नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट में हम hp police gk in hindi से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर पढ़ेंगे । GK IN HINDI के प्रश्न police bharti के exam के लिए अति आवश्यक है क्यूंकि police bharti के exam में GK IN HINDI के प्रश्न जरूर पूछे जाते है-
Hp Police Constable Gk In Hindi
Important GK Questions For HP Police Constable Exam
Q.216. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
Answer – लद्दाख का पठार
Q.217. बगान कृषि का उत्पादन कौन करता है ?
Answer – गैर-खाद्य फसलें
Q.218. भारत में फसलों का क्षेत्रफल कितना है ?
Answer – खाद्यान्न के क्षेत्रफल का 60 से 70 प्रतिशत
Q.219. जूट उत्पादन में सर्वाधिक प्रचुर क्षेत्र कौन से है ?
Answer – पश्चिम बंगाल
Q.220. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल कहाँ है ?
Answer – पश्चिम बंगाल
Q.221. पिपली घाट दर्रे के किस पहाड़ी भाग में है ?
Answer – अरावली
Q.222. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहा जाता है ?
Answer – माउंट एवरेस्ट
Q.223. गैडविन ऑस्टिन क्या है ?
Answer – एक चोटी
Q.224. ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – हिमाद्री
Q.225. जो नागा टीबा और महाभारत पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है ?
Answer – निम्न हिमालय
Q.226. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के अन्य नाम क्या है ?
Answer – पश्चिमी घाट
Q.227. हरित क्रांति शब्द का प्रयोग किस उच्च उत्पादन को इंगित करने के लिए किया गया है ?
Answer – प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता में वृद्धि करके।
Q.228. हरित क्रांति किन राज्यों में सर्वाधिक सफल रही ?
Answer – पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
Q.229. हरित क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
Answer – गेहूँ
Q.230. HYV कार्यक्रम को भारत में और क्या कहा जाता है ?
Answer – नई कृषि नीति
Q.231. भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
Answer – आंध्र प्रदेश
Q.232. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है ?
Answer – दुग्ध उत्पादन
Q.233. भारत का कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश ऐसा है कि इसके चार जिले हैं, लेकिन इसके किसी भी जिले की सीमा इसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
Answer – पुडुचेरी
Q.234. झीलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
Answer – लिम्नोलॉजी
Q.235. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
Answer – धौलाधार और पीर पंजाली
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment