Monday, 16 November 2020

HPSSSB LANGUAGE TEACHER PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER - 2

 LT SOLVED PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER 

HPSSSB LANGUAGE TEACHER PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER


86. 'पुतलियाँ बदलना' का सही अर्थ क्या है?

(A) प्रसन्न होना 

(B) मरणासन्न होना 

(C) दुःखी होना 

(D) क्रोधित होना 


87. 'पीठ पर हाथ फेरना' का सही अर्थ क्या है?

(A) प्यार करना 

(B) मुक्का मारना 

(C) शाबाशी देना 

(D) नफरत करना 


88. निम्नलिखित शब्द का संधि-विच्छेद कीजिए :

'उच्छिष्ट'

(A) उत् + छिष्ट 

(B) उत् +शिष्ट 

(C) उद् + षिष्ट 

(D) उल्ल + शिष्ट 


89. निम्नलिखित की संधि कीजिए :

'अति + अल्प 

(A) अती + अल्प 

(B) अतिः + अल्प 

(C) अत्यल्प 

(D) अतील्प


90. रस सिद्धान्त के संस्थापक आचार्य कौन थे? 

(A) भरतमुनि

(B) पंडितराज गगन्नाथ 

(C) आचार्य विश्वनाथ

(D) कुन्तक 


91. 'वक्रोक्ति जीवित्म' किसकी रचना है?

(A) भरत 

(B) भामह 

(C) कुन्तक 

(D) आचार्य क्षेमेन्द्र 


92. 'आलोचना' शब्द किस धातु से निष्पन्न हुआ है?

(A) लोच 

(B) आलो 

(C) लोचना 

(D) आलू + चना 


93. आश्रय की चेष्टाओं को क्या कहते हैं?

(A) अनुभाव 

(B) विभाव 

(C) स्वभाव 

(D) दुर्भाव 


94. शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है?

(A) उत्साह 

(B) हास 

(C) रति 

(D) क्रोध 


95. वीभत्स रस का स्थायी भाव क्या है?

(A) क्रोध 

(B) भय 

(C) निर्वेद 

(D) जुगुप्सा 


इसे भी पढ़े - HPSSSB EXAM RELATED GK ALL PART


96. 'श्लेष' का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(A) कटा हुआ 

(B) उदासीन 

(C) जुड़ा हुआ 

(D) मुड़ा हुआ 


97. जब वक्ता द्वारा कही बात का श्रोता कोई और ही अर्थ लगाता है, तो वहाँ कौन सा अलंकार होता है?

(A) समासोक्ति 

(B) व्यंग्योक्ति 

(C) वक्रोक्ति 

(D) इनमें से कोई नहीं 


98. 'छन्दसूत्र' के रचयिता कौन थे?

(A) आचार्य भरत 

(B) आचार्य वामन 

(C) आचार्य पिंगल 

(D) आचार्य कुन्तक 


99. किस छन्द के प्रत्येक चरण में 16 मात्राएँ होती हैं?

(A) दोहा 

(B) सोरठा 

(C) चौपाई 

(D) रोला 


100. 'लक्षणा' शब्द शक्ति के कितने भेद हैं?

(A) दो 

(B) चार 

(C) छह (6) 

(D) सात 


101. किस दर्शन ने कक्षाकक्ष में प्रबोधकीय (मॉनीटरी) व्यवस्था विकसित की?

(A) वैदिक 

(B) वेदांत 

(C) इस्लाम 

(D) बौद्ध 


102. निम्न में से कौन सी विशिष्टता (फीचर्स) गांधीजी से संबंधित नहीं है ? 

(A) बुनियादी शिक्षा 

(B) अहिंसा

(C) स्वधर्म 

(D) हस्तकला 


103. किसी राष्ट्र का भविष्य सुनिश्चित होता है: 

(A) पाठशालाओं में

(B) बड़ी फैक्टरियों में 

(C) सैन्य मुख्यालयों में

(D) ये सभी 


104. 'मध्याह्न भोजन योजना' (मिड डे मील स्कीम) आरम्भ की गई थी वर्ष :

(A) 1995 

(B) 1996 

(C) 1997 

(D) 1998 


105. शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होता है

(A) 6-8 वर्ष के बच्चों के लिए। 

(B) 8-14 वर्ष के बच्चों के लिए 

(C) 10-15 वर्ष के बच्चों के लिए 

(D) 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए


इसे भी पढ़े - CURRENT AFFAIRS ALL PART


106. मनोविज्ञान अध्ययन है : 

(A) चेतना का 

(B) प्रतिक्रिया का 

(C) मनोभाव का 

(D) क्रिया का 


107. किसने बताया कि “बुद्धि एक सहजात सामान्य संज्ञानात्मक योग्यता है?

