HIMACHAL PRADESH VERY IMPORTANT GK IN HINDI
hp gk in hindi |
Q.1. 'शिमला घोषणापत्र' के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया?
(A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
(B) महाराजा रणजीत सिंह से सन्धि
(C) शिमला में पहले (प्रथम) चर्च की स्थापना
(D) कालका-शिमला रेलवे लाइन बिछाने की शुरुआत
ANSWER - अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
Q.2 किस वायसरॉय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था-“यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था"?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
ANSWER - लॉर्ड कर्जन
Q.3 काँगड़ा, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति ............ ई. सन् में अंग्रेजों के अधीन हुए।
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
ANSWER - 1846
Q.4. नाल-देहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वहीं कर दिया था। वह था:
(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड एल्गिन
(D) लॉर्ड डफरिन
ANSWER - लॉर्ड कर्जन
Q.5 1815 में हस्ताक्षरित सगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ?
(A) जीते गए क्षेत्रों पर गोरखों ने अपना आधिपत्य और दृढ़ किया
(B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
(C) सिखों के प्रभुत्व का अन्त
(D) राजा संसारचंद का सम्राट बन जाना
ANSWER - प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
Q.6 देशी राज्यों के अन्त के सिद्धांत की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
ANSWER - लॉर्ड डलहौजी
Q.7 यह किसने कहा “मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों (साम्राज्य) पर राज करते हैं, फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है।'
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड एमहर्स्ट
ANSWER - लॉर्ड एमहर्स्ट
Q.8 कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया?
(A) 1820 में
(B) 1828 में
(C) 1846 में
(D) 1857 में
ANSWER - 1846 में
Q.9 सन् 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?
(A) सिख तथा गोरखा
(B) सिख तथा अंग्रेज
(C) गोरखा तथा अंग्रेज
(D) अंग्रेज तथा हिमाचली देशी रियासतें
ANSWER - गोरखा तथा अंग्रेज
Q.10 यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था?
(A) 1880-1882
(B) 1855-1856
(C) 1820-1822
(D) 1825-1827
ANSWER - 1820-1822
Q.11 निम्नलिखित में से किसको गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासन काल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था?
(A) वजीर रामसिंह पठानिया
(B) रवीनगढ़ के राणा
(C) शिवानंद रमौल
(D) पण्डित पद्मदेव
ANSWER - वजीर रामसिंह पठानिया
Q.12 मण्डी, सुकेत काँगड़ा और स्पीति किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन आये?
(A) 1809 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1858 ई.
ANSWER - 1846 ई
Q.13 1863 में किस ब्रिटिश अधिकारी को प्रथम बार चम्बा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था?
(A) मेजर ब्लेयर रीड
(B) कनिंघम
(C) लार्ड लारेंस
(D) लार्ड डलहौजी
ANSWER - मेजर ब्लेयर रीड
Q.14 प्रथम विश्व युद्ध के समय काँगड़ा के किस राजा की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे 'महाराज' की उपाधि प्रदान की?
(A) जयचंद
(B) गरुण चंद
(C) रत्नचंद
(D) हरिचंद
ANSWER - जयचंद
Q.15 “लार्ड मायो" किस वर्ष पहली बार मण्डी आए?
(A) 1862
(B) 1866
(C) 1871
(D) 1876
ANSWER - 1871
Hp Patwari related gk ke sabhi part padhne ke liye - Click here
Current affairs se related sabhi part padhne ke liye - Click here
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
HIMACHAL SE RELATED QUESTIONS KE LIYE यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment