HIMACHAL PRADESH VERY IMPORTANT GK IN HINDI
Q.1 नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटरी हिमाचल प्रदेश के कौन से स्थान पर स्थित है?
ANSWER - पालमपुर
Q.2 लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र किस जिले में स्थित है ?
ANSWER - कुल्लू
Q.3 महाराजा संसारचंद नामक पुस्तक किसने लिखी है |
ANSWER - राजेश्वर नारायण सिंह ने
Q.4 सुकेती जीवाश्म पार्क किस जिलें में स्थित है ?
ANSWER - सिरमौर (नाहन)
Q.5 किस मुगल शासक के समय में फ्रांसीसी यात्री बर्नियर हिमाचल प्रदेश में आया था ?
ANSWER - औरंगजेब
Q.6 हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?
ANSWER - लक्षणा देवी
Q.7 किस चंबा शासक के शासनकाल में चूहे मारने की मनाही थी ?
ANSWER - मुसान वर्मन
Q.8 शेरशाह सूरी ने राज्य के किस स्थान पर विजय प्राप्त की थी?
ANSWER - कांगड़ा
Q.9 कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था ?
ANSWER - जगत सिंह
Q.10 शिमला शहर का नाम किस देवी के नाम पर रखा गया था?
ANSWER - हिंदू देवी श्यामला देवी के
Q.11 सुजानपुर के निकट आलमपुर कस्बा किस ने बसाया ?
ANSWER - आलम चंद
Q.12 ब्रह्मपुर राज्य के संस्थापक कौन थे?
ANSWER - मेरु वर्मन
Q.13 बैजनाथ को प्राचीन काल में किस नाम से पुकारा जाता है ?
ANSWER - किरग्राम
Q.14 जस्वान राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी?
ANSWER - राजपुरा में
Q.15 चंबा का रथ मेला किस का प्रतीक है ?
ANSWER - भस्मासुर
Q.16 शिमला हिमाचल प्रदेश से पहले किस राज्य की राजधानी थी?
ANSWER - पंजाब राज्य की
Q.17 ‘साच दर्रा’ हिमाचल के किस जिले में स्थित है ?
ANSWER - चंबा
Q.18 गुलारी नामक जोत प्रदेश में किस जिलें में स्थित है ?
ANSWER - लाहुल-स्पीति
Q.19 पंजाब की राजधानी किस वर्ष शिमला से चंडीगड़ स्थानांतरित की गयी ?
ANSWER - 1953 में
Q.20 महाभारत काल में भीम ने राक्षस जाति कि किस कन्या से विवाह किया था जो बाद में कुल्लू राज्य की कुलदेवी के रूप में पूजी गई?
ANSWER - देवी हिडिंबा
No comments:
Post a Comment