(A) साइरिल बर्ट 

(B) कटेल 

(C) डेविड विशलर 

(D) गुईलफोर्ड 


108. एक 12 वर्षीय बालक की मानसिक उम्र जिसकी बुद्धि लब्धि (IQ) 90 है, होगी :

(A) 10.5 वर्ष 

(B) 10.8 वर्ष 

(C) 10.9 वर्ष 

(D) 11.2 वर्ष 


109. पाठशाला में सर्वोत्तम अभिप्रेरक (मोटिवेटर) कौन है ?

(A) सहपाठी 

(B) कक्षा अध्यापक 

(C) प्रधान अध्यापक 

(D) विषय अध्यापक 


110. निम्न में से क्या व्यक्तित्व की जन्मजात सहनीय विशिष्टता है ?

(A) विशेषता 

(B) चरित्र 

(C) मिजाज 

(D) इनमें से कोई नही 


111. निम्न में से कौन सी एक उत्तम परीक्षण की विशेषता नहीं है ?

(A) वस्तुपरकता 

(B) वैधानिकता 

(C) विश्वसनीयता 

(D) सातत्य 


112. 'भारतीय शिक्षा आयोग' नाम है : 

(A) हन्टर कमीशन का

(B) वुड्स डिस्पेच का 

(C) डेलर्स रिपोर्ट का

(D) शिक्षा आयोग का 


113. एक अच्छे शिक्षक में होना चाहिए : 

(A) अन्तर्वैयक्तिक कौशल्य

(B) सम्प्रेषण कौशल्य 

(C) वैचारिक स्पष्टता

(D) ये सभी 


114. एन.सी.ई.आर.टी. (NCERT) की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1960 

(B) 1961 

(C) 1962 

(D) 1963 


115. शिक्षा में बौद्धिक लक्ष्य पर जोर दिया गया था:

(A) भारत में 

(B) ग्रीक में 

(C) एथेनियन में 

(D) इनमें से कोई नहीं 


इसे भी पढ़े - HP GK ALL PART


116. शिक्षा पर शासकीय नीति के संबंध में शिक्षा है एक अनन्य

(A) खपत 

(B) निवेश 

(C) आय का स्रोत 

(D) व्यय 


117. भाषा प्रयोगशाला का उपयोग किया जाता है : 

(A) शिक्षण कौशल्य के लिए

(B) भाषा कौशल्य के लिए 

(C) सामाजिक कौशल्य के लिए 

(D) ये सभी 


118. शिक्षण की मुख्य उच्चतर तकनीक है :

(A) सेमीनार 

(B) कार्यशाला 

(C) समूह चर्चा 

(D) ये सभी 


119. बुनियादी शिक्षण मॉडल का विकास किया गया : 

(A) जीन पियाजे द्वारा

(B) बी.एफ.स्कीनर द्वारा 

(C) रोबर्ट ग्लासर द्वारा

(D) गोर्डन द्वारा 


120. बहुविध बुद्धि का सिद्धांत दिया गया :

(A) गार्डनर द्वारा 

(B) स्टर्नबर्ग द्वारा 

(C) थॉर्नडाइक द्वारा 

(D) गुईलफोर्ड द्वारा


121. साहित्य अकादमी का अध्यक्ष कौन है?

(A) नामवर सिंह 

(B) चन्द्रशेखर कंबार 

(C) पुष्पा मैत्रेयी 

(D) प्रतिभा रॉय 


122. अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप 2018 किस देश ने जीता है ?

(A) भारत 

(B) पाकिस्तान 

(C) ऑस्ट्रेलिया 

(D) न्यूजीलैंड 


123. नेपाल का नया प्रधानमन्त्री फरवरी, 2018 में कौन बना है? 

(A) पुष्प कमल दहल प्रचंड

(B) के.पी. शर्मा ओली 

(C) नरेश कोइराला

(D) पुष्पेश जामवाल 


124. नीति आयोग द्वारा 2018 में जारी 'स्वास्थ्य सूचकांक', में बड़े राज्यों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) केरल 

(B) गुजरात 

(C) तमिलनाडु 

(D) पंजाब 


125. भारत का कौन सा तैराक फरवरी, 2018 में ओशियन सेवन चैलेंज पूरा करने वाला दुनिया का सबसे युवा तैराक बन गया है?

(A) रोहन मोरे 

(B) अहित मोरे 

(C) महेश लाकड़ा 

(D) सन्तोष जाधव 


इसे भी पढ़े - PATWARI EXAM GK ALL PART


126. एक संख्या के 15वें भाग, 12वें भाग तथा 7वें भाग का योग 1353 हो, तो संख्या है

(A) 6150 

(B) 6420 

(C) 6240 

(D) 4620 


127. एक वृत्त का क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल के समान है। इनके परिमाप का अनुपात है

(A) 1:I 

(B) 2:π 

(C) π :2 

(D) 厂π: 2 


128. यदि 'REASON' का कोड नम्बर '5' हो और 'BELIEVED' का कोड नम्बर '7' हो तो इसी pattern में 'GOVERNMENT' का कोड नम्बर क्या होगा? 

(A) 7 

(B) 8 

(C) 9

(D) 10 


129. निम्नलिखित में से कौन एक क्षार नहीं है?

(A) NaOH 

(B) KOH 

(C) NH4OH 

(D) C2H5OH 


130. शरीर में ताप नियंत्रण का केन्द्र है 

(A) हाइपोथैलेमस

(B) सेरीबेलम 

(C) केन्द्रीय तंत्रिका-तंत्र

(D) सेरीब्रम 


131. निम्नलिखित में कौन शेष तीनों से भिन्न है?

(A) भू-तापीय ऊर्जा 

(B) प्राकृतिक गैस 

(C) पेट्रोलियम 

(D) कोयला 


132. निम्नलिखित में से कौन सा यौनसंचरित रोग नहीं है? 

(A) गोनोरहिया

(B) हिपेटाइटिस 

(C) एच.आई.वी.-एड्स

(D) सिफलिस


133. 'गेल्वेनाइजेशन' विधि में लोहे को जंग से बचाने के लिए किसकी पतली परत चढ़ाई जाती है?

(A) थेलियम 

(B) ऐलुमिनियम 

(C) जिंक 

(D) चाँदी 


134. 'तहकीक-ए-हिन्द' नामक पुस्तक किसने लिखी है? 

(A) अलबरूनी

(B) अब्दुल कादिर बदायूँनी 

(C) अमीर खुसरो

(D) मीर हासिम 


135. वैशेषिक दर्शन किससे सम्बन्धित है?

(A) कपिल 

(B) कणाद 

(C) गौतम 

(D) जैमिनी 


इसे भी पढ़े - ALLIED EXAM GK ALL PART


136. किस शासक को 'सैण्ड्रोकोट्स' भी कहा गया है?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(B) बिन्दुसार 

(C) बिम्बिसार 

(D) उदायिन 


137. चेर राज्य की राजधानी कहाँ थी?

(A) पाटलिपुत्र 

(B) वैशाली 

(C) राजगृह 

(D) वांजि 


138. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था?

(A) 1009 ई. 

(B) 1026 ई. 

(C) 1151 ई. 

(D) 1191 ई. 


139. किस दिल्ली सुल्तान ने 'सिजदा' नामक प्रथा की शुरुआत की थी? 

(A) ग्यासुद्दीन तुगलक

(B) इल्तुतमिश 

(C) बलबन

(D) अलाउद्दीन खिलजी 


140. किस मुगल शासक को 'जिन्दा पीर' कहा जाता है?

(A) अकबर 

(B) जहाँगीर 

(C) औरंगजेब 

(D) बाबर 


141. किसके शासनकाल में सिन्ध का विलय (1843 ई.) ब्रिटिश क्षेत्र में किया गया? 

(A) लॉर्ड ऑकलैण्ड

(B) लॉर्ड हॉर्डिंग 

(C) लॉर्ड एमहर्ट

(D) लॉर्ड एलनबरो 


142. 1896 ई. में न्यूयॉर्क में वेदान्त सोसाइटी का गठन किसने किया था? 

(A) केशवचन्द्र सेन

(B) स्वामी विवेकानन्द 

(C) राजा राममोहन राय

(D) दयानन्द सरस्वती 


143. 'करो या मरो' नारा किसने दिया था? 

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर आजाद 

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) महात्मा गांधी 


144. सबसे अधिक चमकीला तारा है

(A) शुक्र 

(B) सूर्य 

(C) साइरस 

(D) डीमोस


145. पृथ्वी का औसत घनत्व (ग्राम प्रति घन से.मी. में) कितना है?

(A) 1.60 

(B) 5.52 

(C) 9.8 

(D) 11.2 


इसे भी पढ़े - PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER


146. चूना पत्थर की रूपान्तरित चट्टान है

(A) स्लेट 

(B) फाइलाइट 

(C) क्वााइट 

(D) संगमरमर 


147. वलित पर्वत नहीं है

(A) हिमालय 

(B) आल्प्स 

(C) रॉकी 

(D) विन्ध्याचल 


148. 'पम्पास' घास के मैदान किस देश से सम्बन्धित हैं ?

(A) अमेरिका 

(B) अर्जेण्टीना 

(C) ऑस्ट्रेलिया 

(D) न्यूजीलैण्ड 


149. 'मेडागास्कर' द्वीप किस महासागर में स्थित है? 

(A) प्रशान्त महासागर

(B) अटलाण्टिक महासागर 

(C) हिन्द महासागर

(D) आर्कटिक महासागर


150. 'झीलों का देश' किसे कहते हैं ?

(A) फिनलैण्ड 

(B) म्यांमार 

(C) थाइलैण्ड 

(D) सिंगापुर 


151. भारत का दक्षिणतम बिन्दु है

(A) गॉडविन ऑस्टिन

(B) इन्दिरा प्वॉइण्ट 

(C) पाक स्ट्रेट 

(D) टुटीकोरिन 


152. सरसों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?

(A) राजस्थान 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) पंजाब 

(D) हरियाणा 


153. 'इरूला' जनजाति किस राज्य से सम्बन्धित है?

(A) तमिलनाडु 

(B) केरल 

(C) मिजोरम 

(D) मणिपुर 


154. सबसे बड़ा व व्यस्त बन्दरगाह है

(A) विशाखापत्तनम 

(B) पारादीप 

(C) काण्डला 

(D) मुम्बई 


155. भित्तरकनिका अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A) सिक्किम 

(B) असम 

(C) ओडिशा 

(D) मणिपुर 


इसे भी पढ़े - hp police gk in hindi


156. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में किस राज्य के प्रशासन के बारे में प्रावधान नहीं है?

(A) असम 

(B) मेघालय 

(C) त्रिपुरा 

(D) मणिपुर 


157. भारत में पहली आपातकालीन स्थिति की घोषणा किस वर्ष में हुई थी?

(A) 1947 

(B) 1948 

(C) 1962 

(D) 1965


158. राज्यसभा के सदस्य कितनी अवधि के लिए निर्वाचित किए जाते हैं ?

(A) 2 वर्ष 

(B) 3 वर्ष 

(C) 5 वर्ष 

(D) 6 वर्ष 


159. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में लोक अदालतों का गठन किया गया?

(A) राजस्थान 

(B) मध्यप्रदेश 

(C) महाराष्ट्र 

(D) आन्ध्रप्रदेश 


160. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग का गठन किया जाता है?

(A) 280 

(B) 324 

(C) 325 

(D) 343 


161. नीति आयोग (NITI Aayog) का गठन किस वर्ष में किया गया है?

(A) 1950 

(B) 1959 

(C) 1999 

(D) 2015 


162. भारत में बीमा क्षेत्र की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1905 

(B) 1911 

(C) 1918 

(D) 1923 


163. 'स्टैण्ड अप इण्डिया अभियान' योजना कब प्रारम्भ हुई ?

(A) 2005 

(B) 2009 

(C) 2012 

(D) 2016 


164. प्रदेश में प्रसिद्ध राधेश्याम मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) शिमला 

(B) बिलासपुर 

(C) सोलन 

(D) ऊना 


165. उदयपुर का पूर्व नाम था

(A) जिऊता 

(B) मार्कुल 

(C) उदयंजन 

(D) जगतसुख 


166. हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है?

(A) कांगड़ा 

(B) लाहौल-स्पीति 

(C) शिमला 

(D) सोलन 


167. प्रदेश की 'स्पीतियन' जनजाति को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A) सीलानी 

(B) चारू 

(C) पाँगी 

(D) भोट 


168. हिमाचल प्रदेश में कहाँ हॉकी स्टेडियम का निर्माण हुआ है?

(A) धर्मशाला 

(B) सुन्दरनगर 

(C) शिलारू 

(D) मशोबरा 


169. Antonym of the word 'Indiscretion is 

(A) circumspection

(B) magnitude 

(C) inclination

(D) ambition 


170. He readily___his enemies. 

(A) forgiven 

(B) forgave 

(C) forgive 

(D) forgiving


Part 1


READ THIS TOO -

Hpsssb Junior office assistant question paper part 1

Hpsssb Junior office assistant question paper part 2

Hpsssb steno typist previous year question paper part 1

Hpsssb steno typist previous year question paper part 2

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 1

Hpsssb statistical assistant previous year question paper part 2

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 1

HPSSSB CLERK EXAM PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER PART 2


Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 1

Hpsssb Computer Operator previous year question paper Part 2


इसे भी पढ़ें - 

 HPSSSB RECRUITMENT 2020 - Click Here

HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here

Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here 

Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here

HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें

⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆⬆
Aaj aapne Hp previous year question paper se related ki new post padhi , Aapko hamari aaj ki post kaisi lagi please comment krke jrur bataye or agar aapko hamare aaj ki post thodi bhi helpful lagi ho to please meri post ko share krna mat bhule or mere blog ko follow jrur ker de . kyunki hamare blog per aapko latest gk , latest vacancies detail, answer keys, previous year question paper,exam results or bhi bhut kuch milega .to please hamare blog per roj visit kiya kijiye .mere blog per aane ke liye aap GOOGLE pe JSR STUDY likh ke search kre aapko top per hmara blog mil jayega .danyabaad aapka din subh ho .

No comments:

Post a Comment