HP FOREST GUARD EXAM GK IN HINDI
HP FOREST GUARD EXAM VERY IMPORTANT GK IN HINDI
1. पंजाब में कृषि आंदोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपत राय को किस वर्ष निर्वासित करके मांडले भेजा गया था ?
(A) 1905
(B) 1906
(C) 1907
(D) 1910
2. किसकी विफलता के बाद स्वराज्य पार्टी बनाई गई थी?
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन
3. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार किया था ?
(A) फ्रांसिस्को द अलमीडा
(B) अल्फांसो द अल्बुकर्क
(C) वास्कोडिगामा
(D) रोबर्टो नोबिली
4. 1853 ईस्वी में लॉर्ड डलहौजी ने जो पहनी टेलीग्राम लाइन शुरू कि वह किस किस के बीच थी ?
(A) मुंबई और आगरा
(B) कोलकाता और आगरा
(C) मुंबई और ठाणे
(D) कोलकाता और मद्रास
5. आर्य समाज किस के विरुद्ध है ?
(A) हिंदुत्व
(B) इस्लाम
(C) ईश्वर के अस्तित्व
(D) धार्मिक अनुष्ठान और मूर्ति पूजा
6. किसने कहा था स्वाद का वास्तविक स्थान जीभा नहीं बल्कि मन है ?
(A) अरविंद घोष
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
7. नए भारत का पैगंबर किसे कहा जाता है?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) श्री रामकृष्ण
(D) राजा राममोहन राय
8. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का क्या नाम था ?
(A) हरिजन
(B) अफ्रीकन न्यूज़
(C) इंडियन ओपिनियन
(D) नवजीवन
9. यंग बंगाल आंदोलन के नेता कौन थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) डेविड हेरे
(C) हेनरी विवियन डिरोजियों
(D) देवेंद्र नाथ टैगोर
10. करेंगे या मरेंगे - गांधी जी ने राष्ट्र को यह मंत्र किस जन आंदोलन के अवसर पर दिया था ?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) रोलेट सत्याग्रह
(C) असहयोग आंदोलन
(D) नमक सत्याग्रह
11. वापस वेदों की ओर का आवाहन किया था ?
(A) स्वामी विवेकानंद द्वारा
(B) अरविंद घोष द्वारा
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
(D) राजा राम मोहन राय द्वारा
12. नौजवान भारत सभा किसने स्थापित की थी ?
(A) रुकमणी लक्ष्मीपत
(B) सरदार भगत सिंह
(C) बी.सी.पाल
(D) महात्मा गांधी
13. कानपुर में गदर का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) तात्या टोपे
(B) नाना साहिब
(C) बेगम हजरत
(D) रानी लक्ष्मीबाई
14. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड बेवेल
(C) एस राधाकृष्णन
(D) सी राजगोपालाचारी
15. किस वायसराय के शासनकाल में पहला उद्योगशाला अधिनियम पारित किया गया था?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड लिटन
Himachal Pradesh Gk For B.ED. EXAM - Click Here
JBT Entrance Exam Previous Year Question Paper - Click Here
Geographical Nickname of India major states and cities - Click Here
List of Most Important Days in Hindi - Click Here
Major cities of India settled on the banks of rivers - Click Here
HPSSSB Exam Related Gk Ke Sabhi Part Padhne Ke Liye - Click Here
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
List of Most Important Days in Hindi - Click Here
Major cities of India settled on the banks of rivers - Click Here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment