के उपन्यासकार हैं? 

(A) प्रेमचन्द पूर्व युग

(B) प्रेमचन्द युग 

(C) प्रेमचन्दोत्तर युग

(D) इनमें से कोई नहीं 


25. धर्मवीर भारती किस युग के नाटककार हैं?

(A) भारतेन्दु युग 

(B) प्रसाद युग 

(C) प्रसादोत्तर युग 

(D) द्विवेदी युग 


इसे भी पढ़े - CURRENT AFFAIRS ALL PART


26. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को राजभाषा और लिपि देवनागरी स्वीकार की गई है?

(A) 349 

(B) 343 

(C) 351 

(D) इनमें से कोई नहीं 


27. हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत करने का विचार सबसे पहले किसने दिया? 

(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(B) विवेकानन्द 

(C) केशवचन्द्र सेन

(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर 


28. भारत के किस विश्वविद्यालय में हिन्दी का पहला 'हिन्दी विभाग' स्थापित हुआ? 

(A) दिल्ली विश्वविद्यालय

(B) कलकत्ता विश्वविद्यालय 

(C) पंजाब विश्वविद्यालय

(D) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 


29. 'उच्चरित ध्वनि-संकेतों की सहायता से भाव या विचार की अभिव्यक्ति, भाषा है।' यह परिभाषा किसने दी है? 

(A) उदय नारायण तिवारी

(B) भोलानाथ तिवारी 

(C) देवेन्द्र शर्मा

(D) सुनीति कुमार चटर्जी 


30. भाषा विज्ञान में भाषा 'अधिगमता' का अर्थ है 

(A) आधा रास्ता पार करना

(B) इच्छा करना 

(C) भाषा सीखना

(D) यथा इच्छा 


31. अवधी, बघेली, पहाड़ी को किस भाषा रूप में रखेंगे?

(A) मानक भाषा 

(B) बोली 

(C) उपबोली 

(D) इनमें से कोई नहीं 


32. एस्परान्तों भाषा का निर्माण किसने किया था?

(A) हिटलर 

(B) डॉ. जेमेन हॉफ 

(C) मुसोलिनी 

(D) कार्ल मार्क्स 


33. भाषा का सबसे सूक्ष्म अंग किसे माना जाता है?

(A) ध्वनि 

(B) शब्द 

(C) वाक्य 

(D) इनमें से कोई नहीं 


34. संस्कृत और फ़ारसी आदि भाषाएँ किस भाषा परिवार की हैं ?

(A) भारोपीय सतम 

(B) भारोपीय केंतुम 

(C) बुशमैन 

(D) इनमें से कोई नहीं 


35. हिन्दी का उद्भव मूलतः किस प्राकृत से हुआ?

(A) पैशाची 

(B) शौरसेनी 

(C) महाराष्ट्री 

(D) इनमें से कोई नहीं


इसे भी पढ़े - HP GK ALL PART


36. अमीर खुसरो की भाषा क्या मानी जाती है?

(A) राजस्थानी 

(B) बिहारी 

(C) खड़ी बोली 

(D) इनमें से कोई नहीं 


37. 1826 में हिन्दी भाषा का प्रथम शब्दकोष किसने तैयार किया ?

(A) इंशाअल्ला खाँ 

(B) सदासुख लाल 

(C) गयाप्रसाद शुक्ल 

(D) लल्लू लाल 


38. बनाफरी, मदावरी, नागपुरी आदि किस भाषा की उप-बोलियाँ हैं ? 

(A) ब्रज 

(B) जयपुरी 

(C) बुन्देली

(D) अवधी 


39. सौंदर्यशास्त्र का जनक पश्चिम में किसे माना जाता है?

(A) लुई बिवे 

(B) बोमगार्टन 

(C) गोटरोड 

(D) अरस्तु 


40. मलामें , वाँदलेयर, मेटरलिंक, डब्ल्यू.पी. येट्स का सम्बन्ध किस साहित्यिक वाद से है?

(A) प्रतीकवाद 

(B) मिथकवाद 

(C) रहस्यवाद 

(D) स्वच्छंदतावाद 


41. 'ओडेसी', 'इलियड' महाकाव्य किस कवि की रचनाएँ हैं?

(A) होमर 

(B) मिल्टन 

(C) पिण्डार 

(D) प्लेटो 


42. अधोलिखित में से सिसरो का कौन सा ग्रन्थ है?

(A) काव्यशास्त्र 

(B) डी-ओरेटरी 

(C) पेरी इप्सुस 

(D) आर्स-पोएतिका 


43. कविता में 'टैक्स्चर' और 'स्ट्रक्चर' की बात किसने की?

(A) इवोर विंटर 

(B) रैन्सम 

(C) कॉडवेल 

(D) अरस्तु 


44. क्लींथ ब्रुक्स ने काव्य भाषा का प्रमुख गुण क्या माना है? 

(A) विसंगति

(B) सांकेतिकता 

(C) व्यंग्य-विरोधाभास

(D) इनमें से कोई नहीं 


45. एलेन टेट काव्य का अस्तित्व किस पर निर्भर मानते हैं?

(A) तनाव (टेंशन) 

(B) सांकेतिकता 

(C) व्यंग्य 

(D) ध्वनि 


इसे भी पढ़े - PATWARI EXAM GK ALL PART


निर्देश : 46 से 50 तक वाक्यांश के लिए उचित शब्द चुनिए : 


46. किए उपकार को मानने वाला :

(A) विज्ञ 

(B) सर्वज्ञ 

(C) प्रज्ञ 

(D) कृतज्ञ 


47. जिसने ऋण चुका दिया हो :

(A) अऋण 

(B) उऋण 

(C) ऋणमुक्त 

(D) अऋणि 


48. सिर से पैर तक:

(A) आपादमस्तक 

(B) पादमस्तक 

(C) मस्तकपादादि 

(D) मस्तकपदी 


49. जिस स्त्री का पति विदेश में रहता है :

(A) विदेशपतिका 

(B) परापतिका 

(C) प्रोषितपतिका 

(D) प्रेषितपतिका 


50. पृथ्वी से सम्बन्ध रखने वाला :

(A) पृथ्वीय 

(B) पृथक 

(C) पारथिक 

(D) पार्थिव


निर्देश : प्रश्न 51 से 60 तक अंग्रेजी शब्द हेतु हिन्दी का पारिभाषिक शब्द चुनिए : 


51. Amendment :

(A) संशोधन 

(B) परिशोधन 

(C) शुद्धि 

(D) परिशुद्धि 


52. Circular:

(A) ज्ञापन 

(B) परिपत्र 

(C) अनुस्मारक 

(D) आरोपपत्र 


53. Dispatch:

(A) निदेश 

(B) सम्प्रेषण 

(C) प्रेषण 

(D) प्रेशन 


54. Earned leave: 

(A) आकस्मिक अवकाश

(B) अर्जित अवकाश 

(C) प्रसूति अवकाश

(D) चिकित्सा अवकाश 


55. Maintenance :

(A) अनुरक्षण 

(B) परिरक्षण 

(C) प्रबन्ध 

(D) अन्वेक्षण 


इसे भी पढ़े - ALLIED EXAM GK ALL PART


56. Creditor :

(A) मतदाता 

(B) ऋणदाता 

(C) विश्वस्त 

(D) व्याजदाता 


57. Adulteration :

(A) अपमिश्रण 

(B) अधिमिश्रण 

(C) अपवित्रण 

(D) अनमिश्रण 


58. Biophysical :

(A) पराभौतिक 

(B) जियोभौतिक 

(C) जैवभौतिक 

(D) परिभौतिकी 


59. Epiglottis:

(A) अभिकाकल 

(B) अधिकिकिल 

(C) अरिकाकिल 

(D) परिकिरकिर 


60. Delete :

(A) विलुप्त 

(B) विलोपन 

(C) समापन 

(D) व्यापन 


61. भरतमुनि का कौन सा ग्रन्थ काव्यशास्त्र विषयक है?

(A) नाट्यशास्त्र 

(B) दशरूपक 

(C) अष्टाध्यायी 

(D) इनमें से कोई नहीं 


62. कम्प, स्वेद, मुख का पीला पड़ना आदि कौन सा अभिनय है?

(A) सात्विक 

(B) आहार्य 

(C) वाचिक 

(D) इनमें से कोई नहीं 


63. संचारी भावों की संख्या कितनी है?

(A) 36 

(B) 20 

(C) 30 

(D) 51


64. रूपक के कितने भेद माने जाते हैं?

(A) 15 

(B) 20 

(C) 21 

(D) 10


निर्देश : प्रश्न 65 से 70 तक शब्दों की भाववाचक संज्ञा चुनिए : 


65. भारतीय

(A) भारत 

(B) भारती 

(C) भारतीयता 

(D) भारतवासी 


इसे भी पढ़े - PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER


66. कुशल:

(A) कौशल्य 

(B) कुशलता 

(C) कलुषता 

(D) कौशल्यता 


67. सुन्दर :

(A) सुंदरी 

(B) सुंदरतम 

(C) सौन्दर्य 

(D) सुंदरम 


68. नीला :

(A) नीलम 

(B) सुनीली 

(C) नीलगगन 

(D) नीलिमा 


69. योग्य : 

(A) योग्यतम

(B) योग्यता 

(C) योगी 

(D) निरोगी 


70. मनुष्य :

(A) मनुष्यता 

(B) मानस 

(C) मानव 

(D) मानसिक 


71. पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?

(A) 3 

(B) 4 

(C) 5 

(D) 6 


72. मैं आप चला जाऊँगा में 'आप' है 

(A) उत्तम पुरुषवाचक

(B) मध्यम पुरुषवाचक 

(C) निजवाचक

(D) अन्य पुरुषवाचक 


73. आज गंगा जल मैला हो गया है - विशेषण चुनिए :

(A) मैला 

(B) आज 

(C) जल 

(D) हो गया 


74. अधोलिखित वाक्य में मुख्य क्रिया चुनिए : मैं यह सामान उठाकर नहीं भाग सकता ।

(A) उठाकर 

(B) भाग 

(C) उठा-भाग 

(D) सकता 


75. 'अध्यापक ने बच्चों को प्रेमपूर्वक प्रश्न समझाया' - इस वाक्य में कौन सी क्रिया प्रयुक्त हुई है?

(A) अकर्मक 

(B) सकर्मक 

(C) द्विकर्मक 

(D) इनमें से कोई नहीं 


इसे भी पढ़े - hp police gk in hindi


76. 'अव्यय' के कितने भेद होते हैं? 

(A) 8 

(B) 6

(C) 9 

(D) 10 


77. निपात बोधक कौन-कौन से हैं (अव्यय)? 

(A) निषेध बोधक

(B) तुलना बोधक 

(C) बल प्रदायक एवं सीमा बोधक

(D) सभी


78. 'प्रज्वलित' में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है? 

(A) प्रज 

(B) प्र 

(C) प्रति

(D) प्रत 


79. 'उल्लंघन' में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?

(A) उ 

(B) उल्

(C) उत 

(D) उत्


80. प्रत्यय मूल रूप से होते हैं। 

(A) शब्द 

(B) शब्दांश 

(C) पद 

(D) पद्यांश


81. निम्नलिखित शब्द में कौन सा स्त्रीवाची प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है? - 'बालिका

(A) आ 

(B) का 

(C) अका 

(D) इका 


82. बहुव्रीहि समास में

(A) प्रथम पद प्रधान होता है। 

(B) द्वितीय पद प्रधान होता है।

(C) तीसरा पद प्रधान होता है। 

(D) दोनों पद प्रधान होते हैं। 


83. अधोलिखित पद का सही विग्रह क्या है? - 'कमलनयन' 

(A) कमल जैसे नयन

(B) कमल जैसे नयनों वाला 

(C) कमल और नयन

(D) कमल रूपी नयन 


84. निम्नलिखित पद में प्रयुक्त समास का नाम क्या है? - 'मृगलोचनी'

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष 

(C) द्वंद्व 

(D) बहुव्रीहि 


85. निम्नलिखित में से कर्मधारय समास कौन सा है?

(A) त्रिभुज 

(B) शताब्दी 

(C) दीर्घबाहु 

(D) पतिव्रता


Part 2


READ THIS TOO -

Hpsssb Junior office assistant question paper part 1

Hpsssb Junior office assistant question paper part 2

Hpsssb steno typist previous year question paper part 1

Hpsssb steno typist previous year question paper part 2

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 1

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 2

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2


Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 1

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 2


इसे भी पढ़ें - 

 HPSSSB RECRUITMENT 2020 - Click Here

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆
Aaj aapne Hp previous year question paper se related ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment