नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट में हम hp police gk in hindi से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर पढ़ेंगे । GK IN HINDI के प्रश्न police bharti के exam के लिए अति आवश्यक है क्यूंकि police bharti के exam में GK IN HINDI के प्रश्न जरूर पूछे जाते है-
Hp Police Constable Gk In Hindi
Important GK Questions For HP Police Constable Exam
196. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?
(A) 1 माह
(B) 6 सप्ताह
(C) 6 माह
(D) 8 माह
197. विश्व में कितनी भाषाएं बोली जाती है ?
(A) 6,500 भाषाएं
(B) 4800 भाषाएं
(C) 10000 भाषाएं
(D) 2655 भाषाएं
198. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है?
(A) पूर्ण निषेध
(B) निलंबित निषेध
(C) पॉकेट निषेध
(D) उपरोक्त सभी
199. इनमें से कर्मकारक हैं ?
(A) पेड़ से फल गिरा।
(B) मैंने हरि को बुलाया।
(C) लड़का पेड़ से गिरा।
(D )हरि मोहन को रूपये देता है।
200. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
(A) बुढ़ापा
(B) कठोरता
(C) सजावट;
(D) अपनापन
201. राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) निर्वाचन आयोग
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) संसदीय समिति
202. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?
(A) सोना
(B) सभा
(C) मिठास
(D)इनमें से कोई नहीं
203. भारत की राजधानी कोलकाता [कलकत्ता] से दिल्ली किस वर्ष परिवर्तित की गई?
(A) 1911 ई. में
(B) 1922 ई. में
(C) 1947 ई. में
(D) 1955 ई. में
204. इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमें से सभी
205. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद के किसी भी सदन में
(C) राज्यसभा
(D) लोकसभा
206. इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?
(A) लम्बाई
(B) श्याम
(C) घर
(D) सभा
207. राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है-
(A) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
(B) निर्वाचन आयोग द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
208. अंगोरा खरगोश प्रजनन (हिमाचल) केंद्र कहां स्थित है
(A) नगवाई
(B) मनाली
(C) सरोआ
(D) बिलासपुर
209. शर्क सुल्तानों के शासनकाल में किस स्थान को पूर्व का शिराज या शीराज-ए-हिन्द कहा जाता था ?
(A) जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
(B) दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) मेरठ
210. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
211. इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग है ?
(A) गिलास
(B) अदालत
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
212. भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी?
(A) वी. वी. गिरि
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
213. पेंसिल शब्द [Gender] है ?
(A) पुंलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D )इनमें से कोई नहीं
214. भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा सदस्य
(C) विधान परिषद सदस्य
(D) राज्यसभा सदस्य
उत्तर --(A) राष्ट्रपति
215. वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की थी ?
(A) राजा राममोहन राय ने
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment